नगर पालिका शक्ति ने लोक अदालत में प्रस्तुत किये 125 प्रकरण,करीब ₹25000/-रुपये की हुई वसूली, 9 सितंबर को था लोक अदालत का आयोजन, सीएमओ संजय सिंह की सक्रियता से मामलों का हो रहा त्वरित निराकरण
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- छत्तीसगढ़ शासन तालुका विधिक सेवा समिति द्वारा न्याय के क्षेत्र में लोगों को त्वरित समस्याओं का निराकरण करने की दिशा में समय-समय पर लोक अदालतों का आयोजन किया जाता है,तथा इसी श्रृंखला में 9 सितंबर को शक्ति में लोक अदालत आयोजित की गई तथा नगर पालिका परिषद शक्ति द्वारा भी उनके अधीनस्थ ऐसे मामले जो की लोक अदालत में त्वरित निराकरण के योग्य थे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह की सक्रियता से उन्हें लोक अदालत में प्रस्तुत कर त्वरित निराकरण की दिशा में पहल की गई
9 सितंबर 2023 को कार्यालय तालुका विधिक सेवा समिति सक्ती जिला सक्ती छ.ग. के द्वारा लोक अदालत का आयोजन किया गया था, जिसके तहत वसूली / विवाद का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से समझौता के रूप में करने हेतु प्री-लिटिगेशन प्रकरण लोक अदालत में प्रस्तुत किया गया, जिसमें मामले का निराकरण लोक अदालत में आपसी राजीनामा हुआ,इस लोक अदालत में नगर पालिका परिषद सक्ती के द्वारा 125 प्रकरण लोक अदालत में प्रस्तुत किया गया, जिसमें 25 प्रकरणों में 25610.00 ( पच्चीस हजार छः सौ दस रू) की वसूली हुई है, इस प्रयास से जहां आम नागरिकों को भी राहत मिली है, वहीं नगर पालिका शक्ति में भी वर्षों से लंबित चल रहे मामलों का निराकरण संभव हुआ है