



शक्ति के पराशक्ति ज्योतिष पीठम परिवार द्वारा 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा महोत्सव का होगा भव्य आयोजन, महामंडलेश्वर अमृतानंद सरस्वती जी (भरत महाराज) का मिलेगा आशीर्वाद
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- शक्ति शहर की प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था परा शक्ति ज्योतिष पीठम परिवार द्वारा आगामी 21 जुलाई दिन- रविवार को गुरु पूर्णिमा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है, इस गुरु पूर्णिमा महोत्सव में परम पूज्य महामंडलेश्वर अमृतानंद सरस्वती जी (भरत महाराज) का सानिध्य प्राप्त होगा,तो वहीं गुरु पूर्णिमा के इस अवसर पर अमृत वर्षा होगी, तथा सुबह 10:00 बजे से महा अभिषेक कार्यक्रम, सुबह 12:00 से श्री गुरुचरण पादुका पूजन कार्यक्रम, दोपहर 12:30 बजे से श्री गुरु उपदेशामृत एवं दोपहर 1:00 बजे से गुरु प्रसाद (भंडारा) का कार्यक्रम होगा
उपरोक्त जानकारी देते हुए श्री परा शक्ति ज्योतिष पीठम परिवार ने बताया है कि 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा महोत्सव को लेकर देश के विभिन्न राज्यों से भक्तजन इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे तथा आगंतुक भक्तों के आगमन को लेकर जहां व्यापक रूप से तैयारीया की जा रही है, तो वहीं प्रतिवर्ष महामंडलेश्वर अमृतानंद सरस्वती जी (भरत महाराज) द्वारा शक्ति में ही गुरु पूर्णिमा महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, तथा आयोजक संस्था ने सभी भक्तजनों को इस अवसर पर उपस्थित होकर परम पूज्य गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त करने एवं गुरु प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है
ज्ञात हो की शक्ति के पराशक्ति ज्योतिष पीठम परिवार के प्रमुख महामंडलेश्वर अमृतानंद सरस्वती जी (भरत महाराज) के सानिध्य में देश के विभिन्न बड़े धार्मिक स्थलों पर जहां निरंतर श्रीमद् भागवत कथाएं, शिव महापुराण सहित विभिन्न कथाओं का सफल भव्य आयोजन संपन्न हो चुका है, तो वही आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ प्रदेश की प्रसिद्ध धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में भी परम पूज्य गुरुदेव के सानिध्य में बड़ा आयोजन होने जा रहा है, तथा विगत वर्ष शक्ति शहर में ही एकादशी उद्यापन का भव्य आयोजन परम पूज्य गुरुदेव के सानिध्य में संपन्न हुआ था