शक्ति शहर में होलीका दहन दिवस हुई पूजा- अर्चना, शहर के बुधवारी बाजार,हटरी चौक एवं मातमणि स्थल अग्रसेन चौक में होगा होलिका दहन, बुधवारी बाजार एवं मातमणि स्थल में 24 मार्च की रात्रि 11:15 बजे किया जाएगा विधिवत होलिका दहन का कार्यक्रम, सामाजिक कार्यकर्ता सुंदर कथूरिया एवं राजू देवकरण नव दी जानकारी, पुलिस प्रशासन भी होली पर्व को लेकर है अलर्ट
शक्ति शहर में होलीका दहन दिवस हुई पूजा- अर्चना, शहर के बुधवारी बाजार,हटरी चौक एवं मातमणि स्थल अग्रसेन चौक में होगा होलिका दहन, बुधवारी बाजार एवं मातमणि स्थल में 24 मार्च की रात्रि 11:15 बजे किया जाएगा विधिवत होलिका दहन का कार्यक्रम, सामाजिक कार्यकर्ता सुंदर कथूरिया एवं राजू देवकरण नव दी जानकारी, पुलिस प्रशासन भी होली पर्व को लेकर है अलर्ट
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति शहर में इस वर्ष होलिका दहन दिवस शहर के बुधवारी बाजार,हटरी चौक एवं मातामणि स्थल अग्रसेन चौक में होलिका दहन का सार्वजनिक कार्यक्रम मारवाड़ी समाज द्वारा आयोजित किया गया है, इस अवसर पर जहां सुबह से ही मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने होलिका दहन स्थल पर होलिका माता की पूजा अर्चना की, तो वहीं छोटे-छोटे बच्चों ने चॉकलेट एवं बिस्किट की माला पहनकर पूजा की, साथ ही होलीका दहन पर्व पर लोगों में काफी उत्साह देखा गया तथा इस वर्ष जिला कलेक्टर अमृत विकास टोपनो की पहल पर होलिका दहन स्थल पर प्रशासन द्वारा भी समुचित व्यवस्था की गई है, एवं रात्रि समय प्रकाश व्यवस्था भी की जाएगी
वहीं बुधवारी बाजार होलिका दहन स्थल पर सामाजिक कार्यकर्ता सुंदर कथूरिया के नेतृत्व में होलिका दहन की समुचित व्यवस्थाएं जनसहयोग की गई है, तो वहीं हटरी चौक में मित्र क्लब शक्ति के संयोजक विकास अग्रवाल विक्कू दुल्हन के नेतृत्व में गोबर के कंडो से इको फ्रेंडली होलिका दहन की जाएगी,तथा शहर के मातमणि स्थल अग्रसेन चौक में सामाजिक कार्यकर्ता राजू अग्रवाल देवकरण द्वारा जहां होलिका दहन की सुंदर व्यवस्था मोहल्ले वासियो के सहयोग से की है,तो वहीं सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है, तथा मातमणि स्थल पर रात्रि 8:00 बजे से जन सहयोग से स्वल्पाहार का भी आयोजन किया गया है
एवं शक्ति शहर में होलिका दहन का कार्यक्रम जन सहयोग से आपसी भाईचारा एवं सौहाद्र की एक मिशाल कायम करता है, साथ ही इस वर्ष जिला पुलिस अधीक्षक आईपीएस अंकिता शर्मा के दिशा- निर्देशन में शक्ति पुलिस थाना टीआई विवेक शर्मा भी होलिका दहन दिवस किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न होने देने एवं असामाजिक तत्वों से निपटने मुस्तैदी से तैनात हैं तथा पुलिस की गाड़ियां चारों तरफ सायरन बजाते घूम रही हैं वहीं होलिका दहन का कार्यक्रम शक्ति शहर के श्री रामचंद्र मारवाड़ी पंचायती मंदिर ट्रस्ट के वरिष्ठ पुजारी पंडित राधेश्याम शर्मा एवं पंडित रिंकू शर्मा के सानिध्य में होगा
तथा 24 मार्च को शहर में रंग- गुलाल, पिचकारियों की भी बिक्री जमकर रही तथा लोगों ने होली पर्व को लेकर खरीदारी की तो वहीं मिठाइयों की दुकान में भी मीठा खरीदने वालों की भीड़ लगी रही, स्थानीय नगर पालिका प्रशासन भी मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह के नेतृत्व में पूरे शहर में होली पर्व को लेकर साफ- सफाई व्यवस्था बेहतर करने तथा प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने तैनात है, तथा जिला चिकित्सालय में भी स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सूरज सिंह राठौर के नेतृत्व में होली पर्व पर किसी भी अप्रिय घटना से निपटने स्वास्थ्य अधिकारी- कर्मचारियों की भी इमरजेंसी ड्यूटी लगाई गई है, एवं स्थानीय विद्युत मंडल द्वारा भी होली पर्व पर लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो एवं रंग वाले दिन सुबह सरकारी नलों से लोगों को विद्युत आपूर्ति बाधित होने की समस्या ना आए इस दिशा में भी सकारात्मक पहल की गई है