छत्तीसगढ़धार्मिकरायपुरसक्ती

शक्ति में हनुमान जी की हुई जय जय कार– थाना चौक स्थित सिद्ध श्री हनुमान मंदिर में 30 मई की रात्रि हुई महाआरती एवं हनुमान चालीसा का पाठ, सनातन धर्म की रक्षा में सिद्ध श्री हनुमान मंदिर की अनुकरणीय पहल

<em>शक्ति में हनुमान जी की हुई जय जय कार-- थाना चौक स्थित सिद्ध श्री हनुमान मंदिर में 30 मई की रात्रि हुई महाआरती एवं हनुमान चालीसा का पाठ, सनातन धर्म की रक्षा में सिद्ध श्री हनुमान मंदिर की अनुकरणीय पहल</em> Console Corptech
30 मई को सिद्ध श्री हनुमान मंदिर थाना चौक शक्ति में आयोजित महा आरती का कार्यक्रम
<em>शक्ति में हनुमान जी की हुई जय जय कार-- थाना चौक स्थित सिद्ध श्री हनुमान मंदिर में 30 मई की रात्रि हुई महाआरती एवं हनुमान चालीसा का पाठ, सनातन धर्म की रक्षा में सिद्ध श्री हनुमान मंदिर की अनुकरणीय पहल</em> Console Corptech
30 मई को सिद्ध श्री हनुमान मंदिर थाना चौक शक्ति में आयोजित महा आरती का कार्यक्रम
<em>शक्ति में हनुमान जी की हुई जय जय कार-- थाना चौक स्थित सिद्ध श्री हनुमान मंदिर में 30 मई की रात्रि हुई महाआरती एवं हनुमान चालीसा का पाठ, सनातन धर्म की रक्षा में सिद्ध श्री हनुमान मंदिर की अनुकरणीय पहल</em> Console Corptech
30 मई को सिद्ध श्री हनुमान मंदिर थाना चौक शक्ति में आयोजित महा आरती का कार्यक्रम

शक्ति में हनुमान जी की हुई जय जय कार– थाना चौक स्थित सिद्ध श्री हनुमान मंदिर में 30 मई की रात्रि हुई महाआरती एवं हनुमान चालीसा का पाठ, सनातन धर्म की रक्षा में सिद्ध श्री हनुमान मंदिर की अनुकरणीय पहल

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-शक्ति शहर के थाना चौक स्थित सिद्ध श्री हनुमान मंदिर ने अपनी स्थापना से ही निरंतर पूरे क्षेत्र में सनातन धर्म की रक्षा के लिए सदैव विभिन्न अवसरों पर जहां धार्मिक कार्यक्रमो का श्रृंखलाबद्ध आयोजन कर एक सकारात्मक पहल की है, तो वहीं सिद्ध श्री हनुमान मंदिर द्वारा प्रत्येक मंगलवार को रात्रि 7:00 बजे से मंदिर परिसर में धूमधाम एवं बैंड- बाजे के साथ महा आरती का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है

जिसके अंतर्गत 30 मई को भी सिद्ध श्री हनुमान मंदिर परिसर में मंदिर के पुजारी पंडित ओमप्रकाश वैष्णव के मार्गदर्शन एवं श्री हनुमान सेवा समिति शक्ति के सदस्यों की मौजूदगी में महा आरती का कार्यक्रम संपन्न हुआ, इस महाआरती के कार्यक्रम को अंचल के सुप्रसिद्ध भागवत कथा वाचक एवं विद्वान पंडित राजेन्द्र जी महाराज टेमर वाले ने संपन्न कराया तथा इस दौरान जहां सैकड़ों की संख्या में शहर के धर्म प्रेमी एवं हनुमान भक्त मौजूद रहे, 30 मई को सिद्ध श्री हनुमान मंदिर परिवार के सदस्य महेंद्र गबेल के अवतरण दिवस के मौके पर भी मंदिर परिवार ने सार्वजनिक रूप से उनका जन्मदिन का भी कार्यक्रम आयोजित किया साथ ही सिद्ध श्री हनुमान मंदिर परिवार के दो अन्य सदस्यों की भी वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर उनकी भी खुशियां मनाई गई तथा महा आरती के दौरान जहां पूजा अर्चना एवं ढोल बाजे के साथ हनुमान जी की आराधना की गई तो वही कार्यक्रम में महिलाएं, माता- बहने,युवतियां, नवयुवक तथा बुजुर्ग जन भी काफी संख्या में मौजूद रहे

एवं हनुमान जी को महा भोग का प्रसाद भी लगाया गया तथा प्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर मंदिर के पुजारी पंडित ओमप्रकाश वैष्णव ने कहा कि प्रत्येक मंगलवार को महाआरती का यह कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है जिसमें सभी शहर के धर्म प्रेमियों के उपस्थिति में यह कार्यक्रम किया जाएगा वही विद्वान पंडित राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने भी सभी भक्तजनों को हनुमान जी की निरंतर आराधना में लीन रहने एवं हनुमान चालीसा का भी पाठ करने का आग्रह किया, कार्यक्रम को सफल बनाने में सिद्ध श्री हनुमान मंदिर समिति एवं श्री हनुमान सेवा समिति के सभी पदाधिकारी सदस्यों का योगदान रहा

तथा महाआरती कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्री हनुमान सेवा समिति शक्ति के सदस्य नारायण प्रसाद कोंडके मौर्य एवं गोवर्धन देवांगन ने भी कहा कि श्री हनुमान सेवा समिति शहर में धर्म के कामों के साथ-साथ सेवा एवं रचनात्मक कार्यों में भी अग्रणी होकर सभी के सहयोग से अपना योगदान दे रही है एवं शहरवासी तथा अंचल वासी इसी तरह से अपना सहयोग हमें प्रदान करें जिससे इस शहर को हम सभी मिलजुल कर एक स्वच्छ एवं सुंदर शहर बना सकें

प्रातिक्रिया दे

Back to top button