



नेता प्रतिपक्ष महंत ने लिखा शक्ति जिले के प्रभारी मंत्री को पत्र- विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 39 नए निर्माण कार्यों को स्वीकृति देने करी मांग, प्रदेश प्रतिनिधि ठाकुर गुलजार सिंह एवं पूर्व मंडी अध्यक्ष रूप नारायण साहू ने दी जानकारी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने शक्ति जिले की नवनियुक्त प्रभारी मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े को एक पत्र प्रेषित कर अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत करीब 39 नए विकास कार्यों के लिए राशि स्वीकृत करने की मांग की है,विधानसभा अध्यक्ष महंत ने अपने प्रेषित पत्र में बताया है कि उनके विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतो में नए निर्माण कार्यों के लिए जनता निरंतर मांग कर रही है, तथा जन भावनाओं को देखते हुए इस विधानसभा क्षेत्र में नए निर्माण कार्यों को स्वीकृति प्रदान करें, उपरोक्त जानकारी छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि ठाकुर गुलजार सिंह एवं पूर्व मंडी अध्यक्ष शक्ति रूप नारायण साहू ने दी है, तथा ठाकुर गुलजार सिंह ने बताया है की शक्ति विधानसभा क्षेत्र में आने वाले समय में नए विकास कार्यों की आवश्यकता है, तथा नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत को संबंधित ग्राम पंचायत के नागरिकों ने उपरोक्त निर्माण कार्यों के लिए अवगत कराया है





