छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

मिशन अवैध शराब-डीएसपी चंद्रहास ने किया डभरा थाने के अंतर्गत 7 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त, एसपी अंकिता के निर्देश पर डभरा थाने में लगातार शराब के दर्ज हो रहे हैं मामले

मिशन अवैध शराब-डीएसपी चंद्रहास ने किया डभरा थाने के अंतर्गत 7 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त, एसपी अंकिता के निर्देश पर डभरा थाने में लगातार शराब के दर्ज हो रहे हैं मामले Console Corptech
पुलिस थाना डभरा में अवैध शराब के खिलाफ मामला दर्ज

डीएसपी चंद्रहास ने किया डभरा थाने के अंतर्गत 7 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त, एसपी अंकिता के निर्देश पर डभरा थाने में लगातार शराब के दर्ज हो रहे हैं मामले

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- जिला-सक्ती पुलिस के अंतर्गत थाना डभरा में अवैध शराब पर कार्यवाही की गई है, पुलिस अधीक्षक अकिता शर्मा (भा.पु.से) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा पटेल (रापु.से.) एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर / डभरा अंजली गुप्ता (रा पु.से.) के द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब, जुओं सट्टा के घर पकड़ कर कार्यवाही के संबंध में रोकथाम के लिए कड़ी निर्देश दिये गये है के परिपालन में थाना डभरा प्रभारी प्र उप पुलिस अधीक्षक चन्द्रहास के द्वारा लगातार अवैध शराब एवं शराब कोचियों के खिलाफ कार्यवाही किया जा रहा है। इस क्रम में 18 मार्च को सउनि शंकर साहू को जरिये मुखबिर से ग्राम तेन्दुमुडी निवासी धनीराम चन्द्रा अपने घर के सामने काफी मात्रा में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री के लिये रखा हुआ है सूचना के बारे में एस.डी ओ.पी महोदय चन्द्रपुर / डभरा अंजली गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा पटेल मैडम को अवगत कराकर उचित दिशा निर्देश प्राप्त कर सूचना तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही करने आरोपी के घर के सामनी एक पीले रंग की प्लास्टीक की बड़ी जरीकेन में 07 लीटर अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब रखा मिला। जिसे आरोपी द्वारा बिक्री करने हेतु रखना बताया गया वैद्य दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु लिखित में नोटिस देने पर अपने पास कोई वैद्य कागजात नहीं होना लिखकर दिया। जिस पर उक्त शराब को समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आब० अधिनियम का पाये जाने से धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी धनीराम चन्द्रा पिता स्व लक्ष्मण चन्द्रा उम्र 38 वर्ष साकिन तेन्दुमुड़ी, थाना डभरा, जिला-सक्ती को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया हसि,उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी प्र.डी एसपी चन्द्रहास के नेतृत्व में सउनि शंकर साहू, आर. संजीव राठौर का सराहनीय योगदान रहा।

प्रातिक्रिया दे

Back to top button