

मनरमन को नई जिम्मेदारी–जिला उपभोक्ता आयोग के मध्यस्थता पैनल के सदस्य बने मनरमण सिंह
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग द्वारा जिला उपभोक्ता आयोग में मध्यस्थता पैनल का गठन किया गया है। इस कड़ी में जिला उपभोक्ता आयोग जांजगीर में आयोग के (पु,)सदस्य मनरमण सिंह को मध्यस्थता पैनल का सदस्य मनोनीत किया गया है। राज्य उपभोक्ता आयोग के रजिस्ट्रार हिमांशु जैन द्वारा जारी आदेश में स्थानीय उपभोक्ता आयोग से प्राप्त अनुशंसा के आधार पर नियुक्ति की गई है।



