क्रिकेट का महाकुंभ अड़भार में-ओपन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने- 12 दिसंबर से प्रारंभ हुई प्रतियोगिता में ज्योतिष ने कहा- खेल भावना से खेलने वाले खिलाड़ी को कभी नहीं मिलती पराजय, प्रदेश के विभिन्न जिलों से शामिल होगी क्रिकेट टीम




ओपन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने- 12 दिसंबर से प्रारंभ हुई प्रतियोगिता में ज्योतिष ने कहा- खेल भावना से खेलने वाले खिलाड़ी को कभी नहीं मिलती पराजय
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
.
सक्ति- 12 दिसंबर को नगर पंचायत अड़भार क्षेत्र में ओपन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत के विधायक प्रतिनिधि एवं जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के पदाधिकारी ज्योतिष गर्ग ने विधिवत नारियल फोड़कर एवं पूजा अर्चना कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया, इस अवसर पर काफी संख्या में आयोजन समिति के पदाधिकारी, सदस्य शहर के गणमान्य नागरिक एवं खिलाड़ी मौजूद थे
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ज्योतिष गर्ग ने कहा कि खेल भावना से खेलने वाले खिलाड़ी को कभी पराजय नहीं मिलती,n किंतु किसी भी खेल में एक व्यक्ति जीतता है, एक हारता है, तथा हारने वाले व्यक्ति को आगे यह लक्ष्य लेकर खेलना चाहिए कि फिर से उसे आने वाले समय में जीत मिलेगी वहीं इस अवसर पर श्री गर्ग ने आयोजन समिति को भी ऐसे खेलों के आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि हमारे शहर में समय-समय पर विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन हो रहा है जिससे क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को जहां सामने आने का अवसर मिलता है तो वहीं खिलाड़ियों को भी प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर जाने का मौका मिलता है आयोजन समिति द्वारा मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया ज्ञात हो कि नगर पंचायत अड़भार क्षेत्र में ओपन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन जन सहयोग से किया जा रहा है जिसमें टीम के सभी पदाधिकारी सदस्यों के साथी शहर वासी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं तथा इस कार्यक्रम की आयोजन समिति के अध्यक्ष धीरज तिवारी,अनिल गर्ग तथा उपाध्यक्ष भुवनेश्वर लहरे हैं


