श्रेष्ठ स्कूल की श्रेष्ठता- शक्ति के अनुनय कॉन्वेंट स्कूल के बोर्ड की मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले विद्यार्थी हुए महामहिम राज्यपाल जी,मुख्यमंत्री जी एवं स्कूल शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित, विद्यालय में आयोजित हुआ बसंत पंचमी का पावन पर्व,वीणा वादिनी की हुई आराधना, जिले की DEO मैडम ने भी दी बधाई




शक्ति के अनुनय कॉन्वेंट स्कूल के बोर्ड की मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले विद्यार्थी हुए महामहिम राज्यपाल जी एवं मुख्यमंत्री जी के हाथों सम्मानित, विद्यालय में आयोजित हुआ बसंत पंचमी का पावन पर्व,वीणा वादिनी की हुई आराधना, जिले की DEO मैडम ने भी दी बधाई
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-सक्ति नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान अनुनय कान्वेंट स्कूल में दिनांक 23 जनवरी को बसंत पंचमी पर्व बड़े ही श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्या की देवी मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना विद्यालय के निदेशक योगेश साहू, अध्यक्ष तृप्ति साहू एवं समस्त शिक्षकों द्वारा की गई। पूजा कार्यक्रम पंडित भोला शंकर तिवारी के द्वारा विधि-विधान से संपन्न कराया गया।विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ पूजा में भाग लिया और मां सरस्वती से सद्बुद्धि, ज्ञान, एकाग्रता और अच्छे संस्कार की प्रार्थना की। मां सरस्वती की पूजा से बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और सीखने की इच्छा बढ़ती है।इस अवसर पर सरस्वती वंदना पर आधारित गीतों के मिश्रण पर छात्राओं आंचल पटेल, रिद्धिमा चंद्र, प्रियशी गबेल, किरण देवांगन, सृष्टि देवांगन, सिया पटेल, स्वाति क्षत्रिय, लक्षिता यादव एवं भूमि सिदार ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर मां सरस्वती की वंदना की।विद्यालय के निदेशक ने कहा कि बसंत पंचमी का पर्व बच्चों को शिक्षा, ज्ञान और अच्छे संस्कारों से जोड़ता है तथा उनमें सकारात्मक सोच और हमारी संस्कृति के प्रति सम्मान विकसित करता है। पूजा के पश्चात विद्यार्थियों को प्रसाद वितरित किया गया,विद्यालय परिवार ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य और निरंतर शैक्षिक विकास की कामना की।
अनुनय के तीन विद्यार्थी राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री से हुए सम्मानित
सक्ती-स्थानीय प्रतिष्ठित संस्था अनुनय कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के तीन मेघावी छात्र छात्राओं को राजधानी के राजभवन में महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के द्वारा पुरस्कृत किया गया . यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेधावी छात्र-छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत कार्यक्रम में दिया जाता है जिसमें छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बोर्ड परीक्षा में टॉप 10 में विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाता है . बड़े गर्व की बात है कि नगर के केवल इसी संस्था से तीन विद्यार्थियों को उक्त सम्मान पाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है . इस सम्मान में प्रशस्ति पत्र , सील्ड के साथ-साथ डेढ़ लाख रुपए भी प्रदान किया गया है. इस कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल रमन डेका मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ-साथ प्रदेश के शिक्षा मंत्री देवेंद्र यादव एवं छत्तीसगढ़ शासन एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल के सभी सम्माननीय सचिव एवं शिक्षा सचिव भी उपस्थित थे . संस्था प्रमुख योगेश साहू से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में वर्ष 2024 एवं वर्ष 2025 में प प्रदेश की प्रवीण सूची में आए सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया जिसमें 2024 से संस्था के छात्र राहुल गबेल पिता राजेश गबेल कक्षा दसवीं से तथा 2025 से सौम्या अग्रवाल पिता बजरंग अग्रवाल कक्षा 12वीं से एवं प्रेरणा साय पिता दयानंद साय कक्षा दसवीं को सम्मानित किया गया. यह सम्मान सभी प्रदेशवासियों एवं विद्यार्थियों को प्रेरणा देने वाला है तथा राज्य सरकार के द्वारा शिक्षा को प्रोत्साहित करने हेतु विशेष कार्यक्रम है. पुरस्कार प्राप्त संस्था तथा नगर के तीनों छात्र छात्राएं विद्यार्थी खुशी से गदगद नजर आए एवं अपने आने वाले जनरेशन के लिए मिसाल बन गए हैं. पुरस्कृत होने पर जिले की शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुमुदिनी बाग द्विवेदी , राकेश अग्रवाल , नगर के समस्त शिक्षाविद एवं विद्यार्थियों के परिवारजन संस्था प्रमुख तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं नगर के सभी गणमान्य नागरिकों ने हर्ष व्यक्त किया है तथा सभी को उज्जवल भविष्य की बधाई दी है. साथ ही भविष्य में बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं को भी आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित करते हुए इस प्रकार की सफलता अर्जित करने हेतु अग्रिम में शुभकामनाएं दी हैं .इस वर्ष जिले का अच्छा परिणाम प्राप्त हो इस हेतु जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा 10वीं एवं 12वीं के बोर्ड परीक्षा के लिए 15 विशेषज्ञों की टीम भी बनाई गई है जो सभी विद्यार्थियों को अपने निशुल्क सेवा दे रहे हैं. यह सराहनीय प्रयास शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है.






