छत्तीसगढ़धार्मिकरायपुरसक्ती

नैला-जांजगीर में संपन्न हुआ आर्ट ऑफ लिविंग का मेडिटेशन शिविर आनंद की लहर, दुनिया के 184 देश में पूज्य श्री श्री रविशंकर जी के मार्गदर्शन में हो रहा ऐसा शिविर

नैला-जांजगीर में संपन्न हुआ आर्ट ऑफ लिविंग का मेडिटेशन शिविर आनंद की लहर, दुनिया के 184 देश में पूज्य श्री श्री रविशंकर जी के मार्गदर्शन में हो रहा ऐसा शिविर kshititech
नैला जांजगीर में आर्ट ऑफ लिविंग परिवार द्वारा आनंद की लहर कार्यक्रम

नैला-जांजगीर में संपन्न हुआ आर्ट ऑफ लिविंग का मेडिटेशन शिविर आनंद की लहर

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती-18 अगस्त को नैला जांजगीर आर्ट ऑफ लिविंग मेडिटेशन हॉल मे 6 शिविर संपन्न हुए,जो आनंद की लहर के नाम से जाना जाता है, और यह आर्ट ऑफ लिविंग के अंतर्गत आता है,ज्ञात हो कि आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता पूज्य श्री श्री रविशंकर जी हैं और उनका यह शिविर दुनिया के 184 से अधिक देशों में इस समय कंडक्ट किया जा रहा है ,और इस शिविर में भाग लेने वाले जो प्रतिभागी थे,वे अधिकांश युवा बिल्कुल नवयुवक थे और उन्होंने इस शिविर में जो कुछ भी अपने अनुभव को बताया है वह अपने आप में एक आश्चर्यजनक था हर एक पार्टिसिपेंट्स ने हर एक प्रतिभागी ने यहां पर अपने भीतर एक ऊर्जा का एक नया आयाम महसूस किया और सब ने तनाव से मुक्ति खुशी और शांति का अनुभव किया, इस शिविर के माध्यम से समिति ने कहा कि जब कभी भी आपको मौका मिले इस शिविर का आप लाभ जरूर उठाए एवम अधिक जानकारी हेतु आर्ट ऑफ लिविंग टीचर अजय अग्रवाल से संपर्क कर सकते हैं,जिनका मोबाइल नंबर 9303830411 है

Back to top button