चाम्पा में आज लगेंगे खाटू श्याम जी के जयकारे- श्री श्याम मंदिर चांपा के 13वें स्थापना दिवस पर आज 9 मई की रात्रि होगा श्री श्याम संकीर्तन का भव्य आयोजन, 8 मई को निकली स्थापना दिवस पर भव्य शोभायात्रा, प्रसिद्ध भजन गायक देंगे प्रस्तुति,भंडारा- प्रसाद का भी है आयोजन, सजेगा बाबा श्याम का दरबार, श्री श्याम बाबा सेवा समिति की नवीन कार्यकारिणी का भी हुआ है गठन
चाम्पा में आज लगेंगे खाटू श्याम जी के जयकारे- श्री श्याम मंदिर चांपा के 13वें स्थापना दिवस पर आज 9 मई की रात्रि होगा श्री श्याम संकीर्तन का भव्य आयोजन, 8 मई को निकली स्थापना दिवस पर भव्य शोभायात्रा, प्रसिद्ध भजन गायक देंगे प्रस्तुति,भंडारा- प्रसाद का भी है आयोजन, सजेगा बाबा श्याम का दरबार, श्री श्याम बाबा सेवा समिति की नवीन कार्यकारिणी का भी हुआ है गठन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- चांपा शहर के मोदी चौक में स्थित श्री श्याम मंदिर के 13 वें स्थापना दिवस के मौके पर आज 9 मई की रात्रि 8:00 बजे से श्री श्याम संकीर्तन का भव्य आयोजन किया गया है, इस संकीर्तन कार्यक्रम में रायपुर के सुरेश राजस्थानी,कानपुर की कोमल तिवारी एवं कोलकाता के शुभम- रूपम अपने भजनों की सुंदर प्रस्तुति, देंगे उपरोक्त जानकारी देते हुए श्री श्याम बाबा सेवा समिति मोदी चौक चांपा के श्याम प्रेमियों ने बताया कि 08 मई की शाम ओम सिटी चाम्पा से श्री खाटू श्याम मंदिर तक की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, इस शोभायात्रा में जहां बाबा खाटू श्याम जी रथ पर सवार होकर लोगों को आशीर्वाद दे रहे थे, तो वहीं बैंड-बाजे एवं आतिशबाजी के साथ श्याम प्रेमी श्याम भजनों पर झूम उठे एवं 9 मई की रात्रि 8:00 बजे से होने वाला श्याम संकीर्तन महोत्सव कुश वाटिका मोदी चौक चाम्पा में होगा
जहां बाबा श्याम का भव्य दरबार, अलौकिक श्रृंगार, भजन संध्या, फूलों की होली, छप्पन भोग, अखंड ज्योत एवं रात्रि भंडारा- प्रसाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया है, श्री श्याम बाबा सेवा समिति चाम्पा के सभी सदस्य इस दो दिवसीय आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं, तो वहीं श्याम प्रेमियों का भी उत्साह देखते ही बन रहा है, माताओ- बहनों ने भी जिस तरह से शोभा यात्रा में शामिल होकर बाबा श्याम के श्री घोष किया तो वही 9 मई को होने वाले श्याम संकीर्तन में भी प्रदेश के विभिन्न शहरों से श्याम प्रेमी शामिल होंगे
ज्ञात हो कि चाम्पा के सदर बाजार में खाटू वाले श्याम जी के भव्य मंदिर की स्थापना की गई है,तथा 13वां स्थापना दिवस का आयोजन धूमधाम के साथ किया जा रहा है, तथा इस मंदिर में वर्ष भर श्री श्याम बाबा सेवा समिति द्वारा विभिन्न धार्मिक आयोजन किए जाते हैं,तो वहीं बाबा श्याम की प्रतिदिन पूजा- अर्चना के साथ ही कीर्तन के भी कार्यक्रम होते हैं
श्री श्याम बाबा सेवा समिति चाम्पा की 2024- 2026 की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया है,जिसमें अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष नारायण मित्तल,दिनेश केडिया, राज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष- किशोर मोदी, सचिव- विकास मोदी, अंकित मोदी, सह सचिव- विनोद शर्मा, अर्पण सिंघानिया, सोमिल मोदी, रितेश बरेलिया, मीडिया प्रभारी- अशोक चौधरी, शैलेश शर्मा, आशीष अग्रवाल, कानूनी सलाहकार- अधिवक्ता दुर्गा प्रसाद अग्रवाल, अधिवक्ता अनिल अग्रवाल, सीए सुरेश अग्रवाल प्रमुख है, तथा श्री श्याम बाबा सेवा समिति के कार्यकारिणी सदस्यों में- संतोष केडिया, गिरधारी जालान, नंदकिशोर जालान,अनिल गोयल, रामगोपाल सोमानी, दिनेश मोदी, छैल बिहारी अग्रवाल, किशन शर्मा, विनोद मोदी (सीरिया ),अविनाश मुरारका, श्याम अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, गजेंद्र अग्रवाल, विनोद अग्रवाल (गैस एजेंसी), विनय अग्रवाल (कोयला), राजेश बंसल, मुकेश सिंघानिया, मुकेश बंसल, गोपाल मित्तल, विष्णु मोदी, जुगल मित्तल, कृष्णा मित्तल, प्रकाश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल (मिंटू ),विनोद केडिया, अखिलेश मोदी, आशीष गोयल, पंकज केडिया, अमन बंसल (बंसल वस्त्रालय), घनश्याम मोदी, धीरेंद्र जालान,आयुष केडिया, अंकित खेतान, उदय शर्मा (गुड्डू ),अंकित गर्ग, शुभम अग्रवाल (मुन्नू), रजत अग्रवाल (पैरा वाले), सुधीर गर्ग,आकाश अग्रवाल, अमन अग्रवाल, गौरव (बीज), दीपक अग्रवाल, गिरीश मोदी एवं देवेंद्र अग्रवाल प्रमुख हैं,इसके साथ ही लगभग 97 संस्थापक सदस्य हैं,जिनके सहयोग निरंतर सभी आयोजनों में मिल रहा है