*G L NEWS*खेलछत्तीसगढ़रायगढ़रायपुरसक्ती

जगमहंत में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ,मुख्य अतिथि अमर सुल्तानिया ने कहा- मैदान में जुनून ही असली जीत है, जिले के ग्रामीण इलाकों के युवा अमर सुल्तानिया को मानते हैं अपना आदर्श

जगमहंत में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ,मुख्य अतिथि अमर सुल्तानिया ने कहा- मैदान में जुनून ही असली जीत है, जिले के ग्रामीण इलाकों के युवा अमर सुल्तानिया को मानते हैं अपना आदर्श kshititech
क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन में पहुंचे भाजपा नेता अमर सुल्तानिया
जगमहंत में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ,मुख्य अतिथि अमर सुल्तानिया ने कहा- मैदान में जुनून ही असली जीत है, जिले के ग्रामीण इलाकों के युवा अमर सुल्तानिया को मानते हैं अपना आदर्श kshititech
क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन में पहुंचे भाजपा नेता अमर सुल्तानिया
जगमहंत में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ,मुख्य अतिथि अमर सुल्तानिया ने कहा- मैदान में जुनून ही असली जीत है, जिले के ग्रामीण इलाकों के युवा अमर सुल्तानिया को मानते हैं अपना आदर्श kshititech
क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन में पहुंचे भाजपा नेता अमर सुल्तानिया

जगमहंत में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ – मुख्य अतिथि अमर सुल्तानिया ने कहा- मैदान में जुनून ही असली जीत है

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम जगमहंत में स्टार क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का बुधवार को शुभारंभ उल्लास और खेल भावना के साथ हुआ।आयोजन के प्रथम दिन ग्रामवासियों और युवाओं में खेल को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।कार्यक्रम में भाजपा नेता अमर सुल्तानिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि जिला पंचायत सदस्य राजकुमार साहू ने अध्यक्षता की। मंच पर अतिथि के रूप में सरपंच प्रशांत सिंह (बंटी), संजीवन सिंह, उमेंद्रराम कश्यप, रामकुमार सिंह राणा, सुखपाल सिंह, राजकुमार साहू, महेंद्र सिंह, राजू कश्यप,सुनील पांडे, प्रांशु अग्रवाल, सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी और खेल प्रेमी उपस्थित रहे। उद्घाटन भाषण में मुख्य अतिथि अमर सुल्तानिया बोले “मैदान में जुनून ही असली जीत है!”

प्रतियोगिता में क्षेत्र की नामचीन टीमों के साथ कई उभरते हुए युवा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जो अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर ग्रामीण खेल संस्कृति को नई पहचान दे रहे हैं। उद्घाटन मैच के दौरान दर्शकों की भारी भीड़ ने पूरे मैदान में उत्साह का वातावरण बना दिया।इस दौरान मुख्य अतिथि अमर सुल्तानिया ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि “खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि जीवन के अनुशासन, संघर्ष और सकारात्मक सोच का प्रतीक है।” उन्होंने कहा कि खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास के साथ ही समाज में भाईचारे और एकता की भावना प्रबल होती है। सुल्तानिया ने युवाओं से आह्वान किया कि वे खेल को जीत-हार से ऊपर उठकर आत्मविकास और सेवा के माध्यम के रूप में अपनाएँ,उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण अंचलों में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं, ज़रूरत केवल सही मंच और प्रोत्साहन की है। इस तरह के आयोजन न केवल युवाओं को दिशा देते हैं, बल्कि गाँव में सामाजिक समरसता का वातावरण भी बनाते हैं।उद्घाटन मैच जगमहंत सीनियर और जगमहंत मिनी स्टार क़े बीच खेला गया जिसमे मिनी स्टार जगमहंत 40 रनों से जीत दर्ज की

रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता ने गाँव के वातावरण में उत्सव का रंग भर दिया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार – 31,000/- रु एवं कप (स्व. श्रीमती प्रभुता देवी जी की स्मृति में श्री कार्तिक सिंह जी द्वारा प्रायोजित), द्वितीय पुरस्कार – 15,000/- रु एवं कप (स्व. श्री संकरलाल सिंह जी की स्मृति में श्री राजू कश्यप जी द्वारा प्रायोजित), तृतीय पुरस्कार –7,500/- रु एवं कप (स्व. श्री बाबूलाल सिंह जी की स्मृति में श्री राजू कश्यप जी द्वारा प्रायोजित) वहीँ मैन ऑफ द सीरीज – 3,500/- रु एवं कप(स्व. श्री ओमप्रकाश सिंह जी की स्मृति में उनके सुपुत्र श्री अनूप सिंह जी द्वारा प्रायोजित) रखा गया है।

प्रातिक्रिया दे

Back to top button