*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

मंच परिवार की रचनात्मक पहल- शक्ति की मेधावी बिटिया आँचल अग्रवाल के CA बनने पर मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा ने किया 13 जुलाई को सम्मान, श्रीकिशन अग्रवाल के निवास पर पहुंचे मंच के सदस्य, बंसल परिवार की मेधावी बिटिया प्राची बंसल का भी किया था मंच ने सम्मान, शक्ति का मंच परिवार समाज के बच्चों को प्रोत्साहन देने सदैव करता है अग्रणी पहल

मंच परिवार की रचनात्मक पहल- शक्ति की मेधावी बिटिया आँचल अग्रवाल के CA बनने पर मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा ने किया 13 जुलाई को सम्मान, श्रीकिशन अग्रवाल के निवास पर पहुंचे मंच के सदस्य, बंसल परिवार की मेधावी बिटिया प्राची बंसल का भी किया था मंच ने सम्मान, शक्ति का मंच परिवार समाज के बच्चों को प्रोत्साहन देने सदैव करता है अग्रणी पहल kshititech
13 जुलाई को मंच के सदस्यो ने सुश्री आँचल अग्रवाल के चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने पर उनके निवास पर पहुंचकर उन्हें दी बधाई
मंच परिवार की रचनात्मक पहल- शक्ति की मेधावी बिटिया आँचल अग्रवाल के CA बनने पर मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा ने किया 13 जुलाई को सम्मान, श्रीकिशन अग्रवाल के निवास पर पहुंचे मंच के सदस्य, बंसल परिवार की मेधावी बिटिया प्राची बंसल का भी किया था मंच ने सम्मान, शक्ति का मंच परिवार समाज के बच्चों को प्रोत्साहन देने सदैव करता है अग्रणी पहल kshititech
सुश्री प्राची बंसल के चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने पर मंच परिवार ने उनके निवास पर पहुंच कर दी थी शुभकामनाएं

शक्ति की मेधावी बिटिया आँचल अग्रवाल के CA बनने पर मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा ने किया 13 जुलाई को सम्मान, श्रीकिशन अग्रवाल के निवास पर पहुंचे मंच के सदस्य, बंसल परिवार की मेधावी बिटिया प्राची बंसल का भी किया था मंच ने सम्मान

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- शक्ति शहर की प्रतिष्ठित फर्म SK फाइनेंस के डायरेक्टर श्रीकिशन अग्रवाल लीला एवं समाज सेविका श्रीमती मीना अग्रवाल की मेधावी सुपुत्री सुश्री आँचल अग्रवाल के चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने पर मारवाड़ी युवा मंच की शक्ति शाखा ने 13 जुलाई को उनके निवास पर पहुंच कर गुलदस्ता भेंटकर उनका सम्मान किया, तथा उनकी सफलता पर उनका उत्साह वर्धन किया, इस अवसर पर सुश्री आँचल अग्रवाल के पिता श्री किशन अग्रवाल लीला उनकी माता श्रीमती मीना अग्रवाल सहित उनके परिवारजन भी मौजूद थे, इस दौरान मारवाड़ी युवा मंच की शक्ति शाखा के सदस्यों ने कहा की शक्ति शहर में अग्रवाल समाज की मेधावी बेटियों के लगातार चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षाओं एवम अन्य प्रतियोगी में सफलता अर्जित करने पर पूरा समाज गौरवांनित हुआ है, एवं हम सभी आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं, इस अवसर पर सुश्री आँचल अग्रवाल ने भी मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा के सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके मिले इस आशीर्वाद पर कृतध्नता व्यक्त की वही मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा के पहुंचे सदस्यों को एस के फाइनेंस के डायरेक्टर श्रीकिशन अग्रवाल द्वारा उनका स्वागत करते हुए उन्हें स्वल्पाहार भी कराया गया तथा मंच द्वारा लगातार बच्चों की सफलता पर दिए जा रहे ऐसे प्रोत्साहन पर उनका आभार भी व्यक्त किया, इस दौरान मारवाड़ी युवा मां शक्ति शाखा के अध्यक्ष मनीष कथूरिया, हरिओम अग्रवाल, कन्हैया गोयल, महेंद्र जिंदल, रवि अग्रवाल अशोका, गजेंद्र गज्जू डालमिया, प्रकाश चंद्र अग्रवाल ट्राली, अनुराग जिंदल,राकेश अग्रवाल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे

शक्ति की प्राची बंसल के भी चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने पर मंच परिवार ने दी थी उन्हें बधाई

सक्ती- शक्ति शहर की प्रतिष्ठित फर्म बृजलाल श्यामलाल के संचालक दिनेश बंसल एवं श्रीमती ऋतु बंसल की लाडली मेधावी सुपुत्री सुश्री प्राची बंसल के चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने पर मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा ने भी उनके निवास पर पहुंचकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी थी, इस दौरान सुश्री प्राची बंसल के चाचा छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज शक्ति इकाई के अध्यक्ष मुकेश बंसल सहित उनके परिवारजन भी मौजूद थे तथा मंच परिवार ने उन्हें भी उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी थी, इस दौरान मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा के हरिओम अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल श्री अनुराग, रवि अग्रवाल अशोका, गजेंद्र अग्रवाल डालमिया, रितेश अग्रवाल डीएम, अनुराग जिंदल, राकेश अग्रवाल शांति पैलेस सहित मंच के सदस्य मौजूद रहे

मंच परिवार शक्ति की पहल का शहर वासियों ने भी किया स्वागत

सक्ती-शक्ति की मारवाड़ी युवा मंच शाखा द्वारा लगातार अपनी स्थापना के बाद से ही निरंतर शहर में मारवाड़ी समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सफलता अर्जित करने वाले लोगों का सम्मान किया जा रहा है, तथा मंच की इस पहल का जहां शहर वासी भी स्वागत करते हैं तो वहीं मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा के अध्यक्ष मनीष कथूरिया के नेतृत्व में इस दिशा में एक सकारात्मक पहल करते हुए यह परंपरा प्रारंभ की गई है, एवं मंच परिवार भी बच्चों का उत्साह वर्धन करने एवं उन्हें प्रोत्साहन देने की दिशा में लगातार पहल कर रहा है

Back to top button