धान बेचना है तो करवाओ तुरंत पंजीयन- शक्ति जिले में कलेक्टर तोपनो साहब ने करी किसानों से पंजीयन कराने की अपील, कलेक्टर साहब के निर्देशन में राज्य स्थापना की रजत जयंती का चल रहा वृहत आयोजन, आपको भी मिल सकता है दानवीर भामाशाह सम्मान, मिलेगी ₹200000/-रुपये की नकद राशि, 21 सितंबर तक होगा आवेदन



धान बेचना है तो करवाओ तुरंत पंजीयन- शक्ति जिले में कलेक्टर तोपनो साहब ने करी किसानों से पंजीयन कराने की अपील, कलेक्टर साहब के निर्देशन में राज्य स्थापना की रजत जयंती का चल रहा वृहत आयोजन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने जिले के सभी किसानो से एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन कराने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान बेचने और अन्य योजनाओ का लाभ प्राप्त करने के लिए एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन कराना अनिवार्य है । जिसके लिए जिले के ऐसे किसान जिन्होने अभी तक एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन नही कराया है। उनसे 30 सितम्बर तक पंजीयन कराने की अपील की गई है।कृषि विभाग के उप संचालक ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत इस बार समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिये किसानों को एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन कराना अनिवार्य कर दिया गया है। बिना फार्मर आईडी के किसान न तो सहकारी समिति में धान बेच सकेगें और ना ही पीएम किसान सम्मान निधि और अन्य विभागीय योजनाओं का लाभ उठा पायेंगे। राज्य शासन द्वारा एग्रीस्टेक परियोजना के तहत इस बार किसानों के लिये नई व्यवस्था लागू की गई है। अब धान ब्रिकी, फसल बीमा और किसान सम्मान निधि का लाभ पाने के लिये एग्रीस्टेक पोर्टल में फार्मर आईडी पंजीकृत कराना जरूरी होगा। यदि कोई किसान पंजीयन नहीं कराता है तो वह न केवल धान बेचने से वंचित रहेगे बल्कि केन्द्र और राज्य सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ भी नहीं मिलेगा। जिले के 90138 किसानों में से 80662 किसानों ने अब तक पंजीयन कराया है। बाकि 9476 किसान अभी तक पंजीयन के लिये शेष है। ऐसे किसान न केवल धान खरीदी से वंचित हो सकते है, बल्कि पीएम किसान योजना की किस्त और अन्य विभागीय योजनाओं का लाभ भी नहीं ले सकेगे।पंजीयन प्रकिया के लिए किसान निकटतम लोक सेवा केन्द्र (सीएससी), सहकारी समितियों एवं एग्रीस्टेक पोर्टलwww.cgfr.agristack.gov.in के माध्यम से स्वयं भी पंजीयन कर सकते है। पंजीकरण के बाद 11 अंको की यूनिक फार्मर आईडी जारी की जायेगी। जो उनकी भविष्य की योजनाओं में डिजिटल पहचान होगी। पंजीयन प्रकिया के लिए किसान बी-1 खतौनी, ऋण पुस्तिका, आधार कार्ड, आधार लिंक मोबाईल नंबर के साथ अपना एग्रीस्टेक पंजीयन करा सकते है,कृषक पंजीयन (फार्मर आईडी) की अनिवार्य विशेषताए निम्नानुसार हैं – कृषक पंजीयन में सभी कृषि भूमि का विवरण भू-अभिलेख के अनुसार सुनिश्चित किया जायेगा, कृषक पंजीयन में मृतक भूस्वामी के स्थान पर वारिसान भूस्वामी का नाम दर्ज करने की सुविधा होगी, कृषक पंजीयन में प्रत्येक भू-खण्ड एक या एक से अधिक भूधारक के नाम दर्ज होगा, कृषक पंजीयन में प्रत्येक भूस्वामी का आधार नंबर प्रविष्टि होगी, कृषक पंजीयन में भूमि के खरीदी-बिकी, उत्तराधिकार या बंटवारा के माध्यम से भू-अभिलेख दुरूस्त किये जाने पर स्वतः अद्यतन होगा, कृषक पंजीयन में भूमिस्वामी का हिस्सा राजस्व अभिलेख के अनुसार होगा
दानवीर भामाशाह पुरस्कार के लिए इच्छुक व्यक्ति-संस्था से 21 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित
सक्ति-छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 1 नवंबर को प्रति वर्ष आयोजित राज्योत्सव के अवसर पर दानशीलता, सौहार्द्र एवं अनुकरणीय सहायता प्रदान करने वाले उत्कृष्ट व्यक्ति अथवा संस्था को दानवीर भामाशाह सम्मान से अलंकृत किया जाता है। चयनित व्यक्ति-संस्था को सम्मान के रूप में 1 लाख रूपये एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करने का प्रावधान है। इच्छुक व्यक्ति-संस्था पुरस्कार के संबंध में विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र कार्यालय उप संचालक समाज कल्याण विभाग में संपर्क कर 21 सितम्बर तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं, उल्लेखनीय है कि दानवीर भामाशाह एक प्रसिद्ध व्यापारी और सेनापति थे, जिन्होंने महाराणा प्रताप के लिए अपना सबकुछ दान कर दिया। हल्दीघाटी के युद्ध के बाद महाराणा प्रताप की दयनीय आर्थिक स्थिति को देखते हुए, भामाशाह और उनके भाई ताराचंद ने उन्हें 20 लाख स्वर्ण मुद्राएँ और 25 करोड़ रुपये दिए, जिससे महाराणा प्रताप एक नई सेना संगठित कर सके। यह सहयोग महाराणा प्रताप के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध हुआ और भामाशाह की दानवीरता तथा देशप्रेम ने इतिहास में उन्हें अमर कर दिया।
पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में राज्य सरकार द्वारा भी सब्सिडी मिलना है बहुत लाभप्रद,पीएम सूर्यघर योजना से मिल रही बचत और पर्यावरण सुरक्षा की दोहरी सौगात
सक्ति-केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना देश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल साबित हो रही है। इस योजना से न केवल बिजली बिल में बचत हो रही है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास को भी बल मिल रहा है। इसी कड़ी में सक्ती जिले के ग्राम पोरथा निवासी श्री कुलदीप कुमार राठौर ने अपने घर की छत पर 2 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाया। इसकी कुल लागत लगभग 1 लाख 40 हजार रुपए रही, जिसमें केंद्र सरकार से उन्हें 60 हजार रुपए की सब्सिडी मिल चुकीं है। श्री कुलदीप ने कहा की पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में अब राज्य सरकार द्वारा भी सब्सिडी मिलना उपभोक्ताओं के लिए बहुत ही लाभप्रद है। श्री राठौर ने बताया कि पहले उनके घर का बिजली बिल बहुत अधिक आता था, लेकिन सोलर पैनल लगने के बाद बिजली बिल में बहूत हद तक कमी आई है। इससे उनका आर्थिक बोझ कम हुआ है और वे बचत की राशि अन्य आवश्यक कार्यों में उपयोग कर पा रहे हैं। इस योजना से उन्हें आर्थिक, मानसिक और पर्यावरणीय तीनों स्तरों पर लाभ मिल रहा है। सौर ऊर्जा के उपयोग से हर साल कई टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आती है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और हरित भविष्य सुनिश्चित करेगा। श्री कुलदीप कुमार राठौर ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना हमारे जीवन में वरदान साबित हुई है। इससे हम न केवल आत्मनिर्भर बने हैं बल्कि देश के सतत विकास में भी योगदान दे रहे हैं। प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के अंतर्गत देशभर में लाखों परिवार अपनी छतों पर सोलर पैनल लगाकर बिजली बिल से राहत पा रहे हैं और अतिरिक्त ऊर्जा से आय अर्जित कर रहे हैं। सक्ती जिले में भी यह योजना तेजी से लोकप्रिय हो रही है और लोग बड़ी संख्या में इससे जुड़ रहे हैं।
आयुष विभाग द्वारा दृष्टि बाधित विशेष विद्यालय कसेर पारा में किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
सक्ति-रजत जयंती वर्ष 2025-26 के अवसर पर कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशानुसार जिले में विभिन्न विभागों द्वारा अनेक जनहितकारी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष महोत्सव हर दिन हर घर आयुर्वेद कार्यक्रम के अंतर्गत आज दृष्टि बाधित विशेष विद्यालय कसेर पारा सक्ती में आयुष विभाग द्वारा कुल 36 दृष्टि बाधित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको उचित आयुर्वेद औषधी प्रदान किया गया साथ ही उन्हें वर्षा रितुचर्या एवं स्व प्रकृति परीक्षण की जानकारी भी प्रदान की गई। इसके साथ ही आयुर्वेद औषधालय ठठारी द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ठठारी में बच्चों को रितुचर्या, दिनचर्या , योगा,आयुर्वेद के महत्व और आहार विहार के बारे में जानकारी जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर आयुष विभाग के चिकित्सक व स्टाफ सहित छात्र-छात्राए उपथित थे।
आयुष विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र हसौद में विभिन्न गतिविधियों का किया गया आयोजन
सक्ति-रजत जयंती वर्ष 2025-26 के अवसर पर कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशानुसार जिले में विभिन्न विभागों द्वारा अनेक जनहितकारी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में रजत महोत्सव 2025 हर दिन हर घर आयुर्वेद के अंतर्गत आज आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 हसौद में समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सुपरवाइजर की उपस्थिति में रजत जयंती महोत्सव मनाया गया, जिसमें विभिन्न खेल गतिविधियों की गई। जिसके माध्यम से बच्चों में शारीरिक और बौद्धिक विकास हो सके। साथ ही आयुर्वेद से संबंधित जानकारी में बच्चों को आहार से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। कार्यकर्ताओं और माताओं को भी बच्चों में कुपोषण न हो और उनका शारीरिक एवं मानसिक विकास अच्छे से हो सके इसके लिए आवश्यक जानकारीयॉं प्रदान की गई।



