*G L NEWS*अड़भारछत्तीसगढ़रायपुरसामाजिक

शक्ति शहर में होगा ऐतिहासिक सामाजिक महासम्मेलन-मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे सर्व कुर्मी क्षत्रिय समाज प्रांतीय महासम्मेलन के मुख्य अतिथि, कार्यक्रम संयोजक कृष्णकांत चंद्रा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से करी मुलाकात, और दिया न्योता

शक्ति शहर में होगा ऐतिहासिक सामाजिक महासम्मेलन-मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे सर्व कुर्मी क्षत्रिय समाज प्रांतीय महासम्मेलन के मुख्य अतिथि, कार्यक्रम संयोजक कृष्णकांत चंद्रा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से करी मुलाकात, और दिया न्योता kshititech
मुख्यमंत्री जी से मुलाकात करते सर्व कुर्मी क्षत्रिय समाज का प्रतिनिधिमंडल
शक्ति शहर में होगा ऐतिहासिक सामाजिक महासम्मेलन-मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे सर्व कुर्मी क्षत्रिय समाज प्रांतीय महासम्मेलन के मुख्य अतिथि, कार्यक्रम संयोजक कृष्णकांत चंद्रा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से करी मुलाकात, और दिया न्योता kshititech
मुख्यमंत्री जी का सम्मान करते कार्यक्रम के संयोजक कृष्णकांत चंद्रा

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे सर्व कुर्मी क्षत्रिय समाज प्रांतीय महासम्मेलन के मुख्य अतिथि

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-सर्व कुर्मी क्षत्रिय समाज का दो दिवसीय प्रांतीय महासम्मेलन आगामी 20 एवं 21 दिसंबर को सक्ती नगर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम, बुधवारी बाजार में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन के समापन समारोह में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।आयोजन समिति के संयोजक कृष्णकांत चंद्रा के नेतृत्व में सर्व कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सौजन्य भेंट कर उन्हें सम्मेलन में शामिल होने हेतु आमंत्रण पत्र सौंपा, जिसे मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित रहने की सहमति प्रदान की।आयोजन समिति के संयोजक कृष्णकांत चंद्रा ने बताया कि यह महासम्मेलन कुर्मी क्षत्रिय समाज के चंद्रा समाज, गबेल समाज एवं कश्यप समाज के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ की 27 उपजातियों के समाजबंधु बड़ी संख्या में भाग लेंगे। सम्मेलन के दौरान 27 सामाजिक संगठनों के अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों का सम्मान, साथ ही प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का प्रतिभा सम्मान किया जाएगा

भव्य कलश यात्रा से होगा शुभारंभ

महासम्मेलन के प्रथम दिवस 20 दिसंबर को कार्यक्रम का शुभारंभ भव्य मंगल कलश यात्रा से होगा। इसके पश्चात कुर्मी गौरव सम्मान, छात्र एवं युवा प्रतिभा सम्मान, कुर्मी शिखर सम्मान, समाज की एकता एवं ऊर्जा का प्रतीक युवाओं की बाइक रैली सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

चित्र प्रदर्शनी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ

सम्मेलन के दौरान सरदार वल्लभभाई पटेल एवं छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी एवं आकर्षक झांकियां लगाई जाएंगी। दोनों दिवस संध्या समय सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियाँ होंगी।

अनेक विशिष्ट अतिथियों का आगमन प्रस्तावित

आयोजन समिति के अनुसार सम्मेलन के उद्घाटन एवं समापन सत्र में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, विधायक ललित चंद्राकर सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों का आगमन प्रस्तावित है।

मुख्यमंत्री से भेंट करने वाले प्रतिनिधि मंडल में संयोजक कृष्णकांत चंद्रा, ललित बघेल, मोरध्वज चंद्राकर, खूबचंद वर्मा, जयप्रकाश देशमुख सहित प्रदेश संगठन के पदाधिकारी शामिल थे।आयोजन समिति के संयोजक कृष्णकांत चंद्रा ने बताया कि यह महासम्मेलन सर्व कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने समाज के सभी भाइयों-बहनों से अपील की कि वे सपरिवार अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक प्रांतीय महासम्मेलन को सफल बनाएं

प्रातिक्रिया दे

Back to top button