*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

हसौद पुलिस की बड़ी कार्रवाई- नाबालिग के अपराह्न में सहयोग करने वाला सह आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे,थाना टीआई नरेंद्र यादव की सक्रियता से अपराधों पर लग रहा लगाम,08 लाख रुपये की कार में  मजे से घूम रहा था आरोपी, पासको एक्ट के तहत दर्ज हुआ था मामला

हसौद पुलिस की बड़ी कार्रवाई- नाबालिग के अपराह्न में सहयोग करने वाला सह आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे,थाना टीआई नरेंद्र यादव की सक्रियता से अपराधों पर लग रहा लगाम,08 लाख रुपये की कार में  मजे से घूम रहा था आरोपी, पासको एक्ट के तहत दर्ज हुआ था मामला kshititech
हसौद पुलिस की गिरफ्त में नाबालिग के अपराह्न का सह आरोपी

हसौद पुलिस की बड़ी कार्रवाई- नाबालिग के अपराह्न में सहयोग करने वाला सह आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे,थाना टीआई नरेंद्र यादव की सक्रियता से अपराधों पर लग रहा लगाम

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-हसौद पुलिस टीआई नरेंद्र यादव की सक्रियता से इन दिनों अपराधियों पर लगाम कसने सक्रियता के साथ पुलिस प्रशासन कार्रवाई कर रहा है, तो इसी श्रृंखला में दिनांक: 08.10.2025 को
थाना हसौद, जिला सक्ती (छ.ग.)अपराध क्रमांक 65/2025 धारा 137(2),87,64,3(5) भारतीय न्याय संहिता एवं 04 पाक्सो एक्टके तहत नाबालिक लड़की का अपहरण करने में सहयोग करने वाला सह आरोपी कार सहित गिरफ्तार हुआ है,पूर्व मे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर फरार सह आरोपी के विरुद्ध धारा 193(9) बीएनएसएस के तहत चालान पेश कर फरार आरोपी बसंत कुमार टंडन पिता स्वर्गीय उत्तम लाल टंडन उम्र 19 वर्ष ग्राम अकलसरा थाना बाराद्वार का लगातार पतासाजी किया जा रहा था ,जप्ती – घटना मे प्रयुक्त मारुति सुजुकी सफेद रंग का फ्रांक्स कार क्रमांक cg 11 bk 0309 कीमती = 8,00,000/-,नाम गिरफ्तार आरोपी:- बसंत कुमार टंडन पिता स्वर्गीय उत्तम लाल टंडन उम्र 19 साल साकिन अकलसरा सराय थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छ.ग.) है

हसौद पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी द्वारा दिनांक 28.04.2025 को थाना हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इसकी नाबालिक बहन को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर अपहरण कर ले गया है कि मामला नाबालिक लड़की का होने से संवेदन शीलता को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार ग्राम फुटेरा कला चौकी फुटेरा कला थाना बटियागढ़ जिला दमोह मध्य प्रदेश से अपह्रता बालिका को आरोपी हेमलाल भारद्वाज पिता स्वर्गीय घासीराम भारद्वाज उम्र 23 साल साकिन गाडामोड़ थाना जैजैपुर जिला सक्ती के कब्जे से बरामद कर अपह्रता बालिका की मुलाहिजा रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण मे धारा 87,64,3(5) भारतीय न्याय संहिता एवं 04 पाक्सो एक्ट जोड़ी जाकर प्रकरण मे आरोपी हेमलाल भारद्वाज के विरुद्ध विवेचना कार्यवाही पूर्ण होने से मूल चालान पेश किया जाकर सह आरोपी के विरूद्ध धारा193(9) बीएनएसएस के तहत विवेचना जारी रखकर फरार आरोपी का लगातार पतासाजी किया जा रहा था कि आज दिनांक 08.10.2025 को जरिये मुखबीर सूचना पर फरार आरोपी बसंत कुमार टंडन के सकूनत ग्राम अकलसरा में दबिश देकर आरोपी बसंत कुमार टंडन को अभिरक्षा मे लेकर थाना लेकर पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लेकर घटना में प्रयुक्त मारुति सुजुकी सफेद रंग का फ्रांक्स कार क्रमांक cg 11 bk 0309 कीमती = 8,00,000/₹ को जप्त कर आरोपी बसंत कुमार टंडन पिता स्वर्गीय उत्तम लाल टंडन उम्र 19 साल साकिन अकलसरा थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छ.ग.) के विरुद्ध अपराध धारा का पर्याप्त सबूत पाए जाने से दिनांक08/10/2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु पेश किया गया।उपरोक्त कार्यवाही निरीक्षक नरेंद्र यादव थाना प्रभारी हसौद, प्र.आर. परमानन्द घृतलहरे , अश्वनी जायसवाल, आरक्षक राजेन्द्र कुर्रे, कमलेश कुमार धारिया, राजेश यादव, म.आर. गुरबारी दिनेश द्वारा किया गया है*

प्रातिक्रिया दे

Back to top button