*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति जिले के नए प्रभारी मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने ली अधिकारियों की बैठक,सांसद भी रही मौजूद, शक्ति जिले में कलेक्टर साहब ने एसडीएम के प्रभार में किया फेरबदल

शक्ति जिले के नए प्रभारी मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने ली अधिकारियों की बैठक,सांसद भी रही मौजूद, शक्ति जिले में कलेक्टर साहब ने एसडीएम के प्रभार में किया फेरबदल kshititech
शक्ति जिले के प्रभारी मंत्री ने ली पहली समीक्षा बैठक

शक्ति जिले के नए प्रभारी मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने ली अधिकारियों की बैठक,सांसद भी रही मौजूद, शक्ति जिले में कलेक्टर साहब ने एसडीएम के प्रभार में किया फेर बदल

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, अनुसूचित जाति विकास विभाग मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री गुरू खुशवंत साहेब ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में जिले में कार्यरत सभी विभागो के अधिकारियो की समीक्षा बैठक ली। बैठक में प्रभारी मंत्री श्री गुरू खुशवंत साहेब ने जिले में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनहितकारी योजनाओ का जमीनी स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन करते हुवे आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित कराने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के कार्यों को प्राथमिकता से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए, जिससे आमजन को सुविधा हो। प्रभारी मंत्री द्वारा सभी विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में विभिन्न योजनाओं के तहत अब तक हुए कार्यों के अद्यतन स्थिति की बारी बारी से विस्तारपूर्वक जानकारी ली गई। प्रभारी मंत्री ने लोगों को शासन की जनहितकारी योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने, जमीनी स्तर पर आमजन को योजनाओं की जानकारी पहुंचा कर जागरूक करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को विभिन्न कार्यक्रमों तथा शासकीय योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित करने और हितग्राही मूलक सामग्रियों का वितरण करने के दौरान सांसद सहित जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि नवगठित सक्ती जिले में बेहतर कार्य हो रहे है, जिससे आमजन को लाभ मिल रहा है। प्रभारी मंत्री ने बैठक में पुलिस विभाग को जिले में होने वाले अवैध कार्यों को सख्ती से पूर्ण रूप से बंद कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्लांट से निकलने वाले डस्ट बिना अनुमति के कहीं भी ना रखे जाए इसका ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों को समाज को बेहतर और सुदृण बनाने की दिशा में जिम्मेदारीपूर्वक कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही उन्होंने बैठक में बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए हैं। बैठक में सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने कहा कि आमजनता को शासकीय कार्यों के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो, लोगों को योजनाओं का लाभ व्यवस्थित रूप से मिले इसका सभी अधिकारी विशेष ध्यान रखें। बैठक में सांसद श्रीमती जांगड़े ने सांसद खेल महोत्सव के पंजीयन और आयोजन में देरी होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने सांसद खेल महोत्सव का पंजीयन तेजी से कराने और सांसद खेल महोत्सव का सुव्यवस्थित आयोजन कराए जाने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही सांसद ने एकलव्य विद्यालय पलाडीखुर्द के बच्चों को उचित खानपान, आवास व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विभागीय समीक्षा बैठक में सांसद प्रतिनिधि श्री संजय रामचंद्र, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती द्रौपती कीर्तन चंद्रा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कमल किशोर पटेल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विद्या सिदार, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री कवि वर्मा, श्री टिकेश्वर गबेल, श्री अभिषेक शर्मा, कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो, अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, अपर कलेक्टर श्री के एस पैकरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव, एसडीएम सक्ती श्री अरुण कुमार सोम सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे,प्रभारी मंत्री ने समीक्षा बैठक में सर्वप्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मनरेगा के कार्यों की जनपदवार जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत बैंक लिंकेज की प्रगति, सीआईएफ, आरएफ लक्ष्य के विरुद्ध प्रगति की स्थिति, लखपति दीदी चिन्हांकन प्रगति की स्थिति, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य, सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य की स्थिति, फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत प्रशिक्षण हेतु निर्धारित वार्षिक लक्ष्य सहित अन्य विभिन्न कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी ली। प्रभारी मंत्री ने लखपति दीदी के कार्यों में प्रगति लाने तथा ओ डी एफ प्लस ग्रामों की जानकारी लेते हुवे शत प्रतिशत कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री द्वारा आदिवासी विकास विभाग अंतर्गत संचालित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति छात्रावास की संख्यात्मक जानकारी, छात्रावास में स्वीकृत सीटों की संख्या तथा कुल प्रवेशित सीटों की जानकारी ली। उन्होंने छात्रावास में निवासरत बच्चों को उचित आहार और समय पर पुस्तके प्राथमिकता से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को वन अधिकार पट्टा अंतर्गत जल्द बैठक आयोजित कर पात्र हितग्राहियों को पट्टा वितरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को जिले में संचालित छात्रावास और आश्रमों का नियमित निरीक्षण करने और आदिवासी समुदाय के विकास के लिए संचालित योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को प्राथमिकता से लाभान्वित कराने के निर्देश दिए,इसी क्रम में प्रभारी मंत्री द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पूरक पोषण आहार सहित अन्य विभिन्न योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी ली गई। उन्होंने जिले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण ट्रैकर का उपयोग कराने तथा विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं से अपात्र हितग्राहियों को उनके अपात्रता के कारणों की जानकारी भी दिए जाने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री द्वारा शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिले में संचालित जर्जर स्कूलों की जानकारी ली गई। उन्होंने शिक्षा विभाग अंतर्गत हुए युक्तियुक्तकरण के कार्यों के लिए जांच समिति बनाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उनके द्वारा शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक योजना, मध्यान्ह भोजन योजना, नि:शुल्क गणवेश वितरण, सरस्वती साइकिल योजना सहित अन्य कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी ली गई। उन्होंने जिले के स्कूलों में नियमित पेरेंट्स टीचर मीटिंग कराने तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधान का पालन कराए जाने के निर्देश दिए है। इसी क्रम में प्रभारी मंत्री द्वारा वन विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए छीतापडरिया में सागौन के वृक्षों को काटे जाने के जानकारी प्राप्त होने पर राजस्व विभाग और वन विभाग को संयुक्त रूप से जांच कर समुचित जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उनके द्वारा खाद्य विभाग अंतर्गत खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में धान खरीदी की तैयारी की जानकारी ली गई तथा जिले में नया जूट बारदाना, पीडीएस बारदाना, मिलर्स बारदाना की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए आवश्यक व्यवस्थाए समय रहते सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने जिले में किसानों से सुविधापूर्ण ढंग से धान खरीदी कार्य हो इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही प्रभारी मंत्री द्वारा जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी ली गई तथा जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही प्रभारी मंत्री द्वारा सहकारिता विभाग, सिचाई विभाग, पशुधन विकास विभाग, विद्युत विभाग, वन विभाग, मत्स्य विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग, उद्यानिकी विभाग, रेशम विभाग, श्रम विभाग, आबकारी विभाग, समाज कल्याण विभाग सहित अन्य सभी विभाग अंतर्गत चल रहे विभिन्न जनहितकारी योजनाओं व कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।

