*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

किसान खुश- शक्ति जिले में कृषि विभाग अलर्ट-डीएपी की कमी को देखते हुए वैकल्पिक खादों का हुआ भंडारण, नकली खाद की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने एवं गुणवत्ता युक्त बीज उपलब्ध करवाने कृषि विभाग कर रहा छापामार कारवाई, कलेक्टर साहब के निर्देशन में कृषि विभाग सक्रियता के साथ कर रहा कार्य

किसान खुश- शक्ति जिले में कृषि विभाग अलर्ट-डीएपी की कमी को देखते हुए वैकल्पिक खादों का हुआ भंडारण, नकली खाद की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने एवं गुणवत्ता युक्त बीज उपलब्ध करवाने कृषि विभाग कर रहा छापामार कारवाई, कलेक्टर साहब के निर्देशन में कृषि विभाग सक्रियता के साथ कर रहा कार्य kshititech

किसान खुश- शक्ति जिले में कृषि विभाग अलर्ट-डीएपी की कमी को देखते हुए वैकल्पिक खादों का हुआ भंडारण, नकली खाद की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने एवं गुणवत्ता युक्त बीज उपलब्ध करवाने कृषि विभाग कर रहा छापामार कारवाई

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्तीः-जिला कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो, कलेक्टर द्वारा समय-सीमा के बैठक में कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, जिला विपणन अधिकारी सक्ती के खरीफ वर्ष 2025 हेतु किसानों को समय-सीमा के भीतर बीज व खाद उच्चगुणवत्ता युक्त उपलब्ध कराने के निर्देश के परिपालन में जिले में खाद की कालाबाजारी, अधिक दर पर विक्रय न हो उसके लिये बीज/ उर्वरक निरीक्षकों को सतत निगरानी करने हेतु तथा नमूना लेकर के प्रयोगशाला को प्रेषित करने के निर्देश दिये गये, ताकि किसानों को उच्च गुणवत्तायुक्त बीज व खाद सही समय पर उपलब्ध हो सके। इसी अनुक्रम में तरूण कुमार प्रधान, उप संचालक कृषि के निर्देशन पर विकासखण्डों के बीज /उर्वरक निरीक्षकों द्वारा सतत विकासखण्डों में संचालित सहकारी व निजी विक्रेताओं से आज की स्थिति में बीज के कुल 137 नमूना प्रयोगशाला को प्रेषित किया जा चुका है जिसमें से 07 नमूना अमानक स्तर का पाया गया है कि तत्काल विक्रय प्रतिबंध लगाया गया है. इसी कम में जिले से खाद का कुल-69 नमूना लिया जाकर प्रयोगशाला को प्रेषित किया गया था, जिसमें 01 नमूना अमानक स्तर का पाया गया है, जिसके विरूद्ध तत्काल विकय से प्रतिबंध लगाया गया है।उप संचालक कृषि द्वारा अवगत कराया गया कि जिले अंतर्गत खरीफ बीज एवं खाद का पर्याप्त भण्डारण तथा किसानों को वितरण किया जा रहा है। उन्होने बताया कि जिले के 95 सहकारी समितियों में युरिया, डीएपी, एसएसपी, एमओपी, एवं एनपीके का 20826.00 में टन उर्वरक का भण्डारण किया गया है जिसमें 17537.00 में टन उर्वरक किसानों को वितरित किया जा चुका है। इसीप्रकार जिले के 95 सहकारी समितियों में 23778.30 क्विंटल खरीफ बीज भण्डारण किया गया था तथा बीज का शतप्रतिशत वितरण किसानों को वितरित किया गया है।कृषि विभाग के अधिकारियों तथा मैदानी अमलों द्वारा किसानों को डीएपी के विकल्प के रूप में नैनो युरिया, नैनो डीएपी, 16:16:16 (एनपीके) तथा टीएसपी (ट्रिपल सुपर फास्फेट) का भण्डारण समितियों में किया जाना है। जिस हेतु जिले में 95 सहकारी समितियों में 16:16:16 (एनपीके) खाद का 2000.00 में टन एवं टीएसपी (ट्रिपल सुपर फास्फेट) का 100.00 में टन अतिरिक्त मांग वरिष्ठालय को प्रेषित की गयी है। ताकि डीएपी खाद के कमी को अन्य वैकल्पिक खाद से पूर्ति की जा सके। डबल लॉक सेंटर में एसएसपी उर्वरक का पर्याप्त भण्डारण है। जिसके उठाव हेतु समितियों से आर.ओ/ डी.डी. मंगवाया जा रहा है।

नकली खाद पर नकेल कसने छापामारी प्रारंभ, खाद की कालाबाजारी व अधिक कीमत पर बेचने वालों पर होगी कार्यवाही,किसानों को उच्च गुणवत्ता बीज, खाद तथा कीटनाशक पहले प्राथमिकता

सक्तीः-जिला कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन पर दिनांक 29.07.2025 को किसानो को उच्च गुणवत्ता युक्त खाद, बीज व कीटनाशक उपलब्ध हो सके तथा जिले में नकली खाद निर्माण, खाद की कालाबाजारी व अधिक कीमत पर बेचने वाले व्यापारियों को रोक लगाने हेतु जिले स्तरीय टीम व विकासखण्ड स्तरीय टीम द्वारा सतत निगरानी किया जा रहा है।खरीफ की फसल बुआई प्रारम्भ हो चुकी है, इसी अनुक्रम में कृषि विभाग के तरूण कुमार प्रधान, उप संचालक कृषि के मार्गदर्शन पर कृतराज अनुविभागीय कृषि अधिकारी सक्ती एवं उर्वरक निरीक्षक सह वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड सक्ती, द्वारा मेसर्स नमन कृषि केन्द्र सक्ती का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान POS Stock एवं भौतिक स्टॉक में भिन्नता पाये जाने के कारण उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश-1985 के तहत अनियमितता पायी गयी जिस कारण उर्वरक निरीक्षक द्वारा मेसर्स नमन कृषि केन्द्र के विकय व उपलब्ध खाद को 21 दिवस के लिए विकय प्रतिबंध व कारण बताओ नोटिश जारी किया गया।कृषि विभाग के तरूण कुमार प्रधान उप संचालक कृषि द्वारा किसानों को खरीफ हेतु उचित मूल्य पर खाद तथा उच्च गुणवत्तायुक्त खाद, बीज व कीटनाशक मिल सके इस हेतु विकासखण्डों में कार्यरत उर्वरक निरीक्षक / बीज निरीक्षक / कीटनाशी निरीक्षक को सतत् निजी व्यापारियों का निरीक्षण करने हेतु कहा गया। साथ ही किसानों को डीएपी के रूप में नैनो युरिया, नैनो डीएपी, 16:16:16 (एनपीके) तथा टीएसपी (ट्रिपल सुपर फास्फेट) का उपयोग हेतु अपील किया गया है

Back to top button