15 फरवरी को शक्ति के श्री राधा कृष्ण मंदिर से निकलेगी भठली वाले बाबा श्याम की 130 किलोमीटर लंबी पैदल निशान यात्रा, सैकड़ो की संख्या में श्याम प्रेमी निशान लेकर बाबा श्याम के रथ के साथ होंगे रवाना, पांच दिवसीय निशान यात्रा में जगह-जगह होगा श्याम प्रेमियों का स्वागत, पांच दिवसीय यात्रा में 19 फरवरी को पहुंचेंगे सैकड़ो श्याम प्रेमी भठली धाम


15 फरवरी को शक्ति के श्री राधा कृष्ण मंदिर से निकलेगी भठली वाले बाबा श्याम की पैदल निशान यात्रा, सैकड़ो की संख्या में श्याम प्रेमी निशान लेकर बाबा श्याम के रथ के साथ होंगे रवाना, पांच दिवसीय निशान यात्रा में जगह-जगह होगा श्याम प्रेमियों का स्वागत
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- शक्ति शहर के श्याम प्रेमियों द्वारा विगत 2 वर्ष से निरंतर भठली वाले बाबा श्याम की पैदल निशान यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, इसी श्रृंखला में 15 फरवरी को श्री श्याम निशान पदयात्रा समिति द्वारा अपनी तृतीय निशान पदयात्रा निकाली जाएगी,इस पदयात्रा को लेकर जहां रथ पर बाबा श्याम सवार होंगे तो वहीं बाजे गाजे के साथ 19 फरवरी को यह पैदल यात्रा शक्ति से मालखरौदा, डभरा,चंद्रपुर होते हुए भठली धाम पहुंचेगी
एवं यात्रा मार्ग में जगह-जगह श्याम प्रेमियों का स्वागत किया जाएगा तो वहीं बाबा श्याम के भी लोगों को दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा, श्री श्याम निशान पदयात्रा समिति ने समस्त श्याम प्रेमियों को इस पैदल यात्रा मार्ग में जाने वाले श्याम प्रेमियों का स्वागत करने तथा बाबा श्याम के दर्शन करने की अपील की है,वहीं शक्ति में 15 फरवरी को निकलने वाली पांच दिवसीय पैदल पद यात्रा को लेकर 14 फरवरी की शाम श्री राधा कृष्ण मंदिर सभागार में भजन, कीर्तन एवं भंडारा प्रसाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां बाबा श्याम की ज्योत के साथ ही आगंतुक भजन गायको ने बाबा श्याम के सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी, ज्ञात होगी भठली धाम की निकलने वाली पैदल पदयात्रा श्याम प्रेमियों के अनूठे जुनून का परिचायक है, तथा लगभग 130 किलोमीटर की पैदल यात्रा को श्याम प्रेमी नंगे पांव पक्की सड़कों पर चलकर पूरा करते हैं एवं भठली धाम में निशान अर्पित करते हुए पूरे क्षेत्र की सुख शांति समृद्धि की कामना करते हैं