बढ़ सकती हैं जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू की मुश्किलें, भाजपा शक्ति जिले द्वारा विधायक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर दिया जाएगा ज्ञापन, 5 अक्टूबर को जिला पुलिस अधीक्षक शक्ति को सौंपेंगे भाजपाई ज्ञापन


बढ़ सकती हैं जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू की मुश्किलें, भाजपा शक्ति जिले द्वारा विधायक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर दिया जाएगा ज्ञापन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति जिले के जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बालेश्वर साहू की मुश्किलें बढ़ सकती है, भारतीय जनता पार्टी जिला शक्ति ने 5 अक्टूबर को जिला पुलिस अधीक्षक शक्ति को जैजैपुर के विधायक के खिलाफ पिछले दिनों दर्ज हुए मामले पर कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विगत वर्ष संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के दौरान जैजैपुर के विधायक प्रत्याशी बालेश्वर साहू ने अपने शपथ पत्र के दौरान कुछ जानकारियां नही दी थी ऐसा आरोप भारतीय जनता पार्टी के जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रहे कृष्णकांत चंद्रा ने निर्वाचन संपन्न होने के बाद लगाया था, तथा इस मामले में प्रकरण दर्ज करने की भी एवम कार्रवाई की मांग की थी, तथा यह मामला विचाराधीन एवं लंबित था, किंतु अब फिर से भारतीय जनता पार्टी शक्ति जिले की आक्रामकता देख ऐसा लगता है की जैजैपुर विधायक के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी अब फिर से आर पार की लड़ाई का मन बना चुकी है, एवं मामले की सच्चाई क्या है, यह तो आने वाला समय ही बताएगा, किंतु अभी वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए विधायक जी की मुश्किलें जरूर बढ़ जाएगी ऐसा लगता है