नगर पंचायत अड़भार में पानी की किल्लत को देखते हुए प्रशासन ने टैंकरों के माध्यम से तेज की पानी की आपूर्ति, सीएमओ राय के निर्देशन में सफाई प्रभारी विकास लगे हैं आपूर्ति व्यवस्था में
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-नगर पंचायत अड़भार में बढ़ती भीषण गर्मी को देखते हुए वार्डों में पेयजल संकट गहराने लगा है, जिसे देखते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी आनंद कुमार राय के दिशा निर्देशन में सफाई प्रभारी विकास दिवंगत द्वारा प्रत्येक वार्डों में नियमित रूप से टैंकरों के माध्यम से पानी आपूर्ति की जा रही है,तथा जहां-जहां पानी की समस्याएं हैं वहां टैंकरों से पानी देने से जहां वार्ड वासियों को राहत मिल रही है तो वहीं इस वर्ष गर्मी की प्रचंडटा को देखते हुए पानी के बोर का भी वाटर लेवल काफी नीचे चला गया है, जिससे लोगों को पानी की समस्या होने लगी है, तथा अड़भार शहर में नगर पंचायत प्रशासन की इस टैंकर से पेयजल आपूर्ति सेवा की वार्ड वासियों ने भी प्रशंसा की है, तथा नगर पंचायत प्रशासन का भी कहना है कि पानी की कमी नहीं होगी एवं प्रशासन 24 घंटे पेयजल आपूर्ति सेवा के लिए तत्पर है