छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्ती

हमर सांसद सबले सक्रिय-शक्ति जिले वासियों को टोल प्लाजा से भी मुक्ति दिलाएगी सांसद, शक्ति- जांजगीर जिले वासियों को मिलेगी और चौड़ी सड़कों की सौगात, क्षेत्रीय सांसद कमलेश ने करी मंत्री गडकरी से मुलाकात, सांसद बनते ही रेल एवं सड़क यातायात की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटी कमलेश जांगड़े*

हमर सांसद सबले सक्रिय-शक्ति जिले वासियों को टोल प्लाजा से भी मुक्ति दिलाएगी सांसद, शक्ति- जांजगीर जिले वासियों को मिलेगी और चौड़ी सड़कों की सौगात, क्षेत्रीय सांसद कमलेश ने करी मंत्री गडकरी से मुलाकात, सांसद बनते ही रेल एवं सड़क यातायात की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटी कमलेश जांगड़े* Console Corptech
दिल्ली में सांसद कमलेश जांगड़े ने करी मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात
हमर सांसद सबले सक्रिय-शक्ति जिले वासियों को टोल प्लाजा से भी मुक्ति दिलाएगी सांसद, शक्ति- जांजगीर जिले वासियों को मिलेगी और चौड़ी सड़कों की सौगात, क्षेत्रीय सांसद कमलेश ने करी मंत्री गडकरी से मुलाकात, सांसद बनते ही रेल एवं सड़क यातायात की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटी कमलेश जांगड़े* Console Corptech
शक्ति जिले वासियों को टोल प्लाजा से राहत दिलाने सांसद ने करी पल
हमर सांसद सबले सक्रिय-शक्ति जिले वासियों को टोल प्लाजा से भी मुक्ति दिलाएगी सांसद, शक्ति- जांजगीर जिले वासियों को मिलेगी और चौड़ी सड़कों की सौगात, क्षेत्रीय सांसद कमलेश ने करी मंत्री गडकरी से मुलाकात, सांसद बनते ही रेल एवं सड़क यातायात की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटी कमलेश जांगड़े* Console Corptech
जांजगीर चाम्पा लोकसभा की सांसद ने की मंत्री जी से मुलाकात

शक्ति जिले वासियों को टोल प्लाजा से भी मुक्ति दिलाएगी सांसद, शक्ति- जांजगीर जिले वासियों को मिलेगी और चौड़ी सड़कों की सौगात, क्षेत्रीय सांसद कमलेश ने करी मंत्री गडकरी से मुलाकात, सांसद बनते ही रेल एवं सड़क यातायात की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटी कमलेश जांगड़े*

  • शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर *
  • सक्ती-जांजगीर लोकसभा की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रायगढ़ रूट से होकर गुजरे राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 49 में बाराद्वार बाईपास निर्माण किये जाने के संबंध में केंद्रीय सड़क परिवहन एवम राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर क्षेत्र की मांग हेतु पत्र सौंपा है, जिसमे आग्रह किया कि मेरे लोकसभा क्षेत्र जांजगीर-चांपा के नगर बाराद्वार जिला-सक्ती जो कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 49 बिलासपुर-रायगढ़ के मध्य स्थित है, जो राष्ट्रीय राजर्मा क्र. 49 नगर बाराद्वार शहर के मध्य से होकर गुजरता है,राजमार्ग का निर्माण शहर के बीचो बीच से होकर कर दिया गया है,फलस्वरूप आये दिन यहाँ पर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है। शहर के मध्य से राजधानी रायपुर से कलकत्ता जाने का यह प्रमुख मार्ग होने के कारण भारी-भरकम वाहनों का आवागमन इस मार्ग पर 24 घंटे होने के कारण प्रदूषण की मार भी यहां के नागरिकों को झेलनी पड़ रही है। इस राजमार्ग का एक छोर रायपुर से लेकर दूसरा छोर उड़ीसा राज्य की सीमा तक विस्तारित है
  • सांसद कमलेश जांगड़े ने नितिन गडकरी से मुलाकात में बताया कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 49 पर राज्य की राजधानी रायपुर से उड़ीसा सीमा तक अनेकों छोटे-बड़े शहरों की सीमा को छूते हुए इस राजमार्ग का निर्माण किया गया है। सभी शहरों से बाई-पास फ्लाई ओवर का निर्माण इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर किया गया है। किन्तु एकमात्र बाराद्वार शहर के मध्य से ही इसका निर्माण किया गया है जिससे हो रही समस्याओं के बारे में जिक्र किया,उन्होंने पत्र में आग्रह किया की इस राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 49 जो कि बाराद्वार शहर के मध्य से होकर गुजरा है, को शहर के बाहर की सीमा से लगकर बाईपास का निर्माण कराने का कष्ट करें, जिससे बाराद्वार के शहरवासियों को हो रही समस्याओं से राहत मिल सकेगी।साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच 49के जेठा कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास बने टोल प्लाजा पर सक्ती वासियों को टोल में छुट एवं अकलतरा से रायगढ़ के मध्य समतलीकरण कराने बाबत् पत्र दिया,जिस पर सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने NH-49 पर जिला-सक्ती के जेठा कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने टोल प्लाजा के बारे में बात कही टोल प्लाजा जेठा कलेक्ट्रेट के मुख्य प्रवेश द्वार के पहले है कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रतिदिन सैकडो की संख्या में आमजन एवं कर्मचारियों का आना-जाना लगा रहता है। जो कि दो पहिया वाहनों के साथ-साथ चार पहिया वाहनों से लोग आते-जाते है। टोल प्लाजा बन जाने के करण वहां के लगभग 25 गांवों के नागरिकों एवं कलेक्ट्रेट में कार्यरत कर्मचारियों को टोल देना पड़ेगा जिस पर स्थानीय लोगो को छूट दिया जावे साथ ही इसी राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-49) पर अकलतरा से रायगढ़ के मध्य में जो सड़क का निमार्ण कार्य हुआ है उसका सही प्रकार से समतलीकरण नही होने के कारण एवं कुछ जगहों पर गुणवत्ता विहीन निमार्ण होने से कई जगहों पर गाड़ीयां अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट जाने से सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु हो चूकि है। जिसकों पुनर्निमार्ण के तहत तत्काल मरम्मत कराने की आवश्यकता है।सांसद जी ने आग्रह किया किबीपरिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए टोल से आने-जाने हेतु टोल में छुट व NH-49 को अकलतरा से रायगढ़ के मध्य समतलीकरण कराने हेतु पत्र माननीय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी को सौंपा*

Back to top button