जल जीवन मिशन अंतर्गत लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों को जारी करे नोटिस – प्रभारी मंत्री

सक्ति-प्रभारी मंत्री श्री गुरु खुशवंत साहेब ने जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत हुए कार्यों की जनपदवार विस्तारपूर्वक जानकारी ली। उन्होंने कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित ठेकेदारों को नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सक्ती में जल आवर्धन योजना के तहत किया जा रहे कार्य अंतर्गत पानी की सुविधा सुनिश्चित हो जाने के बाद ही भुगतान करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने तथा आमजन को समय पर पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के कार्यों को पूरी गंभीरता से कराने के निर्देश कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिए है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद हेतु आवेदन आमंत्रित, 14 नवम्बर अंतिम तिथि

सक्ति-एकीकृत बाल विकास परियोजना सक्ती जिला सक्ती अंतर्गत रिक्त आंगनबाड़ी सहायिका आंगनबाड़ी केन्द्र परसापाली के पद की पूर्ति हेतु 14 अक्टूबर 2025 से 28 अक्टूबर 2025 तक मुनादी एवं आवेदन पत्र का प्रारूप परियोजना कार्यालय सक्ती के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है। नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र 29 अक्टूबर से 12 नवम्बर 2025 तक कार्यालयीन दिवस एवं समय सुबह 11 बजे से शाम 05 बजे तक कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना सक्ती में सीधे अथवा पंजीकृत डाक से भेजा जा सकता है। आवेदन पत्र आमंत्रित करने की अंतिम तिथि 14 नवम्बर 2025 है

कलेक्टर ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के कार्य विभाजन में किया आंशिक संशोधन,तत्काल प्रभाव से आदेश किया गया जारी

सक्ति-कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य पूर्व में जारी कार्य विभाजन आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए नीचे दर्शित अधिकारियों का दायित्व आगामी आदेश पर्यंत निम्नानुसार कार्य विभाजन किया है।कलेक्टर श्री तोपनो द्वारा जारी आदेश के अनुसार अपर कलेक्टर व अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुविभागीय दण्डाधिकारी डभरा श्री बालेश्वर राम को जिला कार्यालय सक्ती में नवीन कार्य सौंपा गया है। इसके साथ ही डिप्टी कलेक्टर श्री विनय कश्यप को जिला कार्यालय सक्ती से अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी डभरा का दायित्व सौंपा गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील किया गया है।

प्रातिक्रिया दे

Back to top button