



लक्ष्मी ने किया जन्मदिन पर परम शांति धाम स्वामी परमानंद संस्कृत विद्यालय पेंड्रा रोड गोरखपुर में वृक्षारोपण, लोगों को दिया वृक्षारोपण का संदेश, लक्ष्मी ने कहा- पर्यावरण संरक्षण में हम सभी संवेदनशीलता के साथ दे योगदान
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता छत्तीसगढ़ प्रदेश की संयोजक तथा लाइनेस क्लब की वरिष्ठ पदाधिकारी,समाज सेविका श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल ने 29 अगस्त को अपने जन्मदिन के मौके पर पेंड्रा के परम शांति धाम स्वामी परमानंद संस्कृत विद्यालय पेंड्रा रोड गोरखपुर में पहुंचकर अपने साथियों के साथ वृक्षारोपण किया इस दौरान श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल ने विद्यालय परिसर में कटहल, गुड़हल एवं मदार सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित करते हुए वहां बच्चों को बिस्किट एवं फल का विवरण किया
तथा इस दौरान श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल ने कहा कि आज मैं अपने जन्मदिन के इस मौके पर वृक्षारोपण के माध्यम से लोगों को सदैव जागरुक करते हुए संदेश देना चाहती हूं कि हम अपने आसपास के क्षेत्र को जब तक हरा- भरा नहीं रखेंगे तब तक हमारा पर्यावरण सुरक्षित नहीं रहेगा एवं आज जिस तरह से हमारा पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है एवं पेड़ों की कटाई हो रही है उस तुलना में वृक्षारोपण का कार्य नहीं हो पा रहा है अतः हमें साल भर में भले ही एक वृक्ष लगाए जरूर लगाना चाहिए तथा वृक्षों को संरक्षण भी देना चाहिए इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने भी श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल की इस सोच एवं उनकी पहल का स्वागत करते हुए उनका साधुवाद की ज्ञापित किया तथा विद्यालय परिवार ने भी श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल को उनके अवतरण दिवस के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की




