


तीजा पूर्व लायन्स क्लब की रचनात्मक पहल– लायंस क्लब जांजगीर द्वारा इंदिरा नगर में 51 महिलाओं को साड़ी,सुहाग सामग्री एवं मिष्ठान का किया गया वितरण
सकती छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-समाजसेवी संस्था लायंस क्लब जांजगीर नैला द्वारा छत्तीसगढ़ के प्रमुख त्यौहार तीजा की पूर्व संध्या में इंदिरा नगर में निवासरत जरुरतमंद महिलाओं को साड़ी ,सुहाग सामग्री एवं मिष्ठान का वितरण किया गया । महिलाएं हरतालिका तीज पर्व में निर्जला व्रत रख कर शिव पार्वती का पूजन कर,पति की दीघार्यु की कामना करती है,तीज में नई साड़ी औऱ सुहाग सामग्री का बड़ा महत्व है इसी तारतम्य में लायंस क्लब जांजगीर द्वारा 51 महिलाओं को साड़ी वितरण किया गया,इस अवसर पर लायंस क्लब जांजगीर के अध्यक्ष लायन राजेश पालीवाल, वरिष्ठ सदस्य लायन परस शर्मा,सचिव लायन धीरज जैन,प्रथम उपाध्यक्ष लायन डॉक्टर विष्णु पैग़वार, द्वितीय उपाध्यक्ष लायन माधवी सिंह,उर्मिला पालीवाल,लायन नामिशा थवाईत,लायन जुही गौरहा,लायन प्राची पाण्डेय, लायन राहुल अग्रवाल उपस्थित थे


