छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्तीसामाजिक

महंत पुत्र सूरज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से क्षेत्र की जनता को जन्मदिन के आशीर्वाद के लिए दिया आभार, सीनियर एडवोकेट गिरधर ने कहा- सूरज जी व्यस्तता के चलते क्षेत्र से बाहर होने के कारण लोगों से दूरभाष एवं सोशल मीडिया से हुए सीधे रूबरू, क्षेत्र के युवाओं ने स्व स्फुरतः सूरज का मनाया जन्मदिन, विधानसभा अध्यक्ष ने भी किया ट्वीट–कहा सूरज बेटा कूल का नाम आप अपने नाम (सूरज) की तरह रोशन करो, यही है मेरा आशीर्वाद,युवा तुर्क तुषार ने कहा– सूरज है मेरे आदर्श

<em>महंत पुत्र सूरज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से क्षेत्र की जनता को जन्मदिन के आशीर्वाद के लिए दिया आभार, सीनियर एडवोकेट गिरधर ने कहा- सूरज जी व्यस्तता के चलते क्षेत्र से बाहर होने के कारण लोगों से दूरभाष एवं सोशल मीडिया से हुए सीधे रूबरू, क्षेत्र के युवाओं ने स्व स्फुरतः सूरज का मनाया जन्मदिन, विधानसभा अध्यक्ष ने भी किया ट्वीट--कहा सूरज बेटा कूल का नाम आप अपने नाम (सूरज) की तरह रोशन करो, यही है मेरा आशीर्वाद</em>,युवा तुर्क तुषार ने कहा-- सूरज है मेरे आदर्श kshititech
महंत परिवार
<em>महंत पुत्र सूरज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से क्षेत्र की जनता को जन्मदिन के आशीर्वाद के लिए दिया आभार, सीनियर एडवोकेट गिरधर ने कहा- सूरज जी व्यस्तता के चलते क्षेत्र से बाहर होने के कारण लोगों से दूरभाष एवं सोशल मीडिया से हुए सीधे रूबरू, क्षेत्र के युवाओं ने स्व स्फुरतः सूरज का मनाया जन्मदिन, विधानसभा अध्यक्ष ने भी किया ट्वीट--कहा सूरज बेटा कूल का नाम आप अपने नाम (सूरज) की तरह रोशन करो, यही है मेरा आशीर्वाद</em>,युवा तुर्क तुषार ने कहा-- सूरज है मेरे आदर्श kshititech
सूरज महंत युवा तुर्क तुषार जायसवाल के साथ
<em>महंत पुत्र सूरज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से क्षेत्र की जनता को जन्मदिन के आशीर्वाद के लिए दिया आभार, सीनियर एडवोकेट गिरधर ने कहा- सूरज जी व्यस्तता के चलते क्षेत्र से बाहर होने के कारण लोगों से दूरभाष एवं सोशल मीडिया से हुए सीधे रूबरू, क्षेत्र के युवाओं ने स्व स्फुरतः सूरज का मनाया जन्मदिन, विधानसभा अध्यक्ष ने भी किया ट्वीट--कहा सूरज बेटा कूल का नाम आप अपने नाम (सूरज) की तरह रोशन करो, यही है मेरा आशीर्वाद</em>,युवा तुर्क तुषार ने कहा-- सूरज है मेरे आदर्श kshititech
बेटे के जन्मदिन पर विधानसभा अध्यक्ष महंत का ट्वीट

महंत पुत्र सूरज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से क्षेत्र की जनता को जन्मदिन के आशीर्वाद के लिए दिया आभार, सीनियर एडवोकेट गिरधर ने कहा- सूरज जी व्यस्तता के चलते क्षेत्र से बाहर होने के कारण लोगों से दूरभाष एवं सोशल मीडिया से हुए सीधे रूबरू, क्षेत्र के युवाओं ने स्व स्फुरतः सूरज का मनाया जन्मदिन, विधानसभा अध्यक्ष ने भी किया ट्वीट–कहा सूरज बेटा कूल का नाम आप अपने नाम (सूरज) की तरह रोशन करो, यही है मेरा आशीर्वाद

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-शक्ति विधानसभा क्षेत्र में आगामी वर्षो में महंत परिवार के उत्तराधिकारी के रूप में राजनीतिक क्षेत्र पर निरंतर आगे बढ़ते युवा नेता सूरज महंत का जन्मदिन 1 सितंबर को जहां पूरे क्षेत्र की जनता ने अपने गांव- शहर में मनाया, तो वहीं सूरज महंत ने भी क्षेत्र से बाहर व्यस्तता के चलते वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एवं सोशल मीडिया के माध्यम से ही लोगों से सीधे रूबरू होकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त किया

