कलेक्टर तोपनो साहब के नेतृत्व में आगे बढ़ता जिला- देश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में सुमार है शक्ति जिले का दमउदहरा, दमऊधारा: प्रकृति, आस्था और इतिहास का अद्भुत संगम, प्रधानमंत्री आवास निर्माण में शक्ति जिले ने तोड़ा प्रदेश में रिकॉर्ड, सर्वाधिक तीव्र गति से बन रहे आवास, जिला उद्योग व्यापार केंद्र का कार्यशाला संपन्न, 30512 आवास बनाकर प्रदेश में तीसरे स्थान पर है शक्ति जिला




कलेक्टर तोपनो साहब के नेतृत्व में आगे बढ़ता जिला- देश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में सुमार है शक्ति जिले का दमउदहरा, दमऊधारा: प्रकृति, आस्था और इतिहास का अद्भुत संगम, प्रधानमंत्री आवास निर्माण में शक्ति जिले ने तोड़ा प्रदेश में रिकॉर्ड, सर्वाधिक तीव्र गति से बन रहे आवास, जिला उद्योग व्यापार केंद्र का कार्यशाला संपन्न
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में सक्ती-कोरबा मार्ग पर, सक्ती से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित दमउदहरा (दमऊधारा) न केवल प्राकृतिक सौंदर्य का अनुपम स्थल है, बल्कि यह धार्मिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान रखता है। यहाँ तक सड़क मार्ग से निजी वाहन या टैक्सी द्वारा आसानी से पहुँचा जा सकता है। निकटतम रेलवे स्टेशन सक्ति, जबकि निकटतम हवाई अड्डा रायपुर है,दमउदहरा का प्रमुख आकर्षण इसका सुंदर जलप्रपात है, जो ऊँची पहाड़ियों से झरझर गिरते हुए नीचे बहता है। बरसात के मौसम में यह झरना अपने पूरे सौंदर्य पर होता है। चारों ओर फैली हरियाली, झरने की गूंजती ध्वनि और शीतल वातावरण पर्यटकों को मोह लेता है। आसपास के घने जंगल, प्राकृतिक गुफाएँ और ऊँची पहाड़ियाँ इस स्थल को रोमांच और फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए स्वर्ग समान बना देती हैं।धार्मिक दृष्टि से दमउदहरा अत्यंत पूजनीय है। यहाँ राम-जानकी मंदिर, राधा-कृष्ण मंदिर, ऋषभदेव जैन तीर्थंकर का मंदिर, हनुमान मंदिर, भगवान शिव-पार्वती मंदिर और विष्णु-लक्ष्मी मंदिर जैसे कई पवित्र स्थल स्थित हैं। स्थानीय मान्यताओं के अनुसार, भगवान श्रीराम अपने वनवास काल में दमउदहरा (गूंजी क्षेत्र) पधारे थे। कहा जाता है कि उन्होंने यहाँ विश्राम और पूजा-अर्चना की थी,इतिहासकार लोचन प्रसाद पांडेय द्वारा खोजे गए ‘गूंजी शिलालेख’ का उल्लेख भी इस स्थल के महत्व को और बढ़ाता है। इस शिलालेख में उस समय की धार्मिक गतिविधियों, सामाजिक संरचना और स्थानीय शासन व्यवस्था का विवरण मिलता है, जो दमउदहरा क्षेत्र की प्राचीनता और समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा का प्रमाण है।हर वर्ष जनवरी महीने में यहाँ भव्य मेला आयोजित होता है, जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालु और पर्यटक शामिल होते हैं। विशेष रूप से सूर्य ग्रहण के अवसर पर यहाँ स्नान और पूजा-अर्चना का आयोजन किया जाता है। इस समय घाटी में साधु-संतों का संगम होता है। एक रोचक दृश्य यह भी देखा जाता है कि सूर्य ग्रहण समाप्त होते ही जंगली बंदर घाटी में उतर आते हैं, जो यहाँ की अनूठी प्राकृतिक घटना बन चुकी है।दमउदहरा पिकनिक और पारिवारिक भ्रमण के लिए भी लोकप्रिय है। लोग यहाँ झरने के पास बैठकर, हरियाली के बीच विश्राम और मनोरंजन का आनंद लेते हैं। मानसून के दौरान झरने में स्नान का अनुभव अविस्मरणीय होता है।प्रकृति, आस्था, इतिहास और रोमांच का यह संगम दमउदहरा को छत्तीसगढ़ का एक विशिष्ट पर्यटन स्थल बनाता है। यह न केवल श्रद्धालुओं और पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है, बल्कि स्थानीय संस्कृति, परंपरा और अर्थव्यवस्था के विकास में भी इसकी अहम भूमिका है। यहाँ की आध्यात्मिक शांति और प्राकृतिक सौंदर्य हर आगंतुक को एक गहरे, आत्मिक अनुभव से भर देता है।
