



शक्ति की स्मार्ट ब्रेन क्लासेज में 30 बच्चों ने सीखा आंखों में पट्टी बांधकर साइकिल चलाना एवं पट्टी बांधकर कलर पहचानना तथा समाचार पत्र पढ़ना, 1 जून से 20 जून तक गिरिराज रेन बसेरा में संपन्न हुई स्मार्ट क्लासेस
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति शहर के स्टेशन रोड स्थित गिरिराज रेन बसेरा में 1 जून से 20 जून तक 6 साल से 14 साल तक के बच्चों के लिए स्मार्ट ब्रेन क्लासेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस क्लास में जहां मध्यप्रदेश के उमरिया शहर की श्रीमती विनीता भिवानिया ने बच्चों को ब्रेन डेवलपमेंट से संबंधित विभिन्न प्रकार के जनरल नॉलेज एवं जानकारियां देते हुए उन्हें निपुण बनाया तो वहीं इस स्मार्ट ब्रेन क्लासेस से प्रशिक्षित होकर बच्चों ने आंखों में पट्टी बांधकर साइकिल चलाई, तो वही आंखों में पट्टी बांधकर ही रंगों को पहचाना एवं समाचार पत्रों को भी पढ़ा
20 दिवसीय स्पेशल कैंप में पहुंचे अभिभावकों ने बताया कि ऐसी क्लासेस बड़े महानगरों में ही आयोजित की जाती है, तथा शक्ति शहर में विगत वर्ष भी ऐसा ही आयोजन विनीता भिवानिया द्वारा किया गया था एवं विनीता भिवानीया ने बताया कि 6 साल से 14 साल तक के बच्चों के ब्रेन डेवलपमेंट की एक अवधि होती है, तथा बच्चे इस क्लास के माध्यम से अपने दिमाग को और अधिक तेज करते हुए एक ऐसा ज्ञान अर्जित कर रहे हैं,जो कि सामान्य रूप से नहीं मिल पाता तथा विनीता के अनुसार जैसे तीसरी आंख की जो बातें कही जाती है उसी तरह से स्मार्ट ब्रेन क्लासेस में बच्चों की तीसरी आंख के रूप में एक विशेष शक्ति इस क्लास के माध्यम से मिलती है, जिससे वह इसका उपयोग कर अपने दिमाग को और अधिक तेज बनाते हैं, ज्ञात हो कि विगत वर्ष 2022 में भी विनीता ने शहर के गिरिराज रेन बसेरा में स्मार्ट ब्रेन क्लासेस का आयोजन किया था तथा इस क्लास से जहां शक्ति शहर एवं जिले सहित अन्य जिलों से भी बच्चों ने पहुंचकर इसका प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा 20 जून को अंतिम दिवस बच्चों तथा उनके अभिभावकों ने भी पहुंचकर स्मार्ट ब्रेन क्लासेस की डायरेक्टर श्रीमती विनीता भिवानीया का आभार व्यक्त किया साथ ही कहा कि आने वाले वर्षों में बच्चों की ग्रीष्मकालीन अवकाश के समय पुनःआप यह शिविर आयोजित करें जिससे उनके बच्चों का और अधिक उनका ब्रेन डेवलपमेंट हो सके
20 दिवसीय स्मार्ट ब्रेन क्लासेस को सफल रुप से संचालित करने में डायरेक्टर श्रीमती विनीता भिवानीया के साथ श्रीमती स्मिता गर्ग बहादुरगढ़ ,श्रीमती नेहा अग्रवाल बलांगीर, पंकज अग्रवाल पिंटू, जय भिवानीया का विशेष योगदान रहा, साथ ही 31 मई को इस क्लास के शुभारंभ से पूर्व 2 दिन की डेमो क्लास भी आयोजित की गई थी जिसमें अभिभावकों ने भी स्वयं उपस्थित होकर इस स्मार्ट ब्रेन क्लासेस की पूरी प्रक्रिया को समझा जाना तथा अपने मन में आने वाले सवालों को भी पूछा


