

नेताओं को मिले सरकारी बंगले-छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं मंत्रियों को राज्य शासन ने किया बंगला आवंटित
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- 2 जनवरी को छत्तीसगढ़ शासन ने प्रदेश के नव निर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष, उपमुख्यमंत्री,पूर्व मुख्यमंत्री, मंत्रियो, तथा छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष को उनके सरकारी बंगले आवंटित कर दिए हैं,इसी श्रृंखला में छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष किरण देव को भी अलग से बंगला नियमानुसार आवंटित किया गया है, जिनका किरण देव को मासिक लाइसेंस शुल्क देना होगा, शासन द्वारा आवंटित बंगले में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह को A-1 सिविल लाइन शंकर नगर रायपुर, उपमुख्यमंत्री अरुण साव को डी-08 सिविल लाइन रायपुर,विजय शर्मा उपमुख्यमंत्री को C-3 सिविल लाइन, बृजमोहन अग्रवाल मंत्री को B- 5/1 पुराना कमिश्नर बगला शंकर नगर, रामविचार नेताम को C-5 सिविल लाइन,दयाल दास बघेल को B-5/5 जेल रोड पुराना वन संरक्षक बगला वन कॉलोनी, केदार कश्यप को C-3 एवं C-4 फॉरेस्ट कॉलोनी राजातालाब, लखन लाल देवांगन को C-4 शंकर नगर,श्याम बिहारी जायसवाल को C-2 शंकर नगर, ओपी चौधरी को डी- 5/9 शंकर नगर,श्रीमती लक्ष्मी राजवाडे को डी- 7 एवं डी-8 शंकर नगर,टंकराम वर्मा को B-5/10 शंकर नगर,डॉ.चरण दास महंत नेता प्रतिपक्ष को E-1 गांधी उद्यान के पीछे सिविल लाइन, भूपेश बघेल उपमुख्यमंत्री को E-1 सिविल लाइन तथा किरण देव छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को B- 5/12 सिविल लाइन बंगला आबंटित किया गया है