छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति के अग्रवाल समाज द्वारा कन्या भवन निर्माण के लिए प्रारंभ हुई पहल- 25 दिसंबर को हटरी धर्मशाला में संपन्न बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णय, भूमि चयन के लिए गठित हुई समिति

शक्ति के अग्रवाल समाज द्वारा कन्या भवन निर्माण के लिए प्रारंभ हुई पहल- 25 दिसंबर को हटरी धर्मशाला में संपन्न बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णय

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-विगत महीनो अग्रसेन जयंती के पर्व पर अग्रवाल समाज शक्ति द्वारा भव्य समारोह के दौरान शक्ति शहर में आए दिन वैवाहिक एवं अन्य मांगलिक कार्यों के लिए कन्या भवन की आवश्यकता को महसूस करते हुए अग्रसेन जयंती के अतिथियों की उपस्थिति में शहर में एक नया कन्या भवन निर्माण का संकल्प लिया गया था, तथा कार्यक्रम के दौरान ही शहर के अनेकों समाज बंधुओ ने इस भवन निर्माण में सहयोग की घोषणा भी की थी जिस पर अमल करते हुए 25 दिसंबर को एक बैठक हटरी धर्मशाला शक्ति में संपन्न हुई

बैठक के दौरान जहां अग्रवाल समाज द्वारा प्रस्तावित कन्या भवन निर्माण के लिए आवश्यक जमीन का चयन करने हेतु एक सात सदस्य समिति का गठन किया गया, जो कि शहर सहित शहर से लगे आसपास के क्षेत्र में उपयुक्त लगभग 5 एकड़ भूमि का चयन कर उसकी प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी,साथ ही बैठक के दौरान भूमि को लेकर अन्य विकल्पों पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई तथा बैठक में तय हुआ कि रायगढ़ में बनकर तैयार हो चुके अग्रोहा धाम की तर्ज पर ही शक्ति में सर्व सुविधायुक्त कन्या भवन का निर्माण जन सहयोग से किया जाएगा, जिसमें अग्रवाल समाज के बंधु अपना योगदान देंगे तथा लगभग 80 कमरों के इस कन्या भवन में समय अनुरूप बड़े शादी विवाह के लिए भी लोगों को सुविधा उपलब्ध रहेंगी, बैठक के दौरान उपस्थित बंधुओ ने भी अपने-अपने सुझाव दिए तथा सभी को इस निर्माण कार्य में सहयोग करने की बात कही गई

बैठक में प्रमुख रूप से नगर पालिका शक्ति के पूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, रामावतार अग्रवाल, संजय रामचंद्र, अग्रवाल सभा शक्ति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, मदनलाल अग्रवाल ठेकेदार, श्रीकिशन अग्रवाल लीला, संजय अग्रवाल बिहारी, अग्रवाल सभा शक्ति के पूर्व अध्यक्ष गोविंद राम कथूरिया, जन सेवा समिति शक्ति के अध्यक्ष अशोक खेतान,चमन अग्रवाल डीएम, उमेश अग्रवाल डीएम, वीरेश अग्रवाल विदेशी, रवि जिंदल बंटी,उगेंद्र अग्रवाल पप्पू,अमीरचंद अनिरुद्ध अग्रवाल, नरेश मित्तल, अजय अग्रवाल अज्जू, विकास अग्रवाल विककु दुल्हन, मनीष कथूरिया,राकेश अग्रवाल शांति पैलेस, राहुल अग्रवाल, मनोज बंसल, हरिओम अग्रवाल, हरिश्चन्द्र अग्रवाल कालू,रविशंकर अग्रवाल लाला,गोपाल अग्रवाल,मोहन अग्रवाल ढोलू,सुरेंद्र अग्रवाल गुड्डू,मुकेश अग्रवाल पूर्व पार्षद,राधेश्याम अग्रवाल राधे ट्रक वाले,चिराग अग्रवाल लल्ली,अशोक बंसल, अमन डालमिया, विजय डालमिया बिज्जू,प्रतीक जिंदल,सहित काफी संख्या में समाज बधू मौजूद रहे

ज्ञात हो की विगत दिनों विधानसभा चुनाव के दौरान हटरी धर्मशाला शक्ति में छत्तीसगढ़ शासन के तत्कालीन राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने उपस्थित अग्रवाल समाज के प्रतिनिधियों की मांग पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कन्या भवन निर्माण के लिए शासकीय जमीन उचित प्रक्रिया के तहत उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया था, तथा इस दौरान शक्ति के विधायक एवं तत्कालीन छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत भी कार्यक्रम में मौजूद थे,किंतु विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश के तत्कालीन राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल तो चुनाव हार गए एवं प्रदेश में सत्ता परिवर्तन भी हो गया, किंतु वर्तमान में शक्ति से डॉक्टर चरण दास महंत विधायक हैं, एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस की ओर से नेता प्रतिपक्ष भी नियुक्त किए गए हैं,तथा यदि अग्रवाल समाज पहल करता है तो शहर एवं आसपास के क्षेत्र में शासकीय भूमि भी कन्या भवन निर्माण के लिए मिल सकती है ऐसा समाज बंधुओ का कहना है, किंतु सरकारी जमीन मिलने की प्रक्रियाएं काफी पेचीदगी भरी होती है, एवं इस कार्य में जहां समय बहुत लगता है तो वहीं सफलताएं मिलने की संभावना भी कम ही रहती है, किंतु आज जिस तरह से पूरे प्रदेश में जमीनों की कीमत आसमान छू रही है, उसे देखते हुए सरकारी जमीन किसी भी निर्माण के लिए काफी सहायक होती है, एवं सामाजिक तथा अन्य कार्यों के लिए तो शासन को एक संविधान बनाकर प्रत्येक स्थान पर सभी समाज के लोगों को जमीन आसानी से उपलब्ध करवाना चाहिए, जिससे आपस में सामाजिक सौहाद्र बना रहे, किंतु न जाने क्यों शासन बातें बड़ी-बड़ी करता है किंतु आम जनता एवं सर्व समाज के लिए शासन की कोई विशेष पहल नजर नहीं आती, चाहे बीजेपी हो, कांग्रेस हो, या की कोई भी राजनीतिक दल हो, मतदाताओं को नेता सिर्फ वोट के समय ही याद करते हैं

प्रातिक्रिया दे

Back to top button