शासकीय कन्या महाविद्यालय सक्ति में बालिका दिवस के अवसर पर हुआ विधिक जागरूकता शिविर
*शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर*
सक्ति-शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय सक्ति में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ, कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डा. ममता भोजवानी (अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश) सुश्री दिव्या गोयल(न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी) एवम महेश अग्रवाल( वरिष्ठ अधिवक्ता) रहे।कार्यक्रम का सुभारंभ मां सरस्वती के तल चित्र में पूजा अर्चना करके की गई
महाविद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवम बेच लगाकर स्वागत किया गया।महेश अग्रवाल वरिष्ठ अधिवक्ता के द्वारा विधिक साक्षरता के महत्व एवम उपयोग पर प्रकाश डाला गया, सुश्री दिव्या अग्रवाल प्रथम न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा बताया गया लक्ष्य प्राप्ति में विधिक साक्षरता की जानकारी होनी जरूरी है, डा. ममता भोजवानी अपर जिला एवम सत्र न्यायालय, द्वारा विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई जिसमे मुख्य रूप से पास्को एक्ट, बालिका शिक्षा अधिकार, अभिव्यक्ति एप एवम अन्य विषय को जानकारी दी।कार्यक्रम के समापन में सहायक प्राध्यापक विजय देवांगन द्वारा अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन विकास स्वर्णकार अतिथि व्याख्याता द्वारा किया गया कार्यक्रम में प्रो.रेणुका यादव,बनवासी राम मांझी,रमा पाठक, नीतू चौहान, राजलक्ष्मी सिंह, मनीषा पटेल, शशि कमलेश,किरण कश्यप,तलेश्वरी चंद्रा एवम छात्रा बड़ी संख्या में उपस्थित थे