छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्ती

30 जुलाई को ग्रामीण जनप्रतिनिधियों की महंत जी से मुलाकात–ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत प्रयासरत, जनप्रतिनिधियों ने कहा- आपके विधायकी कार्यकाल में क्षेत्र विकास के मामले में प्रदेश में अव्वल

30 जुलाई को <em>ग्रामीण जनप्रतिनिधियों की महंत जी से मुलाकात--ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत प्रयासरत, जनप्रतिनिधियों ने कहा- आपके विधायकी कार्यकाल में क्षेत्र विकास के मामले में प्रदेश में अव्वल</em> kshititech
शक्ति के जनप्रतिनिधियों ने कोरबा पहुंचकर करी अपने लाडले विधायक से मुलाकात
30 जुलाई को <em>ग्रामीण जनप्रतिनिधियों की महंत जी से मुलाकात--ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत प्रयासरत, जनप्रतिनिधियों ने कहा- आपके विधायकी कार्यकाल में क्षेत्र विकास के मामले में प्रदेश में अव्वल</em> kshititech
विधानसभा अध्यक्ष महंत से मिलने पहुंचे उनके प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन एवं ग्रामीण जनप्रतिनिधि

ग्रामीण जनप्रतिनिधियों की महंत जी से मुलाकात–ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत प्रयासरत, जनप्रतिनिधियों ने कहा- आपके विधायकी कार्यकाल में क्षेत्र विकास के मामले में प्रदेश में अव्वल

सकती छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- शक्ति विधानसभा क्षेत्र के विधायक के रुप में डॉ चरणदास महंत वर्ष 2018 में निर्वाचित हुए, 2018 के बाद से निरंतर आज पर्यंत तक पूरा क्षेत्र विकास के मामले में प्रदेश में अव्वल स्थान पर है,महंत जी के प्रयासों से जहां ग्रामीण क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि भी उनकी प्रशंसा करते नहीं थकते तो वही महंत जी भी संवेदनशीलता के साथ पूरे क्षेत्र में एक एक समस्या को लेकर गंभीर हैं

सक्ती विधानसभा क्षेत्र के सरपंच अपने अपने ग्राम पंचायतों की समस्याओं को लेकर विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत से कोरबा निवास पहुंचकर समस्याओं से विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत को अवगत कराया, सरपंचों द्वारा बताया गया कि विधानसभा क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है कुछ गांव की गलियों में कई वर्षों से सीसी रोड की मांग की जा रही है परंतु मांग पूर्ण नहीं हो पाई थी जिस पर आज हम सभी सरपंचों व्दारा अनेकों कार्य मुक्तिधाम मंगल भवन सामुदायिक सड़कों के निर्माण के लिए ज्ञापन सौंपकर उन्हें अवगत कराया गया सरपंचों की समस्याओं को सुनकर डॉ चरणदास महंत के द्वारा सीसी रोड निर्माण सहित कई कार्यों की स्वीकृति प्रदान करते हुए उच्च अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश सरपंचों ने बताया की सक्ती– विधानसभा क्षेत्र के किसी भी ग्रामीण क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई भी समस्या हो मुझे तत्काल अवगत कराएं हर ग्रामीणों को अच्छी सुविधा मिले गांव में आने जाने के लिए सुगम रास्ता सामुदायिक भवन मंगल भवन हो ताकि ग्रामीणों को कार्यक्रम के लिए परेशानी ना हो और मेरा एक ही सपना है की विधानसभा क्षेत्र सक्ती विकास के नाम से पूरे छत्तीसगढ़ में जाना जाए इस पर सरपंचों ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के प्रति विश्वास जताते हुए कहा कि पहली बार हमें एहसास हुआ कि हमारे क्षेत्रीय विधायक ने हमारी समस्याओं को आवश्यक रुप से बैठकर हम से चर्चा करते हुए जाना और समस्याओं का तत्काल निराकरण किया इसके लिए हम सभी सरपंच उनके प्रति आभार प्रकट करते हैं और हम आने वाले दिनों में यही प्रयासरत रहेंगे ताकि हमें ऐसा ही विधायक मिले जो हमारी समस्याओं को सुने और उसका निराकरण करें

शक्ति विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की अपने लाड़ले विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष से चर्चा एवम मांग के समय विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन, चमरा बरपाली सरपंच हीरा यादव, सकरेली खुर्द सरपंच छबिलाल कंवर, बोकरामुड़ा सरपंच श्रीमती कंवर घूईचुआ, सरपंच योगेश पटेल रेड़ा सरपंच वेद यादव गिधौरी सरपंच मंसाराम अजय कुमार बरेठ उपस्थित थे

प्रातिक्रिया दे

Back to top button