पर्यावरण जागरूकता के लिए पहल– अखिल भारतीय साहित्य मंथन शोध संस्थान दिल्ली ने आयोजित की पर्यावरण संरक्षण पर ऑनलाइन चित्रकला निबंध व स्लोगन स्पर्धा,राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक पुष्पेंद्र कश्यप का भी रहा सक्रिय योगदान, पुष्पेंद्र ने कहा– 5 एवं 15 जून को भी होगी ऑनलाइन की प्रतिस्पर्धाये



अखिल भारतीय साहित्य मंथन शोध संस्थान दिल्ली ने आयोजित की पर्यावरण संरक्षण पर ऑनलाइन चित्रकला निबंध व स्लोगन स्पर्धा,राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक पुष्पेंद्र कश्यप का भी रहा सक्रिय योगदान
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति,-अखिल भारतीय साहित्य मंथन शोध संस्थान,नई दिल्ली (पंजीकृत) की छत्तीसगढ़ ईकाई द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें वृक्षारोपण, स्लोगन, कविता, निबंध अथवा शोध आलेख लेखन शामिल है, चित्रकला व स्लोगन लेखन का आयोजन किया गया है।जिसमें मध्य्प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात और छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के विद्यार्थियों ,शिक्षकों व प्रबुद्ध जनों की सहभागिता रही है।आज छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों को मिलाकर कुल 300 विद्यार्थी ,शिक्षकों और अन्य लोगों ने भाग लिया है।संस्था द्वारा बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने के लिए पर्यावरण संरक्षण आधारित ऑनलाइन माध्यम से शैक्षिक गतिविधियां कराई जा रही है।जिसमें छत्तीसगढ़ के 2 शिक्षक पुष्पेंद्र कश्यप वि• खंड. सक्ति,और देवेश कुमार “भारती” वि•खंड बेरला,बेमेतरा की सक्रिय भूमिका है।संस्था की संस्थापिका व राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ• ज्योति कुशवाहाएवं राष्ट्रीय सचिव संजय “शाफी” बहुत महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ है, निबंध लेखन पर्यावरण संरक्षण आधारित ,दिनांक 05/06/2023 को वृक्षारोपण करते हुए फोटो या सेल्फी और पर्यावरण आधारित कविता व शोध आलेख लेखन – 15/6/2023 तक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।साहित्य मन्थन शोध संस्थान के कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी को ई प्रमाण पत्र दिया जा रहा है। कविता , शोध आलेख मे चयनित प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जायेगा