छत्तीसगढ़धार्मिकरायपुरसक्तीसामाजिक

जय जय श्री श्याम– शक्ति शहर में 23 नवंबर को बरसेगी बाबा श्याम की कृपा– भव्य श्याम जन्मोत्सव कार्यक्रम में सरदार रोमी सिंह के भजनों से सजेगी बाबा की महफिल,निकलेगी श्याम जी की भक्ति निशान यात्रा, सवामनी, भोग प्रसाद के लिए कर सकते हैं संपर्क, वृंदावन की महारानी सखी भी देगी अपनी प्रस्तुति

जय जय श्री श्याम-- <em>शक्ति शहर में 23 नवंबर को बरसेगी बाबा श्याम की कृपा-- भव्य श्याम जन्मोत्सव कार्यक्रम में सरदार रोमी सिंह के भजनों से सजेगी बाबा की महफिल,निकलेगी श्याम जी की भक्ति निशान यात्रा</em>, सवामनी, भोग प्रसाद के लिए कर सकते हैं संपर्क, वृंदावन की महारानी सखी भी देगी अपनी प्रस्तुति kshititech
23 नवंबर को आयोजित श्री श्याम जन्मोत्सव कार्यक्रम का आमंत्रण

शक्ति शहर में 23 नवंबर को बरसेगी बाबा श्याम की कृपा– भव्य श्याम जन्मोत्सव कार्यक्रम में सरदार रोमी सिंह के भजनों से सजेगी बाबा की महफिल,निकलेगी श्याम जी की भक्ति निशान यात्रा

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-शक्ति शहर में 23 नवंबर को श्री श्याम परिवार एवं श्री राधा कृष्ण मंदिर सेवा समिति द्वारा भव्य रूप श्री श्याम जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, इस कार्यक्रम में खलीलाबाद के प्रसिद्ध भजन गायक सरदार रोमी सिंह,वृंदावन की महारानी सखी जी एवं छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध भजन गायक विक्की सिंघल बाबा श्याम के भजनों की प्रस्तुति देंगे, उपरोक्त जानकारी देते हुए आयोजक श्री श्याम परिवार एवं श्री राधा कृष्ण मंदिर सेवा समिति शक्ति के सदस्यों ने बताया कि 23 नवंबर को सुबह 9:00 बजे से श्री राम मंदिर से भव्य निशान यात्रा निकलेगी जो कि शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए श्री राधा कृष्ण मंदिर पहुंचेगी तथा सभी श्याम प्रेमियों को एक-एक निशान निशुल्क दिया जाएगा एवं अतिरिक्त निशान लेने पर ₹100 का सहयोग शुल्क निर्धारित किया गया है, एवं भोग प्रसाद तथा सवामनी के लिए अशोक बंसल, संतोष अग्रवाल, संतोष हजारी गणेश एवं शैलेश अग्रवाल बीएल से संपर्क किया जा सकता है, 23 नवम्बर को आयोजित बाबा श्याम के जन्मोत्सव कार्यक्रम में बाबा श्याम के भव्य दरबार के साथ ही छप्पन भोग का प्रसाद, फूलों की होली तथा बाबा का अलौकिक सिंगार भी होगा आयोजक संस्था ने समस्त श्याम प्रेमियों एवं धर्म प्रेमियों को सह परिवार निशान यात्रा तथा भजन उत्सव जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्य का भागी बने का आग्रह किया है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button