*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

स्व. विनीत अग्रवाल मंगल का बारहवां एवं पगड़ी रस्म 5 नवंबर को बिल्हा में, समाजसेवी सुरेश मंगल के सुपुत्र थे विनीत, 2 नवंबर को छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के सदस्य बिल्हा पहुंच कर देंगे स्व.विनीत को श्रद्धांजलि

स्व. विनीत अग्रवाल मंगल का बारहवां एवं पगड़ी रस्म 5 नवंबर को बिल्हा में, समाजसेवी सुरेश मंगल के सुपुत्र थे विनीत, 2 नवंबर को छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के सदस्य बिल्हा पहुंच कर देंगे स्व.विनीत को श्रद्धांजलि kshititech

स्व. विनीत अग्रवाल मंगल का बारहवां एवं पगड़ी रस्म 5 नवंबर को बिल्हा में, समाजसेवी सुरेश मंगल के सुपुत्र थे विनीत

८शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर*

सक्ति- बिल्हा शहर के प्रतिष्ठित मंगल स्पंज एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर सुरेश मंगल के लाडले सुपुत्र विनीत अग्रवाल मंगल का आकस्मिक निधन विगत दिनांक- 24 अक्टूबर 2025 दिन- शुक्रवार को हो गया था, जिनका बारहवां एवं पगड़ी रस्म कार्यक्रम आगामी दिनांक- 5 नवंबर 2025 बुधवार को शाम 4:00 बजे गृह निवास बिल्हा में होगा, स्वर्गीय विनीत अग्रवाल मंगल अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के पूर्व राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री मूलचंद अग्रवाल जी के पोते थे, एवं उनके निधन पर छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन, संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर सहित विभिन्न संगठनों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है

छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के सदस्य 2 नवंबर को बिल्हा पहुंच कर देंगे स्वर्गीय विनीत अग्रवाल को श्रद्धांजलि

छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के सदस्य कल 2 नवंबर 2025 दिन- रविवार को शाम 4:00 बजे श्री सुरेश मंगल जी के बिल्हा स्थित निवास पहुंचकर उनके सुपुत्र स्वर्गीय विनीत अग्रवाल मंगल को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, तथा शोककुल परिवार जनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे

प्रातिक्रिया दे

Back to top button