छत्तीसगढ़धार्मिकरायपुरसक्तीसामाजिक

रायपुर के स्वर्ण भूमि में 12 एवं 13 नवंबर को होगा सामूहिक तुलसी विवाह एवं एकादशी उद्यापन कार्यक्रम, निकलेगी भव्य बारात, हेमलता बंसल, अनीता खंडेलवाल एवं मधु मित्तल ने दी जानकारी, कार्यक्रम में शामिल होने के लिए करवा सकते हैं अग्रिम पंजीयन

रायपुर के स्वर्ण भूमि में 12 एवं 13 नवंबर को होगा सामूहिक तुलसी विवाह एवं एकादशी उद्यापन कार्यक्रम, निकलेगी भव्य बारात, हेमलता बंसल, अनीता खंडेलवाल एवं मधु मित्तल ने दी जानकारी, कार्यक्रम में शामिल होने के लिए करवा सकते हैं अग्रिम पंजीयन kshititech
स्वर्ण भूमि में होने वाले सामूहिक तुलसी विवाह एवं एकादशी उद्यापन की तैयारी चालू
रायपुर के स्वर्ण भूमि में 12 एवं 13 नवंबर को होगा सामूहिक तुलसी विवाह एवं एकादशी उद्यापन कार्यक्रम, निकलेगी भव्य बारात, हेमलता बंसल, अनीता खंडेलवाल एवं मधु मित्तल ने दी जानकारी, कार्यक्रम में शामिल होने के लिए करवा सकते हैं अग्रिम पंजीयन kshititech
सामूहिक तुलसी विवाह एवं एकादशी उद्यापन का आमंत्रण आप सभी के लिए

रायपुर के स्वर्ण भूमि में 12 एवं 13 नवंबर को होगा सामूहिक तुलसी विवाह एवं एकादशी उद्यापन कार्यक्रम, निकलेगी भव्य बारात, हेमलता बंसल, अनीता खंडेलवाल एवं मधु मित्तल ने दी जानकारी

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- आगामी 12 एवं 13 नवंबर 2024 को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर शहर के विधानसभा रोड स्थित स्वर्ण भूमि में भव्य सामूहिक तुलसी विवाह एवं एकादशी उद्यापन का कार्यक्रम होने जा रहा है, उपरोक्त जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सदस्य श्रीमती हेमलता बंसल, श्रीमती अनीता खंडेलवाल एवं श्रीमती मधु मित्तल ने बताया कि सामूहिक तुलसी विवाह एकादशी उद्यापन को लेकर तैयारियां प्रारंभ हो गई है, एवं इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से भी धर्म प्रेमी जोड़े शामिल होंगे, साथ ही आगंतुक जोड़ों के आवास एवं भोजन की संपूर्ण व्यवस्थाएं आयोजक संस्था की ओर से की जाएगी तथा इस अवसर पर ऐतिहासिक भव्य शोभायात्रा बारात ढोल- बाजो के साथ निकलेगी तथा इस अवसर पर निकलने वाली बारात में भी पूरे शहर वासी शामिल होंगे, आयोजन समिति की श्रीमती हेमलता बंसल ने बताया कि स्वर्ण भूमि रायपुर में पहली बार होने जा रहे इस सामूहिक तुलसी विवाह एवं एकादशी उद्यापन कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी उत्साह है, तथा इस कार्यक्रम हेतु अग्रिम पंजीयन करवारकर इसमें शामिल हो सकते हैं, तथा अधिक जानकारी के लिए श्रीमती हेमलता बंसल के मोबाइल नंबर 7489270334, श्रीमती अनीता खंडेलवाल 7000146262 एवं श्रीमती मधु मित्तल 8319386695 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button