शक्ति रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाओं सहित अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए कोरबा सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत ने लिखा रेल मंत्री को पत्र,ज्योत्सना ने कहा- जिला मुख्यालय होने के बावजूद रेल यात्री सुविधाओं का है आभाव, पूर्व मे सांसद ज्योत्सना महंत की मांग पर आरक्षित टिकट काउंटर के समय में हुई थी वृद्धि, पीएम मोदी द्वारा किए गए टेमर एवम सोंठी ROB के वर्चुवल भूमि पूजन के बाद भी आज तक चालू नहीं हुआ निर्माण कार्य
शक्ति रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाओं सहित अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए कोरबा सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत ने लिखा रेल मंत्री को पत्र,ज्योत्सना ने कहा- जिला मुख्यालय होने के बावजूद रेल यात्री सुविधाओं का है आभाव, पूर्व मे सांसद ज्योत्सना महंत की मांग पर आरक्षित टिकट काउंटर के समय में हुई थी वृद्धि
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-छत्तीसगढ़ प्रदेश के नवगठित जिला मुख्यालय शक्ति में स्थित रेलवे स्टेशन में विगत एक लंबे समय से रेल यात्री सुविधाओं सहित महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए क्षेत्रवासी निरंतर मांग कर रहे हैं, किंतु यह दुर्भाग्य है की शक्ति रेलवे स्टेशन में आज तक रेल यात्री सुविधाओं के विस्तार की दिशा में कोई पहल नहीं हुई है, तथा शक्ति रेलवे स्टेशन में जहां जिला मुख्यालय होने के बाद आसपास के कई विधानसभा क्षेत्र के रेल यात्री शक्ति से अपनी यात्रा प्रारंभ करते हैं, किंतु इस तुलना में देखा जाए तो शक्ति रेलवे स्टेशन में सुविधाएं अच्छी स्थिति में नहीं है, तथा यहां पीने के पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है, तो वहीं कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत ने इन सभी समस्याओं को लेकर अपना पत्र प्रेषित किया है, जिसमें सांसद ज्योत्सना महंत ने बताया है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के नवगठित जिला मुख्यालय शक्ति जो की शक्ति विधानसभा क्षेत्र है, एवं मेरे पति एवं वर्तमान में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत जी का गृह विधानसभा का मुख्य रेल्वे स्टेशन है, एवं शक्ति रेलवे स्टेशन में वर्तमान में निम्नांकित यात्री सुविधाओं की आवश्यकता है,जिसके लिए आप उचित पहल करें
01- शक्ति रेलवे स्टेशन में महिलाओं के लिए वातानुकूलित वेटिंग रूम (बाथरूम सहित) की स्थापना हो, वर्तमान में रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म में एक भी वेटिंग रूम नहीं है
02- शक्ति रेलवे स्टेशन में एकसीवेटर का निर्माण किया जाए
03- वरिष्ठ रेल यात्रियों के लिए अलग से टिकट बुकिंग काउंटर की व्यवस्था की जाए
04- अक्षम,बुजुर्ग तथा विकलांग रेल यात्रियों के लिए व्हीलचेयर सहित स्टेशन के बाहर अटेंडर की व्यवस्था हो इसके लिए पहल करें
05- शक्ति रेलवे स्टेशन में पेयजल एवम ठंडे पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है,इसके लिए पहल करें
06- शक्ति रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म में शैड की कमी है,जिससे रेल यात्रियों को बारिश एवं गर्मी में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है सभी प्लेटफार्म में दो-दो नए शैड का निर्माण किया जाए
07- शक्ति रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में रात्रि समय प्रकाश की समुचित व्यवस्था नहीं है, एवं प्लेटफार्म में लगे पंखे भी खराब हो चुके हैं, तथा कभी चलते हैं तो कभी बंद हो जाते हैं,इन्हें दुरुस्त किया जाए
