



शक्ति में 2 जून को होगा लीवर फाइब्रो स्कैन जांच शिविर, गिरिराज रेन बसेरा में अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन ने आयोजित किया है कैंप,25 मई तक ₹200/-रुपये का शुल्क देकर करवा सकते हैं अग्रिम पंजीयन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन शाखा शक्ति द्वारा छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के संयोजक राजेंद्र अग्रवाल राजू बिलासपुर के मार्गदर्शन में आगामी 2 जून 2024 दिन-रविवार को सुबह 10:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक शक्ति शहर के स्टेशन रोड स्थित होटल गिरिराज रेन बसेरा में लिवर फाइब्रो स्कैन जांच शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रसिद्ध लिवर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रतीक छाबड़ा अत्याधुनिक मशीन से केवल 3 मिनट में ही लीवर की जांच कर रिपोर्ट देंगे,उक्ताशय की जानकारी देते हुए अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन शक्ति शाखा के स्वास्थ्य कार्यक्रम के संयोजक ईश्वर अग्रवाल (अशोक मेडिकल ) ने बताया कि 2 जून को आयोजित शिविर के लिए 25 मई 2024 तक अग्रिम पंजीयन करवाए जा सकता है, तथा अग्रिम पंजीयन शुरू ₹200/-रुपये रखा गया है, जिसमें संपर्क एवं अग्रिम पंजीयन स्थल -होटल गिरिराज रेन बसेरा( अमरलाल अग्रवाल ठेकेदार) मोबाइल नंबर- 9301088859, अशोक मेडिकल (ईश्वर अग्रवाल)बंधवा तालाब के पास- 9329606260, रमेश अग्रवाल (पत्रकार ) श्री राम मंदिर रोड 9770114444 पर पंजीयन करवाए जा सकता है
शाखा के स्वास्थ्य कार्यक्रम संयोजक ईश्वर अग्रवाल ने बताया कि उपरोक्त लिवर फाइब्रो स्कैन जांच एक महंगी जांच होती है,जिसमे कि लगभग 4500/- रुपए शुल्क लगता है, किंतु इस शिविर में केवल ₹200/-रुपये में ही उपरोक्त जांच की सुविधा दी जाएगी तथा फाइब्रो स्कैन एक अल्ट्रासाऊंड टेस्ट के समान है, जो की लीवर संक्रमण का निदान करने के लिए लीवर की कठोरता को मापता है, एवं फैटी लिवर होता है जिसमें एक मेडिकल कंडीशन होती है, जिसके अंतर्गत लीवर में फैट या चर्बी जमा हो जाती है, तथा लीवर में फैट जमा होने की संभावना उन लोगों में ज्यादा होती है जिनमें मोटापा डायबिटीज या ब्लड मैं कोलेस्ट्रॉल की मात्रा ज्यादा होती है, स्वास्थ्य संयोजक ईश्वर अग्रवाल ने समस्त शहर एवं क्षेत्र वासियों को इस शिविर का लाभ लेने हेतु अग्रिम पंजीयन करवाने का आग्रह किया गया है
तथा 2 जून को आयोजित शिविर को लेकर अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन शाखा- शक्ति की एक बैठक 12 मई दिन- रविवार को रात्रि 7:00 बजे शहर के गिरिराज रेन बसेरा में संपन्न हुई, जिसमें 2 जून के शिविर को लेकर व्यापक रूप से चर्चा कर सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई तथा शिविर को सफल बनाने हेतु लोगों को जानकारी देने एवं इसका विभिन्न माध्यमों से प्रचार करने का भी निर्णय लिया गया,12 मई को संपन्न बैठक में प्रमुख रूप से अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष हरिओम अग्रवाल, अमरलाल अग्रवाल (ठेकेदार), राकेश अग्रवाल (गुरुजी),रमेश चंद्र अग्रवाल (पशु आहार)अधिवक्ता महेश अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, मानस अग्रवाल, अभिषेक शर्मा गोलू महाराज, मदन मोहन शर्मा, राजेश अग्रवाल जेपी जनरल,अशोक खेतान,अनुराग मंगल, सहित काफी संख्या में सदस्य मौजूद रहे, तथा बैठक में बताया गया कि उपरोक्त शिविर में अधिकतम 100 लोगों की ही जांच की जाएगी तथा अग्रिम पंजीयन में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लोगों को इस शिविर की सुविधा दी जाएगी