छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्ती

मिशन शराब-शक्ति-मालखरौदा पुलिस की अवैध शराब विक्रेताओं पर ताड बतोड़ कार्रवाई, एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन में पुलिस सक्रिय, सभी थाना प्रभारी जुटे शराब के प्रकरण बनाने में

मिशन शराब-शक्ति-मालखरौदा पुलिस की अवैध शराब विक्रेताओं पर ताड बतोड़ कार्रवाई, एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन में पुलिस सक्रिय, सभी थाना प्रभारी जुटे शराब के प्रकरण बनाने में Console Corptech
अवैध शराब विक्रेताओं पर पुलिस की कार्रवाई
मिशन शराब-शक्ति-मालखरौदा पुलिस की अवैध शराब विक्रेताओं पर ताड बतोड़ कार्रवाई, एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन में पुलिस सक्रिय, सभी थाना प्रभारी जुटे शराब के प्रकरण बनाने में Console Corptech
अवैध शराब विक्रेताओं पर पुलिस की कार्रवाई

शक्ति-मालखरौदा पुलिस की अवैध शराब विक्रेताओं पर ताड बतोड़ कार्रवाई, एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन में पुलिस सक्रिय

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल

सक्ति-पुलिस अधीक्षक सक्ती के निर्देश पर सक्ती पुलिस की अवैध शराब पर कार्यवाही जारी है,दो और अवैध शराब विक्रेता पर की गई 34(2) की कारवाई,7 लीटर महुआ और 29 पाव देशी शराब जप्त की गई है,नाम आरोपी:- 1/ राज सिंह छत्री पिता लखन सिंह,24 वर्ष,एवम गोविंदा है,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षिका अंकिता शर्मा के द्वारा जिले में अवैध शराब कारोबारियों एवम नशे के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के दिये दिशा निर्देश सभी थानों को दिए गए हैं। उक्त निदेशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति गायत्री सिंह के मार्गदर्शन पर सक्ति पुलिस सतत अभियान चला कर कारवाई कर रही है। दिनांक 29/2/24 को सक्ति पुलिस के द्वारा अवेध शराब के विरुद्ध अभियान में कार्यवाही हेतु नगर निरीक्षक विवेक शर्मा के द्वारा टीम रवाना की गई थी । इस अभियान के दौरान सक्ति में रेलवे स्टेशन के पास पुलिस की टीम को व्यक्ति राज सिंह राजपूत के द्वारा महुआ शराब बिक्री करने की सूचना प्राप्त हुई,जहां जाकर चेक करने पर महुआ शराब बिक्री कर रहे राज सिंह राज को महुआ शराब बेचते पाने पर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2)आबकारी अधिनियम के प्रावधानों के तहत कारवाई करते हुए, बरामद 7 लीटर महुआ शराब को जप्त करके आरोपी राज सिंह छत्री पिता लखन सिंह,24 वर्ष, वार्ड no 18* को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया,इसी तरह पुलिस की दूसरी टीम ने झूलकदम रोड में एक व्यक्ति को बाइक में जाते समय मुखबिर सूचना के आधार पर चेक किया, जिसके पास से 29 पाव देशी शराब मिली, जिसकी बिक्री करने ले जा रहा था, उक्त 29 पाव शराब को और मोटर साइकिल को जप्त करके आरोपी के विरुद्ध भी 34(2) आबकारी अधिनियम की करवाई की जाकर रिमांड पर भेजा गया, जहां से माननीय न्यायलय के द्वारा आरोपियों को जेल भेज दिया गया। मोटर साइकिल को राजसात करने की कारवाई पृथक से की जा रही है,उक्त कार्यवाही में ए एस आई शंकर साहू, आई माननेवार आरक्षक ,गणेश साहू घनश्याम टंडन, नामदेव श्याम गाबेल सेतराम डोरीलाल कटकवार, विजय जोल,अजय राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।पुलिस अधीक्षिका सक्ती अंकिता शर्मा ने कहा है, की सक्ति क्षेत्र में है कि नशे के अवैध कारोबार करने जुआ, सट््टा खेलने/खेलाने वालों तथा किसी भी प्रकार के अपराध में संलिप्त तत्वों के विरुद्ध कठोर कारवाई सतत जारी रहेगी

अवैध रूप से महुआ शराब रखने वाले पर मालखरौदा पुलिस की कार्रवाई

सक्ति-दिनांक – 29.02.24 को अवैध रूप से महुआ शराब कब्जे में रखने वाले आरोपियों के विरुद्ध मालखरौदा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही हुई है,एक महिला सहित दो पुरुष आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी अधि. के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को जेल दाखिल किया गया हसि,जिला पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती गायत्री सिंह के मार्गदर्शन में नशे के विरुद्ध में लगातार जिला पुलिस द्वारा कार्यवाही किया जा रहा है साथ ही साथ चलित थाना के माध्यम से लोगों में नशे से दूर रहने तथा अपराध के संबंध में जानकारी देकर जागरूक भी किया जा रहा है, परंतु कुछ अपराधियों के द्वारा अभी भी लुक – छिपकर अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर बिक्री कर रहे हैं, आज दिनांक 29.02.2024 को थाना प्रभारी मालखरौदा निरीक्षक राजेश चंद्रवंशी के द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर सहायक उप निरीक्षक राधेश्याम राठौर, संतोष तिवारी और प्रधान आरक्षक अयूब खान के अलग-अलग टीम बनाकर सूचना के आधार पर अलग – अलग जगहों पर दबिश दिया गया । ग्राम मालखरौदा में दो आरोपी तथा ग्राम नागझर में एक महिला आरोपी के कब्जे से कुल 38 लीटर हाथ भट्टी का बना कच्ची महुआ शराब जाप्तकर आरोपियों के विरुद्ध विधिवत 34 (दो) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाही कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया जहां से आरोपीगण को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है । उक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक संतोष तिवारी, राधेश्याम राठौर प्रधान आरक्षक अयूब खान, आरक्षक सनी जोशी, डमरू धर गबेल, महेंद्र कंवर, रोहित सिदार, राजू खूंटे, रामाधार रात्रे, महिला आरक्षक गीतांजलि चंद्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा,नाम पता आरोपीगण-कार्तिक राम बंजारे पिता बुद्धू राम बंजारे, उम्र 55 साल निवासी – मालखरौदा, थाना मालखरौदा जिला (शक्ति),सहदेव टंडन पिता सल्लू राम टंडन, उम्र 35 साल निवासी मालखरौदा, थाना मालखरौदा जिला (शक्ति),प्रमिला बाई पंकज पति जोशीक पंकज, उम्र 60 वर्ष निवासी – ग्राम नागझर थाना मालखरौदा जिला (शक्ति) है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button