रंग लाएगी खिलावन की मेहनत-शक्ति के पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू मिले स्वास्थ्य मंत्री से, शक्ति में नर्सिंग महाविद्यालय एवं ट्रामा सेंटर खोलने सहित स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर रखी मांगे
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-शक्ति विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चे के महामंत्री डॉक्टर खिलावन साहू ने छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से मुलाकात कर उन्हें शक्ति विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में विभिन्न मांगों का मांग पत्र सौपा है, तथा पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू ने स्वास्थ्य मंत्री से भेंट में बताया की शक्ति नया जिला बना है तथा इस जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की बढ़ोतरी हेतु आवश्यक पहल की आवश्यकता है, तथा शक्ति में एक नर्सिंग महाविद्यालय एवं ट्रामा सेंटर की नितांत आवश्यकता है
साथ ही शक्ति शहर में करीब 8 करोड़ की लागत से बने हुए 50 बिस्तर वाले मातृ एवं शिशु अस्पताल को 100 बिस्तरों का करने की आवश्यकता है, साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला शक्ति के कार्यालय हेतु भी 2 करोड रुपए की स्वीकृति प्रदान करें एवं बाराद्वार में पीएचसी का उन्नयन कार्य सीएचसी के रूप में करें,मिनी पीएचसी शक्ति विधानसभा क्षेत्र के सिवनी, कुसमुंडा,कमरीद,चोरिया, झरना, किरारी एवं सिंघनसरा का उन्नयन कर पीएचसी के रूप में तथा सकरेली कला में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला जाए
पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू की मांग पर छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आवश्यक पहल करने का भी आश्वासन दिया है,साथ ही पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन ने स्वास्थ्य मंत्री को शक्ति जिले में आने का न्योता भी दिया है, एवं उनसे विस्तार पूर्वक स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर चर्चा भी की, साथ ही छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य संबंधी जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए भी उनका आभार व्यक्त किया गया
ज्ञात हो की शक्ति विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू सक्रिय रूप से क्षेत्र की जनता के छोटे-छोटे कामो तथा जन सुविधाओं के लिए निरंतर प्रयास रहते हैं, एवं उनके विधायक रहते हुए शक्ति विधानसभा क्षेत्र को विकास के मामले में काफी बड़ी सौगातें मिली थी