उपरोक्त जानकारी देते हुए शक्ति के वरिष्ठ कांग्रेस नेता, सीनियर एडवोकेट एवं शिक्षा जिला शक्ति में विधानसभा अध्यक्ष के विधायक प्रतिनिधि गिरधर जायसवाल ने बताया कि सूरज महंत ने अपने जन्मदिन के अवसर पर यह संदेश दिया है कि पूरा शक्ति विधानसभा क्षेत्र मेरा एक परिवार है, तथा मेरी कर्मभूमि है,एवं इस क्षेत्र के विकास के लिए मैं एवं मेरा पूरा परिवार सतत प्रयास करेगा एवं यह हमारी कर्मभूमि है तथा राजनीतिक रूप से भी सभी का स्नेह- आशीर्वाद हमारे परिवार को निरंतर मिलता रहा है, एवं मैं आज अपने जन्मदिन के अवसर पर आप सभी ज्येष्ठ-श्रेष्ठ जनों द्वारा दिए गए आशीर्वाद रूपी शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त करता हूं, एवं चरण वंदन करता हूं, कि आपका स्नेह मेरे प्रति ऐसे ही सदैव बना रहेगा, सीनियर एडवोकेट गिरधर जायसवाल ने बताया कि सूरज महंत ने महंत परिवार से दशकों से चले आ रहे क्षेत्र की जनता के संबंधों को स्मरण करते हुए अपने पूज्य दादा स्वर्गीय बिसाहूदास महंत के समय से गहरा नाता होने तथा एक परिवार के रूप में सभी के साथ स्नेह बनाए रखने की बात कही है, तथा सूरज महंत का जन्मदिन शक्ति विधानसभा क्षेत्र के जाजग,सरहर एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्साह के साथ आयोजित किया गया तथा पहली बार यह अवसर था जब राजनीतिक रूप से किसी युवा नेता का जन्मदिन ग्रामीणों ने स्वर्ण उत्साह के साथ मनाया तथा इस अवसर पर लोगों ने सेवा के काम भी किए, फल ब मिठाइयां बाटी तथा केक भी काटा

ज्ञात हो की सूरज महंत छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत एवं कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत के सुपुत्र हैं, तथा आगामी वर्षों में राजनीतिक रूप से जन चर्चा यह है की महंत परिवार के उत्तराधिकारी के रूप में राजनीतिक क्षेत्र में सूरज महंत संगठन की भी जिम्मेदारी संभाल सकते हैं, या की विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी के रूप में भी खड़े हो सकते हैं, किंतु यह तो आने वाला समय ही बताया कि वर्तमान शक्ति विधानसभा क्षेत्र में विधायक के रूप में डॉक्टर चरणदास महंत क्या अपने सुपुत्र को अपनी राजनीतिक विरासत सौंपेंगे या नहीं, किंतु यह बात तो सत्य है की शक्ति विधानसभा क्षेत्र में सूरज महंत की लोकप्रियता काफी देखी जाती है, एवं सूरज महंत के प्रशासक एवं समर्थक भी उनकी सरल हृदयता एवं सहजता से काफी प्रभावित हैं,तथा युवा भी उन्हें अपना प्रेरणाश्रोत मानते हैं तथा संस्कारिक रूप से भी सूरज महंत अपने आप में एक मिसाल हैं,जो कि अपने से बड़ों के निरंतर चरण स्पर्श कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त करते हैं तो वहीं अपने दादा स्व.बिसाहू दास महंत से भी उन्होंने प्रेरणा लेकर राजनीतिक क्षेत्र में भी सदैव अपने पिता डॉक्टर चरणदास महंत के साथ लोगों के बीच संबंध बनाया है

वहीं देर शाम छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने भी ट्वीट करते हुए अपने सुपुत्र चिरंजीव सूरज महंत को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बेटा कुल का नाम आप अपने नाम (सूरज) की तरह रोशन करो यही मेरा आशीर्वाद है, वही 1 सितंबर को सूरज महंत को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर जन्मदिन की शुभकामनाएं देने वालों की भारी भीड़ रही

प्रातिक्रिया दे

Back to top button