सफलता की कहानी-ग्रामीणों के सपनों को पंख दे रही प्रधानमंत्री आवास योजना और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना,अब पक्के घर में सुकून से गुजर रहा है जीवन, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को जताया आभार
सक्ति-प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) लगातार लोगों के सपनों को साकार कर रही है। यह योजना न केवल आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए सुरक्षित छत उपलब्ध करा रही है, बल्कि उन्हें आत्मसम्मान और स्थायी आश्रय भी प्रदान कर रही है। इसी कड़ी में सक्ती जिले के ग्राम पतेरापाली कला निवासी श्री राजेंद्र कुमार यादव का सपना भी इस योजना से पूरा हुआ। वर्षों से जर्जर और मिट्टी की दीवारों वाले कच्चे घर में रह रहे राजेंद्र कुमार यादव का आज मजबूत और टिकाऊ पक्का घर तैयार हो चुका है। राजेंद्र ने कहा कि उनका पुराना मकान जर्जर हो चुका था और उसमें रहना मुश्किल हो गया था। जब उन्हें जानकारी मिली कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उन्हें भी लाभ मिल सकता है, तो उन्होंने आवेदन किया। पात्रता मिलने के बाद योजना का लाभ प्राप्त हुआ और उनका आवास बनकर तैयार हो गया। राजेंद्र ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस योजना ने उनके जीवन में बड़ा बदलाव लाया है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में ग्रामीणों के आवास निर्माण को प्राथमिकता दी जा रही है, जिसका सीधा लाभ गांव-गांव तक पहुंच रहा है। श्री राजेंद्र कुमार यादव को सिर्फ प्रधानमंत्री आवास योजना ही नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का भी लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक किस्त उनके खाते में समय से आती है, जिसे वे खाद-बीज व कृषि कार्य में उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने इन योजनाओं के लिए शासन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ये योजनाएं गरीब और किसानों के जीवन को नई दिशा दे रही हैं और हर उस परिवार को आशा दे रही हैं, जो वर्षों से पक्के घर और स्थायी सहारे का इंतजार कर रहे थे
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा बाजार विकास विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
सक्ति- सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई), महिला उद्यमियों, स्व-सहायता समूहों (एसएचजी) और पारंपरिक कागीगरों को डिजिटल माध्यम से बाजार से जोड़ने के उद्देश्य से उद्योग संचालनालय और सीएसआईडीसी रायपुर की पहल से कार्यालय महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सक्ती द्वारा विगत दिवस होटल गिरीराज रैन बसेरा, सक्ती में ‘‘ई-मार्केटप्लेस एवं डिजिटल मार्केटिंग द्वारा एमएसएमई के लिए बाजार विकास’’ विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव 2025 के तहत् भारत सरकार की आरएएमपी योजना के अंतर्गत किया गया।
