शक्ति जिले में मंगलवार को TL की मीटिंग में धान खरीदी व्यवस्था पर रहा कलेक्टर साहब का फोकस, कलेक्टर तोपनो ने कहा- खरीदी केदो का निरीक्षण नहीं करने वाले अधिकारियों को काटे नोटिस, मंगलवार को भी काटे गए 3000 टोकन



शक्ति जिले में मंगलवार को TL की मीटिंग में धान खरीदी व्यवस्था पर रहा कलेक्टर साहब का फोकस, कलेक्टर तोपनो ने कहा- खरीदी केदो का निरीक्षण नहीं करने वाले अधिकारियों को काटे नोटिस, टोकन की बेहतर व्यवस्था से किसान खुश
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- 30 दिसंबर मंगलवार को शक्ति जिले में आयोजित TL की मीटिंग में पूरा फोकस धान खरीदी पर रहा, कलेक्टर साहब ने जहां धान खरीदी कार्य की संपूर्ण समीक्षा की तो वहीं विभागीय अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिए, कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभाग अंतर्गत चल रहे विभागीय कामकाज की समीक्षा की। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों को शासन से प्राप्त निर्देशों का पूरी प्राथमिकता से पालन सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी का कार्य 31 जनवरी तक होना है। उन्होंने कहा कि अब धान खरीदी के कार्य का यह अंतिम माह है इसलिए सभी संबंधित अधिकारी कर्मचारी पूरी सजगता से सतर्क रहकर करे। कलेक्टर ने कहा कि अंतिम समय में जितने भी किसान धान विक्रय नहीं कर पाते है। उन सभी के धान खरीदी केंद्र आने पर ज्यादा भीड़ आने की संभावना होती है। जिसके लिए सभी संबंधित अधिकारी कर्मचारी तैयार रहे और आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखें। कलेक्टर ने ऑनलाइन कटे टोकनों का भौतिक सत्यापन करने, छोटे किसानों का प्राथमिकता से धान खरीदी करने और रकबा समर्पण पर फोकस करते हुवे कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने धान खरीदी कार्य के लिए नियुक्त ऐसे नोडल अधिकारी जो धान खरीदी केंद्रों का नियमित रूप से निरीक्षण नहीं कर रहे उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कोचियों-बिचौलियों द्वारा जिले में किसी भी प्रकार से अवैध धान खपाने की कोशिश करने पर सतत निगरानी रखते हुवे त्वरित कार्रवाई करने तथा धान की किसी भी प्रकार की अवैध खरीदी, भंडारण व परिवहन पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने धान खरीदी कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों कर्मचारियों को अंतिम धान खरीदी तिथि तक पूरी प्राथमिकता से इस कार्य को करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर द्वारा जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों के विभागीय कार्यों तथा प्रगतिरत विभिन्न निर्माण कार्यों सहित अन्य आवश्यक कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए।समय सीमा की बैठक मे कलेक्टर ने कई विभागों के इनऑपरेटिव एवं डिफ गवर्नमेंट बैंक अकाउंट्स को ऑपरेटिव कराए जाने के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और एक्टिव कराए गए डिफ गवर्नमेंट बैंक अकाउंट्स अंतर्गत ऐसी योजनाएं जो संचालित नहीं है कि राशि शासकीय कोष में जल्द से जल्द जमा कराने संबंधित विभागों को निर्देश दिए। इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य की विस्तृत समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी विभागों को ई-ऑफिस प्रणाली एवं आधार इनेबल बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम की तैयारी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग अंतर्गत समग्र शिक्षा योजना, पी एम श्री निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति, यू डाइस, अपार आईडी, परीक्षा पर चर्चा पंजीयन की स्थिति, विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति की स्थिति, बालवाड़ी संचालन के संदर्भ में अद्यतन स्थिति, विद्यालयों में स्मार्ट क्लास संचालन की स्थिति सहित अन्य विभिन्न कार्यों की जानकारी लेते हुवे आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर द्वारा चावल जमा की जानकारी, जिलेवार संग्रहण केंद्रों में भंडारित धान, जारी डीओ, बीओ उठाव तथा शेष धान की जानकारी ली गई तथा आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर द्वारा तहसीलवार विवादित नामंतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, व्यपवर्तन, नक्शा बटांकन, त्रुटि सुधार, आधार प्रविष्टि सहित अन्य विभिन्न कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के लंबित पेंशन प्रकरणों के अद्यतन स्थिति सहित अन्य आवश्यक कार्याे की विस्तारपूर्वक जानकारी ली तथा विभिन्न विभाग अंतर्गत लंबित पेंशन प्रकरणों का तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर द्वारा पंचायत विभाग, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, मत्स्य पालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पशु चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर द्वारा विभागवार समय सीमा के लंबित प्रकरणों, जनदर्शन, जनचौपाल आदि में प्राप्त शिकायतों का विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियो को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए है। समय सीमा की बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री वासु जैन, अपर कलेक्टर श्री बीरेन्द्र लकड़ा, अपर कलेक्टर श्री बालेश्वर राम, अपर कलेक्टर श्री के एस पैकरा, एसडीएम सक्ती श्री अरुण कुमार सोम, एसडीएम मालखरौदा श्री रूपेंद्र पटेल, एसडीएम डभरा श्री विनय कुमार कश्यप, डिप्टी कलेक्टर सुश्री कावेरी मरकाम, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रीतेश राजपूत, जिला कोषालय अधिकारी श्री उपेन्द्र पटेल, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री सुधाकर बोदले सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
किसान श्री बुधवार कंवर ने नगरदा धान उपार्जन केंद्र में 51.20 क्विंटल धान का किया विक्रय
सक्ती-छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए 15 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य सुचारु रूप से जारी है। इसी क्रम में सक्ती जिले के धान उपार्जन केंद्र नगरदा में ग्राम पंचायत पुटेकेला निवासी किसान श्री बुधवार कंवर ने 51.20 क्विंटल धान का सफलतापूर्वक विक्रय किया। श्री बुधवार कंवर के पास 2.5 एकड़ कृषि भूमि है। उन्होंने धान खरीदी केंद्र में उपलब्ध व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए बताया कि पूरी प्रक्रिया सरल, तेज़ एवं पारदर्शी है। केंद्र में धान की तौलाई इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन से की गई तथा हमालों की भी समुचित व्यवस्था उपलब्ध रही, जिससे किसानों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई।उन्होंने बताया कि शासन द्वारा निर्धारित 3100 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य मिलने से किसानों को अच्छा आर्थिक लाभ प्राप्त हो रहा है। साथ ही समय पर भुगतान की व्यवस्था किसानों के लिए बड़ी राहत साबित हो रही है। श्री कंवर ने कहा कि ऑनलाइन टोकन प्रणाली से समय और श्रम की बचत हो रही है तथा खरीदी केंद्रों पर भीड़ प्रबंधन में भी उल्लेखनीय सुधार आया है। उन्होंने किसानों के हित में लागू की गई इन सुव्यवस्थित एवं किसान-हितैषी व्यवस्थाओं के लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
समर्थन मूल्य पर धान खरीदीः जिले में अब तक 169433.84 मेट्रिक टन धान की हुई खरीदी,धान खरीदी केंद्रों में आज कटा 2674 टोकन
सक्ती-प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जिले में 15 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का महाअभियान जारी है। जिसके तहत समर्थन मूल्य पर सक्ती जिले में अब तक 125 केंद्रों में कुल 169433.84 मेट्रिक टन धान का उपार्जन किया गया है। जिले में पंजीकृत किसानों से धान खरीदी के लिए 125 उपार्जन केन्द्र बनाए गए है। जिला सक्ती में आज दिनांक 30 दिसम्बर 2025 को धान खरीदी हेतु जिले के 125 उपार्जन केन्द्रों में 2674 टोकन जारी हुआ है। जिसमें 12674.96 मेट्रिक टन धान खरीदी होना है। आज दिनांक को शाम 05 बजे तक जिला के उपार्जन केन्द्रों में कुल 9492.68 मेट्रिक टन धान खरीदी हुआ है। राज्य के किसानों से धान की नगद व लिंकिंग में खरीदी 31 जनवरी 2026 तक किया जायेगा।



