नेता प्रतिपक्ष महंत जी पहुंचे टेमर गांव, नए विकास कार्यो की रखी नींव, पंचायत के ऊर्जावान सरपंच चंद्र कुमार सोनी के जन्मदिन पर दी उन्हें बधाई एवं ग्राम वासियों को कहा- शक्ति विधानसभा क्षेत्र में साल 2018 से तेजी से हो रहे हैं विकास के कार्य, लाखों रुपए के नए विकास के काम होंगे गांव में




नेता प्रतिपक्ष महंत जी पहुंचे टेमर गांव, नए विकास कार्यो की रखी नींव, पंचायत के ऊर्जावान सरपंच चंद्र कुमार सोनी के जन्मदिन पर दी उन्हें बधाई एवं ग्राम वासियों को कहा- शक्ति विधानसभा क्षेत्र में साल 2018 से तेजी से हो रहे हैं विकास के कार्य
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत 15 नवंबर को शक्ति विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेमर पहुंचे, उन्होंने वहां नए निर्माण कार्यों की नींव रखी तथा विधिवत भूमि पूजन किया तो वहीं इस अवसर पर ग्राम पंचायत टेमर के सरपंच चंद्र कुमार सोनी, उप सरपंच श्रीमती योगिता घनश्याम पटेल सहित पंचगणों द्वारा महंत जी एवं उनके जिला प्रतिनिधि ठाकुर गुलजार सिंह सहित सभी अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया तथा इस दौरान जहां काफी संख्या में ग्राम वासी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे तो वही नेता प्रतिपक्ष महंत जी ने कहा कि साल 2018 से लगातार शक्ति विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में पूरे प्रदेश में अग्रणी है, तथा शक्ति क्षेत्र के एक-एक गांव के विकास के लिए जहां उन्होंने लगातार काम किया है, तो वहीं आम नागरिकों की छोटी-छोटी समस्याओं के निराकरण के लिए भी लगातार प्रयास हो रहे हैं, एवं इस अवसर पर महंत जी के जिला प्रतिनिधि ठाकुर गुलजार सिंह ने भी समस्त ग्राम वासियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि आज टेमर पंचायत विकास के मामले में अग्रणी रूप से स्थापित है तथा इस अवसर पर ग्राम पंचायत टेमर के सरपंच चंद्र कुमार सोनी ने समस्त ग्राम वासियों एवं जन प्रतिनिधियों की ओर से आगंतुक विधायक जी एवं अतिथियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा कि आज हम सबके लिए गौरवशाली दिन है कि हमारे लोकप्रिय विधायक जी हमारे गांव में आए हैं एवं ऐसे विधायक जो विकास पुरुष के नाम से जाने जाते हैं एवं पूरे प्रदेश में जो आज राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कम कर रहे हैं एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारियो का सजगता से निर्वहन कर रहे हैं, हम सबके लिए आज का दिन गौरवशाली दिन है
सरपंच के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए महंत जी
भूमि पूजन समारोह के पक्ष नेता प्रतिपक्ष महंत जी ने सरपंच चंद्र कुमार सोनी के जन्मदिन पर उनके परिवार जनों के बीच उपस्थित होकर उनकी खुशियों में सहभागिता की तथा सरपंच चंद्र कुमार सोनी ने भी महंत जी का अभिनंदन करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया, तथा अतिथियों की उपस्थिति में केक काटकर सरपंच जी का जन्मदिन मनाया गया, इस अवसर पर उनके परिवार जन भी मौजूद रहे तथा सभी का भी मुंह मीठा कराया गया एवं उपस्थित लोगों ने भी सरपंच चंद्र कुमार सोनी को गुलदस्ता भेंट कर एवं जन्मदिन की बधाइयां दी तथा उनके दीर्घायु जीवन के मंगल कामना की
टेमर के कार्यक्रम में उपस्थित रहे नागरिकगण
ग्राम पंचायत टेमर में 15 नवंबर को आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कृष्णा देवागन, नूतन देवांगन, घनश्याम पटेल, कुलदीप पटेल, राम कुमार देवागन, शिव चरण पटेल, नित्युंजय पटेल, राजेंद्र कुम्हार, टंकु पटेल, योगेश जायसावाल, मोहन साहू, तीज राम कुम्हार, टंकु पटेल बी डी सी, बीरबल बरेठ, ओम प्रकाश देवांगन, रथ राम पटेल,श्री राम पटेल, बहादुर पटेल, सपनाई पाली सरपंच शेष नारायण पटेल, शांति बाई कवर, सुरुज बाई, जमुना बाई,सरस्वती बाई, योगिता पटेल, उप सरपंच फूल कुंवर,राम प्यारी सहित काफी संख्या में ग्रामवासी, आसपास के गांव के जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे


