शक्ति जिले के साराडीह में कृषि विभाग ने फिर की खाद की कालाबाजारी पर बड़ी कार्रवाई, कृषि विभाग की ताड़-बड़ोड कार्रवाई से पूरे जिले में हड़कंप, कृषि विभाग ने दिए सख्त निर्देश- अधिक दाम पर बेचने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, शक्ति जिले में चल रहा था खाद की कालाबाजारी का तगड़ा खेल



शक्ति जिले के साराडीह में कृषि विभाग ने फिर की खाद की कालाबाजारी पर बड़ी कार्रवाई, कृषि विभाग की ताड़-बड़ोड कार्रवाई से पूरे जिले में हड़कंप, कृषि विभाग ने दिए सख्त निर्देश- अधिक दाम पर बेचने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-जिला कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन पर दिनांक 02.09.2025 को किसानो को उच्च गुणवत्ता युक्त खाद व कीटनाशक उपलब्ध हो सके तथा जिले में नकली खाद निर्माण, खाद की कालाबाजारी व अधिक कीमत पर बेचने वाले व्यापारियों को रोक लगाने हेतु विकासखण्ड स्तरीय टीम द्वारा सतत निगरानी किया जा रहा है। मेसर्स प्रींस कृषि केन्द्र साराडीह विकय स्थल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बिना किसी वैद्य प्राधिकार प्रमाण पत्र के खाद भण्डारण पाये जाने के कारण सीलबंद कर विक्रय प्रतिबंध किया गया है।कृषि विभाग के तरूण कुमार प्रधान, उप संचालक कृषि के मार्गदर्शन पर राजेन्द्र कुमार पटेल उर्वरक निरीक्षक सह वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड-डभरा, द्वारा साराडीह में संचालित मेसर्स प्रींस कृषि केन्द्र, का विकय स्थल एवं गोदाम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अवैद्य रूप से विभिन्न प्रकार का खाद भण्डारण करना पाया गया। गोदाम में डीएपी खाद 42 बोरी, एसएसपी खाद 52 बोरी एवं यूरिया खाद 25 बोरी पाया गया। बिना किसी वैद्य प्राधिकार प्रमाण पत्र के अवैद्य रूप से खाद भण्डारण पाये जाने के कारण उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश-1985 के तहत फर्म संचालक के गोदाम को सीलबंद कर विकय प्रतिबंध की कार्यवाही की गयी।कृषि विभाग के तरूण कुमार प्रधान उप संचालक कृषि द्वारा किसानों को खरीफ हेतु उचित मूल्य पर खाद तथा उच्च गुणवत्तायुक्त खाद व कीटनाशक मिल सके इस हेतु विकासखण्डों में कार्यरत उर्वरक निरीक्षक/कीटनाशी निरीक्षक को सतत् निजी व्यापारियों का निरीक्षण करने हेतु निदेर्शित किया गया है।