08- शक्ति रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में ट्रेनों के आने पर अलाउंस का सिस्टम दुरुस्त नहीं है, तथा डिस्प्ले कोच भी अव्यवस्थित है, डिस्प्ले कोच में बताए जाने वाले नंबर पर यात्री ट्रेनों की बोगी नहीं रुकती एवं इसमें काफी फर्क है इस तकनीकी कमी को तत्काल सुधार किया जाए
09- शक्ति रेलवे स्टेशन के बगल में अंडरग्राउंड ब्रिज का निर्माण किया तथा वर्तमान में रेलवे फाटक काफी देर बंद रहता है जिससे आम आदमी को परेशानी हो रही है
10- सक्ति रेलवे स्टेशन में निजामुद्दीन से रायगढ़ चलने वाली एवं रायगढ़ से निजामुद्दीन चलने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस तथा हावड़ा से अहमदाबाद चलने वाली एवं अहमदाबाद से हावड़ा चलने वाली एक्सप्रेस का ठहराव दिया जाए
11- शक्ति रेलवे स्टेशन में वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगों को स्टेशन के बाहर से प्लेटफार्म तक जाने के लिए दिक्कतें होती है, तथा यहां से ई बैटरी कार की सुविधा प्रारंभ करने हेतु रेल पातो के बीच में रैंप बनाने की कृपा करें, जिससे ई बैटरी कार की सुविधा का विस्तार किया जा सके
12- शक्ति रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर के बाहर भी आवश्यकता अनुसार बैठने की व्यवस्था की जाए तथा इस व्यवस्था के आभाव में रेल यात्री परेशान होते नजर आते हैं
13- शक्ति रेलवे स्टेशन के नजदीक सोंठी फाटक एवं टेमर फाटक के ऊपर नए ROB रेलवे ओवर ब्रिज का विगत दिनों शिलान्यास कार्यक्रम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने वर्चुअल रूप से किया था, किंतु आज दिनांक तक उपरोक्त दोनों निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो पाए हैं, तत्काल उपरोक्त निर्माण कार्य प्रारंभ करवाए जाएं
ज्ञात हो की कोरबा सांसद की इस पहल एवं प्रयास से हो सकता है शक्ति रेलवे स्टेशन में रेल यात्री सुविधाओं का विस्तार हो जाए, विगत महीनो भी कोरबा की संसद महंत जी के प्रयासों से शक्ति रेलवे स्टेशन में आरक्षित टिकट काउंटर का समय जो की पूर्व में सुबह 8:00 से दोपहर 12:00 तक एवं दोपहर 2:00 से शाम 4:00 बजे तक की होता था,किंतु सांसद महंत जी के प्रयासों से इसे रात्रि 10:00 बजे तक किया गया एवं इस सुविधा के प्रारंभ होने से रेल यात्रियों को आरक्षित टिकट बुकिंग करवाने में काफी सुविधा होती है, तो वहीं रेल यात्रियों ने भी कोरबा सांसद जी का आभार व्यक्त किया था एवं शक्ति रेलवे स्टेशन की समस्याओं को लेकर कोरबा की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत पहले भी निरंतर प्रयास करती रही है
ज्ञात हो की निजामुद्दीन से रायगढ़ चलने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस का विस्तार विगत 1 दशक पूर्व बिलासपुर से रायगढ़ तक इसलिए किया गया था, कि बिलासपुर से रायगढ़ तक के बीच के रेलवे स्टेशनों को उसका लाभ मिले, किंतु शक्ति रेलवे स्टेशन के यात्रियों का यह दुर्भाग्य है कि बड़े-बड़े जन आंदोलन करने के बावजूद आज दिनांक तक गोंडवाना एक्सप्रेस का स्टॉपेज रेलवे ने शक्ति को नहीं दिया है जो की शक्ति क्षेत्र के रेल यात्रियों से पूर्ण पक्षपात है, तथा 13 सालों पूर्व बिलासपुर से रायगढ़ चलने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस के ठहराव हेतु शक्ति विधानसभा क्षेत्र की तत्कालीन विधायक श्रीमती सरोज मनहरण राठौर के विधायक रहते हुए भी अनेकों बार प्रयास हुए तथा रेलवे स्टेशन शक्ति में धरना- प्रदर्शन सहित शक्ति शहर बंद का भी आयोजन किया गया था, एवं इस ट्रेन के स्टॉपेज के लिए शक्ति विधानसभा क्षेत्र के साल 2013 से 2018 तक भाजपा के विधायक रहे डॉक्टर खिलावन साहू ने भी अनेकों बार प्रयास किया, डॉक्टर साहू स्वयं बिलासपुर रेलवे जोन के महाप्रबंधक,डीआरएम सहित रेल मंत्री से भी मिलकर इस बारे में अवगत कराया था, किंतु भाजपा के भी जन प्रतिनिधियों की उपेक्षा रेलवे प्रशासन एवं रेलवे मंत्रालय ने की है ऐसा नजर आता है