छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्तीसामाजिक

सांसद ज्योत्सना महंत के समक्ष सैकड़ो भाजपाइयों ने थामा कांग्रेस का दामन, ज्योत्सना महंत के दौरे में उमड़ रही ग्रामीणों की भीड़, सांसद श्रीमती महंत ने कहा–आपके विधायक महंत जी ने शक्ति को बनाया है जिला, ज्योत्सना ने कहा- भाजपा के बहकावे में ना आए जनता, 15 साल रमन सिंह ने किया ठगने का काम

<em>सांसद ज्योत्सना महंत के समक्ष सैकड़ो भाजपाइयों ने थामा कांग्रेस का दामन, ज्योत्सना महंत के दौरे में उमड़ रही ग्रामीणों की भीड़, सांसद श्रीमती महंत ने कहा--आपके विधायक महंत जी ने शक्ति को बनाया है जिला, ज्योत्सना ने कहा- भाजपा के बहकावे में ना आए जनता, 15 साल रमन सिंह ने किया ठगने का काम</em> kshititech
शक्ति विधानसभा क्षेत्र में कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत का दौरा कार्यक्रम
<em>सांसद ज्योत्सना महंत के समक्ष सैकड़ो भाजपाइयों ने थामा कांग्रेस का दामन, ज्योत्सना महंत के दौरे में उमड़ रही ग्रामीणों की भीड़, सांसद श्रीमती महंत ने कहा--आपके विधायक महंत जी ने शक्ति को बनाया है जिला, ज्योत्सना ने कहा- भाजपा के बहकावे में ना आए जनता, 15 साल रमन सिंह ने किया ठगने का काम</em> kshititech
शक्ति विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर चरण दास महंत एवं सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत

सांसद ज्योत्सना महंत के समक्ष सैकड़ो भाजपाइयों ने थामा कांग्रेस का दामन, ज्योत्सना महंत के दौरे में उमड़ रही ग्रामीणों की भीड़, सांसद श्रीमती महंत ने कहा–आपके विधायक महंत जी ने शक्ति को बनाया है जिला, ज्योत्सना ने कहा- भाजपा के बहकावे में ना आए जनता, 15 साल रमन सिंह ने किया ठगने का काम

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- शक्ति विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान प्रत्याशी डॉक्टर चरणदास महंत की धर्मपत्नी श्रीमती ज्योत्सना महंत विगत 15 दिनों से निरंतर जनसंपर्क कर रही है तथा उनके जनसंपर्क के दौरान जहां ग्रामीण एवं महिलाओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है तो वहीं उनके जनसंपर्क के दौरान सैकड़ो भाजपाइयों ने कांग्रेस का दामन भी थाम लिया है, सक्ती विधानसभा सक्ती क्षेत्र के चुनाव जन संपर्क कार्यक्रम ग्राम पंचायत रगजा,रतनपाली अमलडीहा, गढ़गोढ़ी मरकामगोढ़ी, कांदानारा, नंदेली में जनसंपर्क किया गया जहां पर गांव के लोगों का जनाधार महंत जी को मिल रहा है

इस दौरान कोरबा की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि महंत जी के द्वारा सक्ती को जिला बनाया गया साथ ही जिला बनने से लोगों सुविधा हुई है एवम जिले को नया रूप देने के लिए विधानसभा शक्ति के समस्त मतदाताओं से सहयोग भी मांगा,श्रीमती महंत ने कहा कि 15 साल पूर्व में 15 साल तक बीजेपी की सरकार रही और तत्कालीन भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता को ठगा और फिर दोबारा भाजपा द्वारा झूठा संकल्प पत्र लोगों को ठगने के लिए निकाला है,जिसमें छत्तीसगढ़ की जनता उसके बहकावे में नहीं आएंगी, प्रदेश में 5 वर्ष के कार्यकाल में कांग्रेस सरकार ने अपना वादा निभाया दोबारा प्रदेश में कांग्रेस कर सरकार बनाने के लिए और शक्ति में दोबारा चरणदास महंत को चुनकर विधानसभा में बैठाने ने के लिए मतदाताओं का सहयोग एवं साथ मिल रहा है

सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत की प्रवास के दौरान ग्राम नंदेली में भुरू रात्रे नंदेली के द्वारा अपने दलबल के साथ सैकड़ो की संख्या में भाजपा का दामन छोड़कर कोरबा सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत के समक्ष कांग्रेस का दामन थामा और कांग्रेस प्रवेश किया गया,जहां नगर पालिका शक्ति के पूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, महबूब भाई,रथराम पटेल, भुरू अग्रवाल, संजय राठौर, सहित सभी गावो के सरपंच,पंचगण ग्राम वासियों एवं महिलाएं काफी संख्या में उपस्थित थे

प्रातिक्रिया दे

Back to top button