


नही रहे महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी हरि कीर्तन राठौर, 30 अगस्त को सड़क दुर्घटना में हुआ निधन,आज दोपहर 2:00 बजे गृह ग्राम डोंगिया में होगा अंतिम संस्कार, शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर में भी शिक्षक रह चुके हैं हरि कीर्तन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-सरस्वती शिशु मंदिर शक्ति से शिक्षकीय सेवा के रूप में कार्य प्रारंभ करने वाले तथा वर्तमान में छत्तीसगढ़ शासन महिला बाल विकास विभाग धमतरी जिले में जिला कार्यक्रम अधिकारी की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ संघ लोक सेवा आयोग पीएससी की परीक्षा के माध्यम से सफलता अर्जित कर करने वाले शक्ति विकासखंड के ग्राम पंचायत डोंगिया पोरथा के स्वर्गीय माखनलाल राठौर के सुपुत्र हरि कीर्तन राठौर का बीते कल 30 अगस्त को एक सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया, हरि कीर्तन राठौर जहां विकास फाउंडेशन के सहयोगी के रूप में पीएससी की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को व्हाट्सएप के माध्यम से जहां अपना मार्गदर्शन देते थे, तो वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश में वे काफी लोकप्रिय थे एवं उनके पिता स्वर्गीय माखनलाल राठौर भारतीय जनता पार्टी शक्ति मंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत पोरथा के बूथ समिति के अध्यक्ष के रूप में एक सक्रिय कार्यकर्ता भी रहे हैं, एवं हरिकीर्तन राठौर का अंतिम संस्कार आज दिनांक- 31 अगस्त 2024 दिन- शनिवार को दोपहर 2:00 बजे शक्ति विकासखंड के गृह ग्राम डोंगिया पोरथा में होगा
उनके निधन पर जहां पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है तो वहीं कनौजिया राठौर समाज ने भी उनके निधन को समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है, वहीं महिला बाल विकास विभाग के भी अधिकारियों ने उनके निधन पर पुष्पांजलि अर्पित की है, तो वहीं वे सदैव सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में एक पहचान बनाए हुए थे तथा उन्होंने शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर से शिक्षकीय कार्य के रूप में शुरुआत की थी, तथा वे शिक्षक के साथ-साथ पीएससी की परीक्षा में भी आगे बढ़ने के लिए निरंतर प्रयासरत रहे तथा उन्होंने आखिरकार सफलता अर्जित की,सरस्वती शिशु मंदिर परिवार में भी उनके निधन पर श्रद्धांजलि दी है


