*G L NEWS*देश विदेश

स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल के पिता मोहनलाल मित्तल का लंदन में हुआ 99 वर्ष की उम्र में निधन,पीएम मोदी ने शोक जताया, लिखा- उनकी हर मुलाकात को संजोकर रखता हूं, राजस्थान के चूरू का रहने वाला है मित्तल परिवार

स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल के पिता मोहनलाल मित्तल का लंदन में हुआ 99 वर्ष की उम्र में निधन,पीएम मोदी ने शोक जताया, लिखा- उनकी हर मुलाकात को संजोकर रखता हूं, राजस्थान के चूरू का रहने वाला है मित्तल परिवार kshititech
प्रसिद्ध उद्योगपति मोहनलाल मित्तल

स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल के पिता मोहनलाल मित्तल का लंदन में हुआ 99 वर्ष की उम्र में निधन,पीएम मोदी ने शोक जताया, लिखा- उनकी हर मुलाकात को संजोकर रखता हूं

दिल्ली से हमारे संवाददाता की विशेष खबर

सक्ती- दुनिया के जाने-माने उद्योगपति स्टील किंग और आर्सेलर मित्तल के मालिक लक्ष्मी नारायण मित्तल के पिता मोहनलाल मित्तल का 99 वर्ष की उम्र में लंदन में निधन हो गया, मोहनलाल मित्तल के निधन पर पीएम मोदी ने फोटो पोस्ट करके संवेदनाएं व्यक्त की हैं।मोहनलाल मित्तल के निधन पर पीएम मोदी ने यही फोटो पोस्ट करके संवेदनाएं व्यक्त की है,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्योगपति मोहनलाल मित्तल के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने मित्तल की उद्योग जगत में विशिष्टता और भारतीय संस्कृति के प्रति उनके उत्साह की सराहना की। मोदी ने कहा कि मित्तल ने समाज की प्रगति के लिए कई परोपकारी कार्य किए। उनके निधन से वह दुखी हैं और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की।

स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल ने कहा- पिता असाधारण इंसान थे

आर्सेलर मित्तल के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन लक्ष्मी मित्तल ने अपने पिता के निधन की जानकारी देते हुए कहा कि उनके पिता एक असाधारण इंसान थे, जिनकी मेहनत और मजबूत धार्मिक आस्था जीवनभर उनके साथ रही। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी की शाम लंदन में परिवार के बीच उनके पिता का शांतिपूर्वक निधन हुआ। वे कुछ ही महीनों में 100 साल के होने वाले थे।लक्ष्मी मित्तल ने कहा कि उनके पिता राजस्थान के छोटे से गांव राजगढ़ से थे और बेहद साधारण परिवार में जन्मे थे। बचपन से ही उन्होंने अपने हालात से ऊपर उठने का संकल्प लिया। उन्हें मेहनत पर पूरा भरोसा था और वे मानते थे कि सफलता की सबसे बड़ी कुंजी कड़ी मेहनत होती है। पढ़ाई के दौरान भी उन्हें कॉमर्स में खास रुचि थी।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बोले- उनकी हिम्मत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगी

नरेंद्र मोदी सरकार के कॉमर्स और इंडस्ट्री मिनिस्टर पीयूष गोयल ने भी उद्योगपति को याद किया और उनके खास योगदान के बारे में बात की। गोयल ने X पर पोस्ट किया- मोहन लाल मित्तल जी के निधन से दुखी हूं। एक जाने-माने इंडस्ट्रियलिस्ट, उन्होंने एक मजबूत बिजनेस विरासत की नींव रखकर एंटरप्राइज की दुनिया में खास योगदान दिया। उनकी हिम्मत और समाज सेवा के काम आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देते रहेंगे। दुख की इस घड़ी में उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।

परिवार और रिश्तों को हमेशा दी अहमियत

लक्ष्मी मित्तल ने बताया कि कारोबार में बड़ी सफलता हासिल करने के बावजूद उनके पिता जमीन से जुड़े रहे। वे परिवार और दोस्तों के बेहद करीब थे और जीवन के छोटे-बड़े पलों को साथ मनाने में विश्वास रखते थे। वे नियमित फोन करते थे और जन्मदिन, शादी की सालगिरह, ग्रेजुएशन जैसे मौकों पर मौजूद रहने की पूरी कोशिश करते थे।मोहन लाल मित्तल अपने पीछे पांच बच्चे, उनके जीवनसाथी, 11 पोते-पोतियां और 22 परपोते छोड़ गए हैं।लक्ष्मी मित्तल ने कहा, “हम सभी उन्हें बहुत प्यार करते थे, उन्हें गहराई से याद करेंगे और उनके लंबे, प्रेरणादायक जीवन और विरासत का सम्मान करते हैं।”

राजस्थान के चुरू के रहने वाले थे मित्तल

राजस्थान भाजपा के नेता सतीश पूनिया ने पोस्ट करके उनके निधन पर शोक जताया। उन्होंने लिखा- एक छोटे से गांव से निकलकर पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाले राजस्थान के चूरू जिले के सादुलपुर कस्बे में जन्मे मोहनलाल मित्तल का निधन उद्योग जगत के एक युग का अंत है। उनके सुपुत्र स्टील किंग लक्ष्मी निवास मित्तल सहित समस्त परिवार जनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति दे।

1995 में लंदन शिफ्ट हुए थे लक्ष्मी मित्तल, बिलियनेयर्स रो में कई प्रॉपर्टीज

फोर्ब्स की अमीरों की लिस्ट के मुताबिक लक्ष्मी मित्तल की नेटवर्थ करीब 1.8 लाख करोड़ रुपए है। वे भारत के 12वें और दुनिया के 104वें सबसे अमीर इंसान हैं।वे दुनिया की सबसे बड़ी स्टील कंपनी आर्सेलर मित्तल के चेयरमैन हैं। मित्तल 1995 में लंदन शिफ्ट हुए थे और जल्दी ही ब्रिटेन के सबसे बड़े भारतीय बिजनेसमैन बन गए।
2019 में मित्तल और जापान की निप्पॉन स्टील ने मिलकर एस्सार स्टील को ₹59,000 करोड़ में खरीदा था। यह डील उस साल की सबसे बड़ी खबरों में से एक थी।2021 में मित्तल ने CEO की कुर्सी अपने बेटे आदित्य मित्तल को सौंप दी, लेकिन वे आज भी एग्जीक्यूटिव चेयरमैन हैं यानी कंपनी की सारी बड़ी स्ट्रैटेजी पर उनकी नजर बनी हुई है।लंदन के सबसे महंगे इलाके केंसिंग्टन पैलेस गार्डन्स (जिसे बिलियनेयर्स रो कहते हैं) में उनकी कई प्रॉपर्टीज हैं। इनमें सबसे मशहूर है “ताज मित्तल” नाम की प्रॉपर्टी।रिपोर्ट के मुताबिक लंदन में उनका बड़ा ठिकाना बना रहेगा, लेकिन बेस दुबई और स्विट्जरलैंड शिफ्ट कर रहे हैं। ताकि आने वाली पीढ़ी को इनहेरिटेंस टैक्स न देना पड़े।

प्रातिक्रिया दे

Back to top button