कार्यशाला का शुभारंभ जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सक्ती के महाप्रबंधक श्री शोभेन्द्र नायक के द्वारा कार्यशाला के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि स्थानीय उत्पादों को डिजिटल मंचों से जोड़कर राष्ट्रीय और वैश्विक पहचान दिलाई जा सकती हैं,इस अवसर पर श्री मनीष अरोरा, राज्य परियोजना कार्यान्वयन इकाई (एसपीआईयू) आरएएमपी योजनासीएसआईडीसी रायपुर ने राज्य में चल रही आरएएमपी योजना की गतिविधियों जैसे उद्यमिता जागरूकता, निर्यात प्रशिक्षण, डिजिटल विपणन और वित्तीय पहॅुच पर विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यशाला में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म विक्रेता पंजीकरण, उत्पाद सूचीकरण, प्रचार-प्रसार और डिलीवरी व्यवस्था आदि की जानकारी दी गई,डिजिटल मार्केटिंग सत्र में श्री मीमो प्रसार, निदेषक, इन्टेलीग्रेटर टेक्नोलॉजिस प्राइवेट लिमिटेड रायपुर ने गूगल में ऐड-ऑन बिज़नेस करके अपने उत्पाद को सूचीबद्ध करने की जानकारी प्रदान करते हुए, इंडिया मार्ट ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर विक्रेता पंजीकरण के साथ-साथ सोशल मीडिया और मोबाईल ऐप्स के माध्यम से कम लागत में उत्पादों की ब्रांडिंग व बिक्री बढ़ाने के सरल उपाय बताए। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण तस्वीरें, आर्कषक विवरण और ग्राहकों से नियमित संवाद स्थानीय उत्पादों को वैश्विक ब्रांड बनाने में सहायक है।कार्यक्रम में श्री रामकृृष्ण यादव, सहायक प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सक्ती, श्री संतोष शुक्ला, जिला रिसोर्स पर्सन सहित कुल विभिन्न प्रतिभागी उपस्थित रहे, जिनमें महिला उद्यमी, स्व-सहायता समूह के सदस्य, पारंपरिक कारीगर और स्थानीय उद्योग प्रतिनिधि और संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
सक्ती जिले ने आवास निर्माण में बनाया नया रिकॉर्ड,वर्ष 2024-25 में 30512 आवास पूर्ण कर प्रदेश में तीसरे स्थान पर पहुंचा नवगठित जिला सक्ती,ग्रामीणों का पक्का घर का सपना हो रहा पूरा
सक्ति-कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो और जिला पंचायत सीईओ श्री वासु जैन के दिशा निर्देशन में जिले ने आवास निर्माण के क्षेत्र में नया रिकॉर्ड कायम किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत नवगठित सक्ती जिला निरंतर उपलब्धियों की ओर आगे बढ़ रहा है। नवगठित सक्ती जिले की इस विशेष उपलब्धि पर कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य केवल मकान बनाना नहीं, बल्कि हर ग्रामीण परिवार को सम्मानजनक जीवन देना है। सक्ती जिला इस दिशा में निरंतर प्रगति कर रहा है। इसी क्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती द्रौपदी किर्तन चन्द्रा ने कहा कि हमारी प्राथमिकता पात्र परिवारों तक शासन की योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि टीमवर्क और ग्रामीणों के सहयोग से यह संभव हो पाया है।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सक्ती से प्राप्त जानकारी अनुसार वर्ष 2016 से 2023 तक 44,319 आवासों का निर्माण पूरा किया गया है, जो 95 प्रतिशत् की उपलब्धि है। इनमें जिला गठन उपरांत 10,182 आवास शामिल हैं। इसी तरह वर्ष 2024-25 की कार्ययोजना अंतर्गत जिले में अब तक 30,512 आवास पूर्ण कर सक्ती राज्य का तीसरा ऐसा जिला बना है, जिसनें 30 हजार से अधिक आवास निर्माण कार्य पुरे किए है। इस प्रकार 2016 से अब तक 74831 आवास निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है। सक्ती जिला द्वारा नवगठित जिला होने के बाद भी यह उपलब्धि हासिल करना ग्रामीण विकास और जीवन स्तर सुधार की दिशा में प्रदेश स्तर पर मील का पत्थर है।



