मतगणना तैयारीयो की सघन समीक्षा– शक्ति जिले के स्ट्रांग रूम एवं मतगणना संबंधित तैयारीयो का राज्य निर्वाचन के पदाधिकारीयो ने किया निरीक्षण, शक्ति जिले में मतदान से लेकर मतगणना तक की दुरुस्त व्यवस्थाएं हुई कलेक्टर नूपुर के मार्गदर्शन में, माइक्रो ऑब्जर्वर सहित मतगणना अधिकारी/कर्मचारियों को दिया जा रहा निरंतर प्रशिक्षण, शक्ति जिले की बेहतर व्यवस्थाओं से प्रेरणा ले रहे अन्य जिले, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय अग्रवाल ने दिए निर्देश
मतगणना तैयारीयो की सघन समीक्षा– शक्ति जिले के स्ट्रांग रूम एवं मतगणना संबंधित तैयारीयो का राज्य निर्वाचन के पदाधिकारीयो ने किया निरीक्षण, शक्ति जिले में मतदान से लेकर मतगणना तक की दुरुस्त व्यवस्थाएं हुई कलेक्टर नूपुर के मार्गदर्शन में, माइक्रो ऑब्जर्वर सहित मतगणना अधिकारी/कर्मचारियों को दिया जा रहा निरंतर प्रशिक्षण, शक्ति जिले की बेहतर व्यवस्थाओं से प्रेरणा ले रहे अन्य जिले
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- राज्य निर्वाचन आयोग के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री विनय अग्रवाल ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना की उपस्थिति में नन्देलीभांठा स्थित मतगणना केन्द्र का आज औचक निरीक्षण किया। उन्होनें मतगणना केन्द्र के लिए किये जा रहे तैयारियों के साथ ही स्ट्राग रूम सहित अन्य सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय अग्रवाल ने नन्देलीभांठा स्थित स्ट्रांग रूम और मतगणना केन्द्र की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बेहतर तैयारियां सुनिश्चित कराये जाने की बात कही,उन्होंने मतगणना स्थल पर सीसीटीव्ही कैमरे तथा तैनात सुरक्षा बल, मतगणना तथा डाकमत पत्रों की गणना की तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था, गणना के लिए मतगणना सामग्री, डाक मतपत्रों की गणना, ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना, वीवीपैट स्लीप गणना, मतगणना की समाप्ति के बाद ईव्हीएम और निर्वाचन सामग्री को मुहरबंद करने और परिणाम की घोषणा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बालेश्वर राम, डिप्टी कलेक्टर श्री रूपेन्द्र पटेल, एसडीओ राकेश द्विवेदी (पीडब्ल्यूडी), जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी ऋषी रॉय, निर्वाचन कार्यालय के श्रवण गबेल सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे
उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और कलेक्टर की उपस्थिति में जिले के सभी मतगणना पर्यवेक्षक और सहायक गणना पर्यवेक्षकों के लिये प्रशिक्षण आयोजित,मतगणना कार्य के लिए नियुक्त सभी अधिकारी कर्मचारी अपने-अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक करें निर्वहन- उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी,निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न होगी मतगणना की प्रक्रिया- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी
सकती-राज्य निर्वाचन आयोग के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री विनय अग्रवाल और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना की उपस्थिति में आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में मतगणना ड्यूटी में लगे मतगणना पर्यवेक्षकों और सहायक गणना प्रेक्षकों को मतगणना प्रक्रिया के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय अग्रवाल ने मतगणना कार्य करने वाले सभी संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को अपने-अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करने कहा। इसके साथ ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने सभी संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके केन्द्र और स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के लिए पहूंचे उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय अग्रवाल ने आज निरीक्षण के बाद मतगणना कार्य के लिए नियुक्त किये गये सभी मतगणना पर्यवेक्षक और सहायक गणना पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण में संबोधित करते हुए बताया कि मतगणना के लिए किस अधिकारी को कौन सा टेबल आलॉट होगा, इसकी जानकारी उन्हे मतगणना के दिन ही सुबह दी जायेगी। इसलिए सभी संबंधित अधिकारी कर्मचारी निर्धारित समय से पूर्व ही मतगणना स्थल पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि 3 दिसम्बर को मतगणना दिवस के दिन सुबह 8 बजे गोपनीयता की शपथ के बाद गणना प्रक्रिया शुरू होगी। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर मोबाईल एवं इलेक्ट्रानिक गैजेट का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को विभिन्न छोटे-बड़े कार्याें में पूरी सावधानी बरतते हुए पूरी निष्ठा से कार्य करने कहा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने कहा कि जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन की मतगणना कृषि उपज मण्डी परिसर नंदेलीभांठा में की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा के मतगणना के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित की जा रही है। इसके साथ ही मतगणना प्रक्रिया के लिए हाल, स्ट्रांग रूम परिसर सहित अन्य आवश्यक स्थलों पर उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति की गतिविधि सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में रहेगा। सुबह 8 बजे से गोपनीयता बनाये रखने की शपथ के साथ प्रेक्षक एवं रिटर्निंग अधिकारी के निर्देश पर मतगणना प्रारंभ की जाएगी,जिले के सभी मतगणना पर्यवेक्षक और सहायक गणना पर्यवेक्षकों के लिये आयोजित प्रशिक्षण में मतगणना दिवस के लिए मतगणना विधि एवं प्रक्रिया, विधिक प्रावधान, आवश्यक अनुदेश सहित अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं की जानकारी मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा पीपीटी प्रेजेन्टेशन के माध्यम से विस्तार से दी गई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बालेश्वर राम, रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा सक्ती पंकज डाहिरे, विधानसभा चन्द्रपुर सुश्री दिव्या अग्रवाल, विधानसभा जैजैपुर अरूण कुमार सोम, डिप्टी कलेक्टर रूपेन्द्र पटेल सहित मतगणना कार्य के लिए नियुक्त सभी मतगणना पर्यवेक्षक और सहायक गणना पर्यवेक्षक उपस्थित थे
मतगणना कार्य के लिए सभी माइक्रो आब्जर्वर को दिया गया प्रशिक्षण
सक्ति-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना की उपस्थिति में आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में मतगणना ड्यूटी में लगे सभी माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में इटीपीबीएस, डाकमत पत्र, ईव्हीएम, वीवीपेट की मतगणना के संबंध में आवश्यक नियमों एवं निर्देशों के बारे में जानकारी देते हुए माइक्रो आब्जर्वर से संबंधित दायित्वों की जानकारी विस्तार से दी गई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी बालेश्वर राम, अतिरिक्त कलेक्टर बीरेन्द्र कुमार लकड़ा, नोडल अधिकारी बी पी भारद्वाज सहित माइक्रोआब्जर्वर उपस्थित थे।
जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय शक्ति में मतगणना संबंधित आयोजित बैठक