होली मनी धूमधाम से-शहर के लिटिल फ्लावर इंग्लिश मीडियम स्कूल में स्कूल प्रबंधन सहित विद्यार्थियों ने मनाई होली, विद्यालय प्रबंधन ने कहा- होली का पर्व आपसी भाईचारे एवं सौहाद्र का प्रतीक, विद्यालय प्रबंधन ने शिक्षकों को शत- प्रतिशत मतदान का भी कराया संकल्प, विद्यार्थियों में देखा होली को लेकर उत्साह




होली मनी धूमधाम से-शहर के लिटिल फ्लावर इंग्लिश मीडियम स्कूल में स्कूल प्रबंधन सहित विद्यार्थियों ने मनाई होली, विद्यालय प्रबंधन ने कहा- होली का पर्व आपसी भाईचारे एवं सौहाद्र का प्रतीक, विद्यालय प्रबंधन ने शिक्षकों को शत- प्रतिशत मतदान का भी कराया संकल्प, विद्यार्थियों में देखा होली को लेकर उत्साह
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति शहर सहित पूरे अंचल में विगत अनेकों वर्षों से शिक्षा एवं संस्कार के क्षेत्र में अग्रणी पहचान बना चुके लिटिल फ्लावर इंग्लिश मीडियम स्कूल ने 23 मार्च को विद्यालय परिसर में होली पर्व का आयोजन किया गया, इस अवसर पर जहां विद्यालय परिवार के शिक्षक/शिक्षिकाये तथा विद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे, तो वही सभी ने एक दूसरे को सूखी होली का संकल्प लेते हुए तिलक लगाकर होली पर्व की बधाइयां दी
तथा इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि होली का पर्व आपसी भाईचारे एवं सौहार्द का प्रतीक है,इस पर्व को हम सभी शालीनता के साथ मनाये, तथा होली के पर्व पर हम अपने मोहल्ले एवं अपने गांव में किसी अपने से बड़ों को तिलक लगाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करें तथा होली की इस महक को हम चारों ओर फैलाएं, होली पर्व पर लिटिल फ्लावर इंग्लिश मीडियम स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों में काफी उत्साह देखा गया तथा बच्चों ने भी होली पर्व को देखते हुए घरों से रंग गुलाल लाया हुआ था तथा उन्होंने अपने टीचर्स को गुलाल लगाकर उनके पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया, साथ ही इस दौरान लिटिल फ्लावर इंग्लिश मीडियम स्कूल शक्ति के डायरेक्टर तेज प्रकाश उपाध्याय एवम मोहम्मद अनीस अरमान सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे तथा लिटिल फ्लावर स्कूल के डायरेक्टर तेज प्रकाश उपाध्याय एवं मो अनीस अरमान ने सभी अभिभावकों एवं बच्चों सहित क्षेत्रवासियों को भी होली पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की है
