जिला मुख्यालय शक्ति में विधानसभा चुनाव के ठीक पहले आम आदमी पार्टी ने दिखाई अपनी ताकत,शहर में निकली 17 मई को विशाल रैली, सामुदायिक भवन में हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन, आप नेताओं ने कहा- आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में बनेगी आपकी सरकार,आपके आशीर्वाद से एक बार दे मौका केजरीवाल को, गिरिराज में पत्रकार वार्ता का भी हुआ आयोजन




जिला मुख्यालय शक्ति में विधानसभा चुनाव के ठीक पहले आम आदमी पार्टी ने दिखाई अपनी ताकत,शहर में निकली 17 मई को विशाल रैली, सामुदायिक भवन में हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन, आप नेताओं ने कहा- आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में बनेगी आपकी सरकार,आपके आशीर्वाद से एक बार दे मौका केजरीवाल को, गिरिराज में पत्रकार वार्ता का भी हुआ आयोजन
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- 17 मई को नवगठित जिला मुख्यालय शक्ति में आम आदमी पार्टी ने अपना बड़ा शक्ति प्रदर्शन करते हुए पूरी ताकत झोंक दी, शहर में तपती दोपहरी के बावजूद आम आदमी पार्टी की विशाल रैली सैकड़ों की संख्या में चार चक्का वाहनों एवं मोटरसाइकिल के साथ शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए निकल पड़ी, खुले आसमान के नीचे आप के नेता चार चक्का वाहन पर सवार होकर हाथ जोड़ शहर वासियों से एक बार केजरीवाल को छत्तीसगढ़ प्रदेश में मौका देने की अपील करते नजर आए तो वही आपके कार्यकर्ता भी मोटरसाइकिल वाहनों पर केजरीवाल जिंदाबाद, आम आदमी पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए चल रहे थे, तथा सैकड़ों की संख्या में गाड़ियों में पूरे शक्ति जिले के विभिन्न विकास खंडों से पहुंचे आप के कार्यकर्ता, महिलाएं, युवा वर्ग तथा वरिष्ठ जन मौजूद नजर आए
वही रैली के पश्चात यह आयोजन शक्ति के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार सामुदायिक भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन के रूप में तब्दील हुआ, जहां उपस्थित आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय, प्रदेश एवम जिला स्तर के नेताओं की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं को 2023 के विधानसभा चुनाव में जुट जाने का संकल्प दिलवाया गया तो वहीं हजारों की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने भी आपके संस्थापक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरह छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी एक-एक पोलिंग बूथों पर जाकर पार्टी के लिए मेहनत करने का प्रण लिया, साथ ही उपस्थित आपके बड़े नेताओं का भी कार्यकर्ताओं ने जोश खरोश के साथ स्वागत किया तो वही सामुदायिक भवन भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से सरोबार नजर आया तथा पहली बार शक्ति शहर में आप पार्टी में इतना उत्साह देखने को मिला
वही कार्यकर्ता सम्मेलन के पश्चात शहर के गिरिराज रेन बसेरा में पत्रकार वार्ता का भी आयोजन किया गया जहां आप नेताओं ने कहा कि आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ की जनता को भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन, शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट स्कूलों की स्थापना, राज्य के सभी बच्चों को निशुल्क शिक्षा, सभी नागरिकों को निशुल्क स्वास्थ्य, तथा जीरो बिजली बिल की व्यवस्था देगी, तो वहीं राज्य में किसानों की संपूर्ण धान खरीदी की जिम्मेदारी आप की होगी
पत्रकार वार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कांग्रेस और भाजपा ने मिलकर इस राज्य को पिछले 22 सालों में लूटा है, तथा राज्य की जनता जहां महंगाई, बेरोजगारी एवं भ्रष्टाचार से त्रस्त है, तो वहीं आम आदमी के छोटे-छोटे काम भी नहीं होते, राजस्व विभाग में लोग तहसील के चक्कर काटते नजर आते हैं तो वहीं थाना- कचहरी में भी आम नागरिकों को बेवजह प्रताड़ित किया जाता है, तथा आज पूरे प्रदेश की स्थिति दयनीय हो चुकी है एवं छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार ने आज जिस तरह से साढ़े 4 वर्षों में प्रदेश में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है उससे आम आदमी के छोटे-छोटे काम करवाने मुश्किल हो गए हैं तथा कांग्रेस की सरकार से सभी वर्ग दुखी है एवं आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी को एवं इसके मुखिया अरविंद केजरीवाल को अपना समर्थन देगी तथा स्पष्ट बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार किस प्रदेश में बनेगी, आप नेताओं ने कहा कि आज पूरी प्रदेश की जनता देख रही है कि कांग्रेस- भाजपा किस तरह से अपने कार्यकाल पर शराब घोटाले का आरोप लगा रही है, तथा शराब घोटाला दोनों ही सरकार ने किया है किंतु दोनों ही सरकार अपने घोटाले को मानने को तैयार नहीं है
वहीं पत्रकार वार्ता में आप नेताओं ने भी बताया कि शक्ति में आज आम आदमी पार्टी की यह रैली एवं कार्यकर्ता सम्मेलन से हमारी शुरुआत है तथा आने वाले दिनों में हमारा संघर्ष पोलिंग बूथों तक जारी रहेगा 17 मई को आयोजित आम आदमी पार्टी के रैली कार्यकर्ता सम्मेलन एवं पत्रकार वार्ता में प्रमुख रूप से आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ कोमल हुपेड़ी,छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी संजीव झा, छत्तीसगढ़ प्रदेश सह प्रभारी, लोकसभा अध्यक्ष विन्ध्येश राठौर, शक्ति जिले के आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष जीवन लाल साहू, महासचिव प्रेमशंकर गबेल, जिला सह सचिव अशोक जांगड़े,सहित आम आदमी पार्टी के सभी जिले के नवनियुक्त पदाधिकारी, ब्लॉक इकाइयों के पदाधिकारी/ सदस्य एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे




