मिशन जांजगीर चांपा- लोकसभा प्रभारी गौरीशंकर अग्रवाल ने किया तीन चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन, गौरीशंकर ने कहा- देश में तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने एकजुट होकर हम सभी करेंगे कार्य, प्रत्याशी कमलेश जांगड़े ने कहा- मोदी जी के नेतृत्व में जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र का करेंगे सर्वांगीण विकास, राज्य में सरकार बनने के बाद भाजपा कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव को लेकर हैं उत्साहित
लोकसभा प्रभारी गौरीशंकर अग्रवाल ने किया तीन चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन, गौरीशंकर ने कहा- देश में तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने एकजुट होकर हम सभी करेंगे कार्य, प्रत्याशी कमलेश जांगड़े ने कहा- मोदी जी के नेतृत्व में जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र का करेंगे सर्वांगीण विकास
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- 4 मार्च को जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र के जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा विधानसभा, शक्ति जिले के शक्ति विधानसभा एवं चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के डभरा में छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी गौरीशंकर अग्रवाल ने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया, इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि आने वाले लोकसभा के चुनाव में देश में प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार बनाने के लिए हम सभी मिलजुल कर प्रयास करेंगे एवं आज भारत देश का मान सम्मान विगत साल 2014 के बाद से निरंतर विश्व स्तर पर स्थापित हुआ है,तथा यह हम सभी के लिए गौरव है कि आज भारत देश में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इस देश ने प्रगति के सोपान तय किए हैं
लोकसभा प्रभारी गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री रामचंद्र जी के भव्य मंदिर का निर्माण हुआ है, तो वहीं आज जनकल्याण के काम हो रहे हैं,चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के दौरान जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े ने भी कहा कि आप सभी के सहयोग से हम इस लोकसभा क्षेत्र के विकास को और अधिक तेजी से करेंगे एवं एक-एक मतदाता तथा एक-एक कार्यकर्ता के सहयोग से ही नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री के पद पर विराजित होंगे एवं कमलेश जांगड़े ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं एवं माताओ-बहनों को भी लोकसभा के चुनाव में भाजपा को रिकॉर्ड वोटो से जीताने के लिए मेहनत करने की बात कही, वहीं लोकसभा क्षेत्र के तीन चुनाव कार्यालयों के उद्घाटन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में भी भारी उत्साह देखा गया तथा सैकड़ो की संख्या में जहां कार्यकर्ता मौजूद रहे तो वहीं इस दौरान प्रमुख रूप से लोकसभा के प्रभारी गौरीशंकर अग्रवाल,जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र के संयोजक कृष्णकांत चंद्रा,छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, लोकसभा क्षेत्र के सहसंयोजक डॉक्टर खिलावन साहू, श्रीमती संयोगिता सिंह जूदेव, भाजपा शक्ति जिले के प्रभारी गुरुपाल सिंह भल्ला सहित काफी संख्या में जांजगीर चंपा एवं शक्ति जिले के संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं निर्वाचित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे
तथा 4 मार्च को भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा क्षेत्र के तीन चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर अपनी तैयारी को प्रारंभ कर दिया है, तथा शक्ति शहर के स्टेशन रोड में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन चंद्रा समाज के भवन में किया गया जहां कार्यकर्ताओं की भीड़ से उत्साहित आगंतुक नेताओं ने कहा की शक्ति विधानसभा क्षेत्र में हमने भले ही विधानसभा के चुनाव में जीत हासिल नहीं की हो किंतु लोकसभा के चुनाव में हमें रिकॉर्ड वोटो से जीत दर्ज करना है, तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने वायदों के अनुरूप किसानों को बोनस की राशि एवं महतारी वंदन योजना के तहत फार्म भरवाकर 8 मार्च से इसकी राशि वितरण का कार्य किया जाना है, एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश में दो महीनो में ही भाजपा की सरकार ने जो काम किए हैं वह काफी गौरवशाली है, वही इस अवसर पर आगंतुक नेताओं का भी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया तथा सभी ने लोकसभा के चुनाव में दृढ़ संकल्प लेकर चुनाव जीतने की बात कही