

शक्ति के हर्षित गर्ग कर्नाटक में आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वांडो स्पर्धा में होंगे शामिल, शक्ति के आनंदगढ़ के सुपुत्र हैं हर्षित, 5 से 8 जुलाई तक आयोजित है राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा, हर्षित के कोच रामकिशन ने दी जानकारी
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- नवगठित जिला मुख्यालय शक्ति के खिलाड़ी ताइक्वांडो स्पर्धा में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं, इसी श्रृंखला में 40 वी राष्ट्रीय ताइक्वांडो स्पर्धा हर्षित गर्ग शामिल होंगेराष्ट्रीय ताइक्वांडो स्पर्धा जो की शीमोगा कर्नाटक मे दिंनाक 05 से 08 जुलाई तक आयोजित होगी ,जिसमे सक्ति जिले के राष्ट्रीय खिलाडी हर्षित गर्ग पिता आनंद गर्ग का चयन हुआ है, जो छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। साथ मे उनके कोच के रूप मे रामकिशन उपस्थित होंगे। उनके कोच एवं माता – पिता ने अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामये दी है। राष्ट्रीय स्पर्धा मे उनकी उपस्थिति सक्ति जिला के लिए गौराव की बात है


